सर्च

iQOO Z10 India Launch: 11 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है 7300mAh बैटरी वाला नया iQOO फोन, कंपनी ने दिखाया डिजाइन

हाल ही में iQOO ने कंफर्म किया था कि iQOO Z10 की मोटाई 7.89mm होगी और यह 7,300mAh बैटरी से लैस होगा। इस क्षमता के साथ यह भारत में सबसे पतला स्मार्टफोन बताया गया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • अपकमिंग स्मार्टफोन स्टैलर ब्लैक और ग्लेशियर सिल्वर कलर में लॉन्च होगा
  • स्मार्टफोन में पीछे की ओर बड़ा सर्कुलर कैमरा आईलैंड होगा
  • इसमें चार रिंग में एक LED फ्लैश यूनिट और दो कैमरा सेंसर शामिल होंगे
iQOO Z10 India Launch: 11 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है 7300mAh बैटरी वाला नया iQOO फोन, कंपनी ने दिखाया डिजाइन

Photo Credit: iQOO

iQOO Z10 को भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च किया जा रहा है। हालिया समय में कई बार इसके डिजाइन को लीक किया गया, लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपकमिंग iQOO Z-सीरीज हैंडसेट के डिजाइन और कलर ऑप्शन को टीज किया है। इसे दो कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह स्मार्टफोन चीन में 31 मार्च को लॉन्च होने वाले Vivo Y300 Pro+ का रीबैज होगा। अब, iQOO का लेटेस्ट टीजर इन अटकलों को कहीं न कहीं सही साबित करता है। अपकमिंग Z10, Vivo Y300 Pro+ के समान दिखाई देता है।

iQOO ने Z10 को टीज किया है। यह पुष्टि की गई है कि अपकमिंग स्मार्टफोन स्टैलर ब्लैक और ग्लेशियर सिल्वर कलर में लॉन्च होगा। स्मार्टफोन में पीछे की ओर बड़ा सर्कुलर कैमरा आईलैंड होगा, जिसमें चार रिंग में एक LED फ्लैश यूनिट और दो कैमरा सेंसर शामिल होंगे।
 
Latest and Breaking News on NDTV

हाल ही में iQOO ने कंफर्म किया था कि iQOO Z10 की मोटाई 7.89mm होगी और यह 7,300mAh बैटरी से लैस होगा। इस क्षमता के साथ यह भारत में सबसे पतला स्मार्टफोन बताया गया है।

iQOO Z10 की बिक्री Amazon पर शुरू होने की पुष्टि हो गई है, जिसने एक नए iQOO फोन के आगमन को लेकर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई है। लिस्टिंग में फोन को होल पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ दिखाया गया है।

इसके सक्सेसर, iQOO Z9 5G को भारत में मार्च 2024 में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के साथ 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस फोन के स्पेसिफिकेशन में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7200 5G SoC और 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा शामिल है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
 
आगे पढ़ें
Please wait...

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »