Nokia X7, Vivo V11 Pro, Xiaomi Poco F1 और Oppo F9 Pro में कौन बेहतर?

HMD Global ने मंगलवार को चीनी मार्केट में नोकिया ब्रांड का नए स्मार्टफोन Nokia X7 को लॉन्च कर दिया है। नोकिया ब्रांड के इस हैंडसेट की सीधी भिड़ंत मार्केट में मौजूद Xiaomi Poco F1, Oppo F9 Pro और Vivo V11 Pro से होगी।

Nokia X7, Vivo V11 Pro, Xiaomi Poco F1 और Oppo F9 Pro में कौन बेहतर?
ख़ास बातें
  • 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है नोकिया एक्स7 में
  • एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 ओएस है Vivo V11 Pro में
  • ओप्पो एफ9 प्रो की कीमत 23,990 रुपये होगी
विज्ञापन
HMD Global ने मंगलवार को चीनी मार्केट में नोकिया ब्रांड का नए स्मार्टफोन Nokia X7 को लॉन्च कर दिया है। नोकिया एक्स7 को ग्लोबल मार्केट में Nokia 7.1 Plus के नाम से उतारने की उम्मीद है। अब बात Nokia X7 के प्रमुख फीचर्स की। नोकिया ब्रांड का यह स्मार्टफोन डिस्प्ले नॉच, दो रियर कैमरे और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। एचएमडी ग्लोबल ने दावा किया है कि Nokia X7 को जल्द एंड्रॉयड पाई अपडेट मिल जाएगा। नोकिया एक्स7 की शुरुआती कीमत 1,699 चीनी युआन (लगभग 18,000 रुपये) है, वहीं इसके प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (लगभग 26,500 रुपये) है। इस दाम में नोकिया ब्रांड के इस हैंडसेट की सीधी भिड़ंत मार्केट में मौजूद Xiaomi Poco F1, Oppo F9 Pro और Vivo V11 Pro से होगी।
 

Nokia X7 बनाम Xiaomi Poco F1 बनाम Oppo F9 Pro बनाम Vivo V11 Pro की कीमत

चीनी मार्केट में Nokia X7 की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) से शुरू होगी। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को बेचा जाएगा। इस फोन का 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,999 चीनी युआन (करीब 21,200 रुपये) में उपलब्ध होगा। नोकिया एक्स7 का सबसे प्रीमियम वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और इसकी कीमत है 2,499 चीनी युआन (करीब 26,500 रुपये)। इस फोन को डार्क ब्लू, नाइट रेड, नाइट ब्लैक और मैजिक नाइट सिल्वर रंग में उपलब्ध कराया गया है।

भारत में Vivo V11 Pro के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 25,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन को डेज़लिंग गोल्ड और स्टारी नाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। जानकारी दी गई है कि फोन की बिक्री ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्लेटफॉर्म में होगी।

मार्केट में Xiaomi Poco F1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में बेचा जाएगा। दूसरी तरफ, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत 23,999 रुपये होगी। फोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बैक है। यह रोसो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त Poco F1 का एक आर्मर्ड एडिशन भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट, Mi.com और ऑफलाइन भी बेचा जाता है।

Oppo F9 Pro की कीमत 23,990 रुपये है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। यह स्टारी पर्पल, सनराइज़ रेड और ट्वाइलाइट ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। Oppo F9 Pro फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया और पेटीएम मॉल के अलावा चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। Reliance Jio की ओर से 3.2 टीबी तक मुफ्त डेटा दिया जाएगा। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
 

Nokia X7 vs Xiaomi Poco F1 vs Oppo F9 Pro vs Vivo V11 Pro के स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम, डुअल वीओएलटीई Nokia X7 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इस पर कस्टम स्किन का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 6.18 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन 86.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन के तीन वेरिएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज। तीनों ही वेरिएंट 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। फोन की बॉडी 6000 सीरीज़ एल्यूमीनियम से बनी है।

डुअल सिम Vivo V11 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। नए फोन में एड्रेनो 512 जीपीयू है और 6 जीबी रैम दिए गए हैं। Vivo V11 Pro में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। यही सेटअप Vivo X21 और Vivo Nex S में देखने को मिला है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेंसर है वो भी एआई आधारित फीचर के साथ। वीवो वी11 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्मार्टफोन की बैटरी 3400 एमएएच की है। हालांकि, इस फोन में आपको यूएसबी टाइप-सी की जगह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं। डाइमेंशन 157.9x75x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 156 ग्राम।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Nokia X7 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, एफ/1.8 अपर्चर और ओआईएस से लैस है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। बैटरी 3,500 एमएएच की है और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए Nokia X7 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक फीचर दिए गए हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी है। फोन का डाइमेंशन 154.8x75.76x7.97 मिलीमीटर है और वज़न 178 ग्राम।

डुअल-सिम Xiaomi Poco F1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.6 पर चलेगा। MIUI 10 अपडेट जल्द ही दिए जाने का वादा है। कंपनी ने एंड्रॉयड पी अपडेट देने का भी भरोसा दिया है। Xiaomi ने जानकारी दी है कि वह Poco F1 के लिए मीयूआई का कस्टमाइज़्ड वर्ज़न इस्तेमाल में ला रही है। इंटरफेस में थोड़े बदलाव किए गए हैं। पोको लॉन्चर स्टॉक एंड्रॉयड यूआई जैसा लगता है। थर्ड पार्टी ऐप आइकन के लिए भी सपोर्ट है। Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi Poco F1 के पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है। इसी सेंसर का इस्तेमाल शाओमी के Mi 8 और Mi Mix 2s जैसे फ्लैगशिप फोन में हुआ है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का सैमसंग का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है। फोन में इंफ्रारेड लाइट है जो फेस अनलॉक फीचर में काम आता है। Xiaomi ने बताया कि एआई कैमरे को भारत के लिए ट्यून किया गया है और इसमें सीन रिकग्निशन फीचर भी है। कंपनी ने डायरेक एचडी साउंड सपोर्ट होने की बात की है।

Poco F1 की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से यूज़र स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। गौर करने वाली बात है कि फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 को सपोर्ट करती है।

डुअल सिम वाले Oppo F9 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (2340x1080 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है।

फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.4 है। और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo F9 में 3500 एमएएच की बैटरी होगी वूक फ्लैश चार्जिंग के साथ। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 169 ग्राम है।

नोकिया एक्स7 बनाम वीवो वी11 प्रो बनाम ओप्पो एफ9 प्रो बनाम Poco पोको एफ1

  नोकिया एक्स7 वीवो वी11 प्रो ओप्पो एफ9 प्रो Poco पोको एफ1
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग-
डिज़ाइन रेटिंग-
डिस्प्ले रेटिंग-
सॉफ्टवेयर रेटिंग-
परफॉर्मेंस रेटिंग-
बैटरी लाइफ रेटिंग-
कैमरा रेटिंग-
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग-
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.186.416.306.18
आस्पेक्ट रेशियो18.7:919.5:919.5:918.7:9
रिज़ॉल्यूशन-1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल1080x2246 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइप-गोरिल्ला ग्लास-गोरिल्ला ग्लास
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-401--
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660मीडियाटेक हीलियो पी60 (एमटी6771)क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845
रैम4 जीबी6 जीबी6 जीबी6 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)400256256256
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट-हांहांनहीं
कैमरा
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.4-micron) + 13-मेगापिक्सल12-मेगापिक्सल (f/1.8) + 5-मेगापिक्सल (f/2.4)16-मेगापिक्सल (f/1.8) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)12-मेगापिक्सल (f/1.9, 1.4-micron) + 5-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)
रियर ऑटोफोकसहांहांहां-
रियर फ्लैशहांएलईडीहांहां
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल (f/2.0)25-मेगापिक्सल (f/2.0)25-मेगापिक्सल (f/2.0)20-मेगापिक्सल
फ्रंट ऑटोफोकस-नहीं--
फ्रंट फ्लैश-नहीं--
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन-FunTouch OS 4.5Color OS 5.2MIUI for Poco
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 बी/जी/एन/एसी802.11 बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी-
ब्लूटूथहांहांहांहां
यूएसबी टाइप सीहांनहीं-हां
सिम की संख्या2222
एनएफसी-नहींनहीं-
इंफ्रारेड डायरेक्ट-नहींनहींहां
यूएसबी ओटीजी-हांहां-
माइक्रो यूएसबी-हांहां-
Wi-Fi Direct-हां--
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी-हां--
लाइटनिंग--नहीं-
सिम 1
4जी/ एलटीईहांहांहांहां
सिम टाइप-नैनो सिमनैनो सिममाइक्रो सिम
सिम 2
4जी/ एलटीईहांहांहांहां
सिम टाइप-नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
सेंसर
फेस अनलॉकहांहांहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहां-
एक्सेलेरोमीटरहांहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहांहां
जायरोस्कोपहांहां--
प्रॉक्सिमिटी सेंसर-हांहांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI की बढ़ रही लोकप्रियता, दिसंबर में ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड
  2. Ather 4 जनवरी को भारत में लॉन्च कर रही है 2025 Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगा खास?
  3. ISRO लॉन्च करेगा अमेरिकी सैटेलाइट, स्पेस से फोन कॉल बन सकती है हकीकत
  4. Moto G05 भारत में 5200mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ 7 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. TCL ने लॉन्च किए 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज वाले QD-MiniLED TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. Samsung की स्मार्टफोन्स के लिए 500 मेगापिक्सल का कैमरा लाने की तैयारी
  7. Redmi Note 14 4G MediaTek Helio G99 Ultra चिपसेट, 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! सामने आया परफॉर्मेंस स्कोर
  8. Hyundai ने पेश की क्रेटा इलेक्ट्रिक, 473 किलोमीटर तक की रेंज
  9. Redmi A5 भारत में जल्द होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन लिस्टिंग लीक, POCO भी इसी फोन को करेगी रीबैज!
  10. सिर्फ 39,750 रुपये में मिल रहा iPhone 16 Plus!, जानें कैसे मिलेगा इस डील का लाभ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »