Flipkart Big Billion Days सेल का आखिरी दिन आज, इन डील्स का तुरंत उठाएं फायदा

सबसे अच्छी बात यह है कि इन सभी प्रोडक्ट्स के साथ कुछ एक्स्ट्रा ऑफर्स और डील्स भी मिल रहे हैं, जिनके बाद आपको ये प्रोडक्ट्स और भी आकर्षक कीमत पर मिलेंग।

Flipkart Big Billion Days सेल का आखिरी दिन आज, इन डील्स का तुरंत उठाएं फायदा

Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर छूट मिल रही है

ख़ास बातें
  • Big Billion Days सेल के दौरान कई स्मार्टफोन पर मिल रही है बंपर छूट
  • लैपटॉप, टीवी, स्मार्टवॉच समेत कई प्रोडक्ट्स को सस्ता खरीदने का आखिरी मौका
  • सेल के दौरान LG के डुअल स्क्रीन मोबइल पर मिल रही है जबरदस्त छूट
विज्ञापन
Flipkart अपनी Big Billion Days सेल में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी छूट दे रही है और आज इस सेल का आखिरी दिन है। फ्लिपकार्ट सेल 16 अक्टूबर से सभी ग्राहकों के लिए खुली थी। सेल के दौरान ई-कॉमर्स ने लाखों मोबाइल फोन बेचे हैं और साथ ही लैपटॉप, टीवी, होम अप्लायंस, ऑडियो प्रोडक्ट्स समेत कई अन्य कैटेगरी पर बेहतरीन डील्स और ऑफर्स की पेशकश की। स्मार्टफोन खरीदारों के लिए इस बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान एंट्री लेवल स्मार्टफोन से लेकर फ्लैगशिप स्मार्टफोन तक में सैंकड़ो ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यदि आप स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक हैं, तो Flipkart सेल के दौरान आप Samsung Galaxy S20 Plus, Galaxy Note 10 Plus जैसे सैमसंग स्मार्टफोन को स्मार्ट अपग्रेड ऑफर के तहत मात्र 70 प्रतिशत भुगतान के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा iPhone XR, iPhone 11 Pro और iPhone SE (2020) पर भी भारी छूट दी जा रही है। Poco M2, Realme C11 और Poco M2 Pro, Motorola One Fusion+, Poco X2 और Realme X3 SuperZoom जैसे किफायती और मिड-रेंज फोन भी इस सेल के दौरान सस्ते मिल रहे हैं। इतना ही नहीं, Apple AirPods Pro, Mi TV Stick, Google Nest Mini, Apple Watch Series 3, Samsung T5 500GB external SSD जैसे प्रोडक्ट्स भी कम दाम में खरीदे जा सकते हैं। Realme Smart TV और Asus VivoBook 14 लैपटॉप को भी Flipkart Big Billion Days के दौरान सस्ता खरीदा जा सकता है। 

सबसे अच्छी बात यह है कि इन सभी प्रोडक्ट्स के साथ कुछ एक्स्ट्रा ऑफर्स और डील्स भी मिल रहे हैं, जिनके बाद आपको ये प्रोडक्ट्स और भी आकर्षक कीमत पर मिलेंग। Big Billion Days सेल के दौरान डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को 10 प्रतिशत की तत्काल छूट दिलाने के लिए Flipkart ने भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ साझेदारी की है। Paytm यूज़र्स को फ्लिपकार्ट सेल के दौरान कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर अच्छी अतिरिक्त छूट भी ली जा सकती है। बिना ब्याज़ की किश्तों (नो-कॉस्ट ईएमआई) के विकल्प भी होंगे।

आज Flipkart Big Billion Days सेल का आखिरी दिन है। ऐसे में आपको इन बेस्ट डील्स और ऑफर्स पर एक बार फिर से नज़र डालनी चाहिए।
 

Flipkart Big Billion Days 2020 sale - Best smartphone deals, offers

 

Realme C11

Realme C11 फ्लिपकार्ट पर अभी 6,499 रुपये (एमआपी 8,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। बजट स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। रियलमी सी11 MediaTek Helio G35 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस आता है।
 

Realme X3 SuperZoom

Realme का एक्स3 सुपरज़ूम अब 24,999 रुपये (एमआरपी 29,999 रुपये) में उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर में 16,400 रुपये तक की अतिरिक्त छूट है। Realme X3 SuperZoom 64-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 32-मेगापिक्सल के डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट और 8 जीबी रैम से लैस है।
 

Redmi Note 8

Redmi Note 8 पर फिलहाल 1,500 रुपये की छूट मिल रही है। फोन 11,499 रुपये में बेचा जा रहा है और इसकी एमआरपी 12,999 रुपये है। किफायती स्मार्टफोन 6.3 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 4,000mAh की बैटरी और 512 जीबी तक सपोर्ट वाला मेमोरी कार्ड स्लॉट शामिल है।
 

Xiaomi Mi 10 (8GB, 256GB)

Xiaomi का Mi 10 (8 जीबी, 256 जीबी) बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये (एमआरपी 59,999 रुपये) में मिल रहा है। यह वेरिएंट आम तौर पर लगभग 54,999 रुपये में बेचा जाता है। फ्लिपकार्ट 19,400 रुपये का अधिकमत एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है।
 

Poco M2 Pro

पोको एम2 प्रो 12,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में बेचा जा रहा है, लगभग 2,000 कम। एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे आप 14,050 रुपये (अधिकतम) की अतिरिक्त छूट ले सकते हैं।
 

Poco M2

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Poco M2 का बेस वेरिएंट 10,499 रुपये (एमआरपी 12,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। फोन की खासियत 5,000mAh बैटरी, MediaTek Helio G80 चिपसेट और 13 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप है।
 

Poco X2

Poco X2 में 1,000 रुपये की कटौती हुई है। Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान इसकी 16,499 रुपये से शुरू हो रही है। पोको एक्स2 के तीन वेरिएंट है, जिनमें 6 जीबी रैम / 8 जीबी रैम और 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है।
 

Moto G9

Moto G9 Flipkart की  Big Billion Days Sale के दौरान 9,999 रुपये (एमआरपी 14,999 रुपये) पर बेचा जा रहा है। फोन एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी और 48-मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। मोटो जी9 स्नैपड्रैगन 662 पर काम करता है और 4 जीबी रैम से लैस है। यदि आप स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव वाले स्मार्टफोन को देख रहे हैं, तो मोटो जी9 इस कीमत पर एक बहुत ही अच्छा विकल्प लगता है।
 

Motorola One Fusion+

Motorola One Fusion+ को सेल के दौरान 1,500 रुपये सस्ता बेचा जा रहा है। सेल के दौरान इसके एकमात्र 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। आमतौर पर स्मार्टफोन को 17,499 रुपये में बेचा जाता है। फोन स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव देता है और पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप से लैस आता है।
 

iPhone SE (2020)

फ्लिपकार्ट iPhone SE (2020) को 25,999 रुपये (एमआरपी 42,500 रुपये) में बेच रहा है। अन्य आईफोन मॉडल की तरह, फ्लिपकार्ट आईफोन एसई (2020) के साथ 16,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। आईफोन एसई (2020) ऐप्पल के ए13 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है और इसमें 4.7-इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले है।
 

iPhone XR

Apple का iPhone XR 37,999 रुपये (एमआरपी 52,500 रुपये) में बेचा जा रहा है। भारत में लॉन्च होने के बाद से यह आईफोन एक्सआर की सबसे कम कीमत है। आईफोन एक्सआर एक्सचेंज ऑफर के साथ भी उपलब्ध है, जिसके तहत ग्राहक अधिकतम 16,400 रुपये की छूट प्राप्त कर सकता है।
 

iPhone 11 Pro

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल में iPhone 11 Pro फिलहाल 79,999 रुपये (एमआरपी 1,06,600 रुपये) में बेचा जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 16,400 रुपये की छूट मिल रही है। एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्डधारकों को अतिरिक्त 10 प्रतिशत छूट मिलेगी।
 

Samsung Galaxy F41

Samsung Galaxy F41 इस सेल में पहली बार उपलब्ध हुआ है। अच्छी बात यह है कि इस सेल के दौरान यह फोन रियायती कीमत पर मिल रहा है। सेल में Samsung Galaxy F41 के 6 जीबी + 64 जीबी मॉडल की कीमत 15,499 रुपये और 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत 16,499 रुपये होगी। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के 21 अक्टूबर को खत्म होने के बाद यह कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 17,999 रुपये हो जाएगी।
 

Samsung Galaxy Note 10 Plus

सैमसंग का Galaxy Note 10 Plus अब 54,999 रुपये (एमआरपी 85,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। गैलेक्सी नोट 10 प्लस में भी 16,400 रुपये का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। अपने 'स्मार्ट अपग्रेड' कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, Flipkart 16,500 रुपये (499 रुपये का कार्यक्रम शुल्क) की छूट भी दे रहा है। इसके तहत आप गैलेक्सी नोट 10 प्लस को कम से कम 38,998 रुपये कीमत के साथ खरीद सकते हैं और एक साल बाद फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं या बची हुई 30 प्रतिशत राशि का भुगतान कर सकते हैं।
 

Samsung Galaxy S20 Plus

Samsung का Galaxy S20 Plus फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ 2020 सेल के दौरान 49,999 रुपये (एमआरपी 83,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। यह सैमसंग के वर्तमान जनरेशन के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर मिलने वाली अभी तक की सबसे बेहतरीन छूट है। आप फ्लिपकार्ट के 'स्मार्ट अपग्रेड' प्रोग्राम के साथ इसे कम से कम 35,198 रुपये में खरीद सकते हैं। एक साल बाद इसे एक्सचेंज कर सकते हैं या बची हुई राशि का भुगतान कर सकते हैं।
 

LG G8X

Flipkart Big Billion Days Sale में LG G8X पर बंपर छूट मिल रही है। सेल शुरू होने के पहले 12 घंटे में ही दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने ऐलान किया था कि फ्लिपकार्ट सेल के शुरुआती 12 घंटे में एलजी जी8एक्स के जरिए कंपनी ने 350 करोड़ रुपये की कमाई की। फोन के डुअल स्क्रीन मोबाइल फोन मात्र को 19,990 रुपये (एमआरपी 70,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। हालांकि भारी मांग के चलते यह फोन ज्यादातर स्टॉक से बाहर ही नज़र आ रहा है। आज आखिरी दिन में यदि आपको यह स्टॉक में दिखाई देता है, तो आप किसमत वाले हैं। इस कीमत में यह सबसे सस्ता डुअल-स्क्रीन स्मार्टफोन है।
 

Google Pixel 4a

गूगल पिक्सल 4ए भी सेल में पहली बार उपलब्ध हुआ है। यूं तो Pixel 4a की कीमत 31,999 रुपये है, लेकिन इस सेल के दौरान इसे 2,000 रुपये की छूट के साथ 29,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यह दाम फोन के एक मात्र 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। सेल के बाद फोन वापस अपनी असल कीमत पर आ जाएगा।
 

Flipkart Big Billion Days 2020 sale - Laptops, TV, and other offers

 

Apple Watch Series 3

ऐप्पल वॉच सीरीज़ 3 का 38 एमएम वेरिएंट सेल के दौरान 15,900 रुपये और 42 एमएम वेरिएंट 16,999 रुपये में उपलब्ध है। Apple Watch Series 3 पुराना मॉडल है, लेकिन लेटेस्ट अपडेट मिलने के बाद आप अभी भी इस पर वॉचओएस 7 चला सकते हैं। यदि आप अपने iPhone के साथ पेयर करने के लिए एक स्मार्टवॉच चाहते हैं तो इससे अच्छा डील आपको नहीं मिल सकता।
 

Mi Notebook 14

फ्लिपकार्ट मी नोटबुक 14 पर फ्लैट डिस्काउंट नहीं दे रही है, लेकिन बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान आप इसे एक्सचेंज ऑफर में अधिकतम 15,650 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। आप एसबीआई कार्ड का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं और अतिरिक्त 2,750 रुपये की तत्काल छूट भी पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट इसके साथ मी वेबकैम मुफ्त दे रही है।
 

Apple Airpods Pro

ऐप्पल का प्रीमियम एयरपॉड्स प्रो ट्रू वायरलेस एक्टिव नॉइस कैंसलेशन इयरफोन इस सेल के दौरान 18,499 रुपये (एमआरपी 24,900 रुपये) में बेचा जा रहा है। यदि आप एक बड़ी छूट की प्रतीक्षा कर रहे थे, तो अब एयरपॉड्स प्रो को हथियाने का बेस्ट समय है। इसे एसबीआई कार्ड ऑफर और भी बेहतर बना सकता है।
 

Mi TV Stick

Xiaomi का मी टीवी स्टिक सेल के दौरान 2,299 रुपये (एमआरपी 3,499 रुपये) में मिल रहा है। यह अमेज़ॅन फायर टीवी स्टिक का बड़ा प्रतिद्वंदी है। यदि आप अपने नॉन-स्मार्ट टीवी को स्मार्ट बनाना चाहते हैं, तो यह संभवत: एक सस्ता और प्रभावी तरीका है।
 

Google Nest Mini

Google Nest Mini एक छोटा स्मार्ट स्पीकर है, जो Big Billion Days सेल के दौरान Flipkart पर 2,299 रुपये (एमआरपी 4,499 रुपये) में बेचा जा रहा है।
 

Samsung T5 500GB External SSD

एक्सटर्नल एसएसडी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट सेल के दौरान सैमसंग टी5 500 जीबी एक्सटर्नल एसएसडी 5,999 रुपये (MRP 14,399 रुपये) में बेचा जा रहा है। एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए इसके ऊपर 10 प्रतिशत यानी 599 रुपये की छूट का लाभ उठाया जा सकता है।
 

Realme Smart TV

Flipkart सेल के दौरान रियलमी स्मार्ट टीवी के 32 इंच वेरिएंट की कीमत पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है। आज इस टीवी को 11,999 रुपये में खरीदने का आखिरी मौका है, इसी तरह इसका 43 इंच वेरिएंट सेल में 21,999 रुपये के बजाय 19,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस खरीद को SBI कार्ड ऑफर और भी ज्यादा आकर्षित बना सकता है। पुराना टीवी एक्सचेंज कराने पर 11,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
 

Asus VivoBook 14

असूस वीवोबुक 14 फ्लिपकार्ट पर 47,990 रुपये (एमआरपी 50,991 रुपये) में मिल रहा है। लैपटॉप एएमडी के Ryzen 5 सीपीयू पर काम करता है। लैपटॉप में 8 जीबी रैम, 512 जीबी एसएसडी और विंडोज़ 10 होम मिलता है। VivoBook 14 में 85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 14-इंच का फुल-एचडी एलईडी डिस्प्ले मिलता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Sony ने की 20 अरब इमेज सेंसर्स की बिक्री, स्मार्टफोन कैमरा ने बढ़ाई डिमांड
  2. रोबोट समझेंगे आपके जज्बात! इस नई तकनीक से वैज्ञानिक कर रहे दावा
  3. 64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत
  4. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  5. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  6. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  7. Realme 14x 5G vs Poco M7 Pro 5G: Rs 15 हजार में कौन सा है दमदार स्मार्टफोन? जानें
  8. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  9. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  10. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »