चीनी निर्माता कंपनी OnePlus ने ट्विटर पर एक शॉर्ट वीडियो क्लिप साझा किया है। इस शॉर्ट क्लिप में वनप्लस ने अपने नए डिवाइस की जानकारी दी है, जिसे 3 मार्च को पेश किया जाएगा।
OnePlus UK ने इस ट्वीट के साथ जानकारी देते हुए बताया है कि यह न ही स्मार्टफोन है और न ही कमर्शियल प्रोडक्ट। कंपनी शायद एक नए कॉन्सेप्ट प्रोजेक्ट को दुनिया के सामने रखने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने
ट्वीट करते हुए लिखा, "हम एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं (न ही फोन/न कमर्शियल प्रोडक्ट) और हमें इसके बारे में आपके विचार जानकर खुशी होगी। यदि आप प्रतिक्रिया देने में रुचि रखते हैं, तो इस ट्वीट का जवाब दें, और हम आपको कुछ तस्वीरों की एक छोटी संख्या डीएम करेंगे।"
कंपनी ने हाल ही में अपने कॉन्सेप्ट वन स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। इसको लेकर कंपनी ने यह भी कहा था कि यह सेल के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा उम्मीद है कि OnePlus आने वाले महीनों में
OnePlus 8 और
OnePlus 8 Pro को भी लॉन्च कर सकती है।
सभी अफवाहों और अनुमानों को ध्यान में रखा जाए तो वनप्लस 8 सीरीज के हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 10 के साथ आएंगे।
हाल ही में वनप्लस 8 प्रो के एक प्रोटोटाइप की झलक मिली थी। यह फोन डुअल पंच-होल डिस्प्ले और वनप्लस 7 प्रो की तरह कर्व्ड डिस्प्ले से लैस था। डिवाइस के पिछले हिस्से पर क्वाड कैमरा सेटअप था। यहां तीन लेंस और एलईडी फ्लैश वर्टिकल पोजीशन में थे। उनके बगल में एक और सेंसर था।