सर्च

iQOO Z10 Turbo आया गीकबेंच पर नजर!, 12GB RAM, Dimensity 8400 के साथ देगा दस्तक

iQOO कथित तौर पर iQOO Z10 Turbo पर काम कर रहा है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • iQOO Z10 Turbo Pro गीकबेंच के डेटाबेस में लिस्ट किया गया था।
  • V2452A मॉडल नंबर वाला iQOO Z10 Turb भी गीकबेंच के डेटाबेस में नजर आया है।
  • iQOO Z10 Turbo Pro में आगामी स्नैपड्रैगन 8s एलीट चिपसेट मिल सकता है।
iQOO Z10 Turbo आया गीकबेंच पर नजर!, 12GB RAM, Dimensity 8400 के साथ देगा दस्तक

iQOO Z9 Turbo में 6400mAh की बैटरी है।

Photo Credit: iQOO

iQOO कथित तौर पर iQOO Z10 Turbo पर काम कर रहा है। फरवरी में Realme डाइमेंसिटी 8400 प्रोसेसर से लैस Realme Neo 7 SE पेश करेगा। अब हाल ही में पता चला है कि iQOO भी उसी चिपसेट पर बेस्ड एक नया फोन तैयार कर रहा है जो कि कथित तौर पर iQOO Z10 Turbo हो सकता है। यहां हम आपको चीनी बाजार में लॉन्च हो चुके iQOO Z10 Turbo को टक्कर देने वाले आगामी स्मार्टफोन iQOO Z10 Turbo के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


iQOO Z10 Turbo आया गीकबेंच पर नजर


हाल ही में V2453A मॉडल नंबर वाला कथित iQOO Z10 Turbo Pro गीकबेंच के डेटाबेस में लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग से पता चला था कि फोन आगामी स्नैपड्रैगन 8एस एलीट चिपसेट से लैस होगा। अब समान V2452A मॉडल नंबर वाला एक नया फोन भी गीकबेंच के डेटाबेस में नजर आया है। लिस्टिंग में सीपीयू और जीपीयू डिटेल्स से पता चला है कि फोन Mediatek Dimensity 8400 पर बेस्ड होगा। यहां आगे पता चला है कि iQOO Z10 Turbo में 12GB RAM दी जाएगी। और यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

पूरी संभावना है कि यह फोन iQOO Z10 Turbo हो सकता है। डाइमेंसिटी 8400 चिप को शामिल करने से सुझाव मिलता है कि यह Redmi Turbo 4 और Realme Neo 7 SE को टक्कर देगा। अनुमान है कि Z10 Turbo अन्य मॉडल जैसे iQOO Z10x, Z10 और Z10 Turbo Pro के साथ दस्तक दे सकता है।

iQOO Z10 Turbo Pro में आगामी स्नैपड्रैगन 8s एलीट चिपसेट मिलने की उम्मीद है जो कि ऐसे चिपसेट वाला पहला फोन होगा। इसी प्रकार Redmi Turbo 4 के भी इसी प्रोसेसर के साथ लगभग उसी समय आने की उम्मीद है। दोनों आगामी स्मार्टफोन मार्केट में एक-दूसरे को टक्कर देने की उम्मीद कर रहे हैं। Redmi Turbo 4 में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। दूसरी ओर Z10 Turbo Pro में 80W या 90W रैपिड चार्जिंग के साथ 7,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
 
आगे पढ़ें
Please wait...

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »