Moto G36 जल्द ही चीन में लॉन्च होने जा रहा है। TENAA सर्टिफिकेशन से पता चला है कि इस बजट स्मार्टफोन में बड़ा बैटरी पैक, 50MP डुअल कैमरा और पर्पल वीगन लेदर डिजाइन मिलेगा।
Moto G36 स्मार्टफोन Moto G35 (ऊपर फोटो में) का सक्सेसर होगा
Motorola का अगला बजट स्मार्टफोन, Moto G36, जल्द ही चीन में लॉन्च होने जा रहा है। यह फोन Moto G35 का सक्सेसर होगा और हाल ही में चीन की TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में फोन की कई अहम डिटेल्स सामने आई हैं, जिनसे साफ है कि कंपनी एंट्री-लेवल सेगमेंट में बड़ा बैटरी पैक और अपग्रेडेड कैमरा सेटअप पेश करने जा रही है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो को लगातार बढ़ा रही है। Motorola ने हाल ही में Edge 60 Neo को लॉन्च किया था और हालिया लीक्स में G06 के डेवलपमेंट की ओर इशारा भी मिला था।
TENAA डेटाबेस (via Gizmochina) के मुताबिक, Moto G36 का मॉडल नंबर XT2533-4 है। इसमें 6.72-इंच का TFT डिस्प्ले मिलेगा, जो FHD+ रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने प्रोसेसर के बारे में अभी जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन लिस्टिंग के अनुसार यह 2.4GHz क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर 5G चिपसेट पर चलेगा।
फोन कई स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आ सकता है। इसमें 4GB, 8GB, 12GB और 16GB RAM ऑप्शन लिस्ट हुए हैं, हालांकि 8GB से ऊपर के वेरिएंट्स का मार्केट में आना मुश्किल माना जा रहा है। स्टोरेज के लिए 64GB, 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट्स सर्टिफाई हुए हैं। बैटरी की बात करें तो इसमें 6,792mAh का बड़ा बैटरी पैक होगा, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
कैमरा सेटअप में पीछे की तरफ डुअल लेंस मिल सकते हैं। इनमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर होने की उम्मीद है। फ्रंट में 20MP का कैमरा मिल सकता है। सिक्योरिटी के लिए Moto G36 में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस रिकग्निशन दोनों फीचर्स मौजूद रहेंगे।
डिजाइन की बात करें तो TENAA लिस्टिंग ने इसका पहला लुक भी सामने ला दिया है। फोन मैट पर्पल फिनिश के साथ दिखाया गया है और रियर पैनल पर वीगन लेदर का इस्तेमाल किया गया है, जैसा Motorola अपने कई मॉडलों में करता आया है। इसकी मोटाई 8.7mm और वजन 210 ग्राम बताया जा रहा है।
फिलहाल मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पर Moto G36 के बारे में जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन TENAA लिस्टिंग से साफ इशारा मिलता है कि फोन अपने लॉन्च की दहलीज पर है।
हाल ही में Moto G06 के स्पेसिफिकेशन्स को भी लीक किया गया था, जिसमें दावा किया गया है कि स्मार्टफोन में 6.88 इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा और पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिल सकता है, जिसमें ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Hello UI पर चल सकता है।
Moto G36 जल्द ही चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है।
इसमें 6.72-इंच का FHD+ TFT डिस्प्ले होगा।
TENAA के अनुसार यह 2.4GHz ऑक्टा-कोर 5G चिपसेट पर चलेगा।
Moto G36 में 6,792mAh की बैटरी दी जाएगी।
पीछे 50MP + 8MP का डुअल कैमरा और सामने 20MP का कैमरा होगा।
Moto G36 पर्पल मैट फिनिश और वेगन लेदर बैक पैनल के साथ आएगा।
फोन में 4GB से 16GB तक RAM और 64GB से 512GB तक स्टोरेज वेरिएंट सर्टिफाई हुए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।