Google Pixel 3, OnePlus 6, iPhone XS और Samsung Galaxy Note 9 में कौन बेहतर?

Google ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में आयोजित इवेंट के दौरान फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 3 और Pixel 3 XL को लॉन्च किया है। पिक्सल 3 की सीधी भिड़ंत वनप्लस 6, आईफोनXएस और सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 से होगी।

विज्ञापन
Ankit Chawla, अपडेटेड: 10 अक्टूबर 2018 16:33 IST
ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy Note 9 में 4000 एमएएच की बैटरी है
  • Google Pixel 3 है बीते साल के गूगल पिक्सल 2 का अपग्रेड
  • ए12 बायोनिक प्रोसेसर से लैस है iPhone Xs
Google ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में आयोजित इवेंट के दौरान फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 3 और Pixel 3 XL को लॉन्च किया है। गूगल पिक्सल 3 और गूगल पिक्सल 3 एक्सएल के प्रीमियम स्पेसिफिकेशन मार्केट में मौजूद Samsung, Apple, OnePlus और अन्य हैंडसेट निर्माता कंपनियों को टक्कर देंगे। OnePlus 6 को इस साल मई में लॉन्च किया गया था, इसकी कीमत 29,999 रुपये है। iPhone XS की भारत में कीमत 98,500 रुपये है। ऐप्पल का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सितंबर में लॉन्च हुआ है। वहीं Samsung Galaxy Note 9 से अगस्त में पर्दा उठाया गया था। Google Pixel 3 की कीमत भारत में 71,000 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। इस फोन का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 80,000 रुपये में उपलब्ध होगा। इस दाम में पिक्सल 3 की सीधी भिड़ंत वनप्लस 6, आईफोनXएस और सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 से होगी।
 

Google Pixel 3 बनाम OnePlus 6 बनाम iPhone XS बनाम Samsung Galaxy Note 9 की भारत में कीमत और उपलब्धता

Google Pixel 3 की कीमत भारत में 71,000 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। इस फोन का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 80,000 रुपये में उपलब्ध होगा। भारत में Pixel 3 और Pixel 3 XL की प्री-ऑर्डर बुकिंग 11 अक्टूबर से शुरू होगी और बिक्री 1 नवंबर से। पिक्सल 3 की सेल सभी ऑफलाइन और Flipkart, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स पर होगी।

भारतीय मार्केट में OnePlus 6 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये है। वहीं इसके 8 जीबी/ 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Amazon पर मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क व्हाइट कलर में बेचा जाता है।

भारत में iPhone XS के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है। इस फोन के 256 जीबी वेरिएंट का दाम 1,14,900 रुपये है और 512 जीबी वेरिएंट को 1,34,900 रुपये में बेचा जाएगा। ऐप्पल आईफोन Xएस गोल्ड, स्पेस ग्रे और सिल्वर रंग में बेचा जाता है।

भारत में Samsung Galaxy Note 9 की कीमत 67,900 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में सैमसंग के इस फोन का 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये होगी। सैमसंग का यह फ्लैगशिप हैंडसेट Amazon पर बेचा जाता है।  
 

Google Pixel 3 vs OnePlus 6 vs iPhone XS vs Samsung Galaxy Note 9 स्पेसिफिकेशन

एक सिम वाला Google Pixel 3 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा। कंपनी ने चुनिंदा मार्केट में इस फोन में ई-सिम सपोर्ट होने की जानकारी दी है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और 443 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी से लैस है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। Google Pixel 3 में 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.5 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। कैमरे के लिए फोन में पिक्सल विज़ुअल कोर चिप भी है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
Advertisement

Google Pixel 3 में 12.2 मेगापिक्सल का डुअल-पिक्सल कैमरा है। यह 1.4 माइक्रॉन पिक्सल साइज़, एफ/1.8 अपर्चर और 76 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है। रियर कैमरा डुअल पिक्सल फेज़ डिटेक्शन, ऑप्टिकल व इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन, स्पेक्ट्रल और फ्लिकर सेंसर व कई फीचर से लैस है। रियर कैमरे से यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इनमें से एक कैमरा 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस वाला है। यह एफ/2.2 अपर्चर, 97 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और फिक्स्ड फोकस से लैस है। दूसरा कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.8 अपर्चर, 75 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और फेज़ डिटेक्शन के साथ ऑटोफोकस से लैस है।

Google Pixel 3 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प होंगे- 64 जीबी और 128 जीबी। Google ने पहले की तरह इस हैंडसेट के साथ फोटो और वीडियो के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज का वादा किया है। यह सुविधा 31 जनवरी 2022 तक रहेगी। गूगल पिक्सल 3 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास और गूगल कास्ट कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। फोन में एक्टिव एज सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Advertisement

गूगल पिक्सल 3 की बैटरी 2,915 एमएएच की है। इसके बारे में 15 मिनट के चार्ज में 7 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। बैटरी में ची वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट है। फास्ट वायरलेस चार्जिंग पिक्सल स्टैंड के साथ काम करेगा। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 68.2x145.6x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 148 ग्राम। फोन से हेडफोन जैक की छुट्टी हो गई है। लेकिन स्मार्टफोन 3.5 एमएम टू यूएसबी टाइप-सी एडप्टर के साथ आता है। इसके साथ पिक्सल यूएसबी टाइप-सी ईयरबड्स मिलेगा।
Advertisement

डुअल सिम OnePlus 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। हैंडसेट के लिए ही एंड्रॉयड पी बिल्ड को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके साथ जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 6 जीबी या 8 जीबी रैम। कंपनी ने नए गेमिंग मोड के बारे में जानकारी दी है और दावा किया है कि यह पुराने गेमिंग डीएनडी मोड से बहुत बेहतर है। वनप्लस 6 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। OnePlus 5T की तरह इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड की वापसी हुई है।

OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है।  OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। अब डिवाइस के अंदर ही एक वीडियो एडिटर है। फ्रंट कैमरे से अब यूज़र पोर्ट्रेट मोड का मजा ले पाएंगे। OnePlus 6 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पर जगह मिली है। इसके बारे में 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा है। OnePlus 6 में जान फूंकने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7x75.4x7.75 मिलीमीटर है और वज़न 177 ग्राम।
Advertisement

आईफोन Xएस में 5.8 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 2436x1125 पिक्सल है। इस फोन में भी डिस्प्ले नॉच है, 2017 वाले iPhone X की तरह। हैंडसेट ऐप्पल के लेटेस्ट ए12 बायोनिक प्रोसेसर पर चलेंगे। इसमें 7 नैनोमीटर चिप का इस्तेमाल हुआ है। प्रोसेसर में 6 कोर सीपीयू है। 4 कोर वाला जीपीयू है। न्यूरल इंजन भी चिपसेट का हिस्सा है। iPhone XS की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प होंगे- 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी।

2018 के आईफोन रेंज के साथ Apple ने टच आईडी की छुट्टी कर दी है। तीनों ही वेरिएंट सेकेंड जेनरेशन फेस आईडी के साथ आते हैं। यानी फोन यूज़र के चेहरे से अनलॉक हो जाएगा। इसमें इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी, प्रॉपराइट्री हार्डवेर और अल्गोरिदम का इस्तेमाल होता है। दोनों ही मिलिट्री ग्रेड मेटेरियल से बनाए गए हैं। ये आईपी 68 रेटिंग से लैस हैं। ये दोनों फोन स्टीरियो साउंड के साथ आते हैं। iPhone XS के कैमरे अपग्रेड हो गए हैं। आईफोन 10एस में एक 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला कैमरा है। सेकेंडरी सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है। यह टेलीफोटो कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। कैमरे ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइज़ेशन से लैस हैं। ये बेहतर ट्रू टोन फ्लैश के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर 7 मेगापिक्सल का आरजीबी कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है।

सैमसंग Galaxy Note 9 में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिजॉल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है। पहली बार गैलेक्सी नोट सीरीज में इतनी बड़ा डिस्प्ले दी गई है। यह हैंडसेट 18.5:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। गैलेक्सी नोट 9 की चोड़ाई और मोटाई थोड़ी ज्यादा है। गैलेक्सी नोट 9 का वजन 200 ग्राम है।  भारत में यह हैंडसेट एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर (2.7GHz + 1.7GHz) वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

सैमसंग ने नोट 9 के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं- 6 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम/ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम और 512 जीबी रैम। कैमरा की बात करें तो Galaxy Note 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के होंगे जिनका अर्पचर (एफ/1.5-एफ/2.4) होगा। रियर कैमरे से आप 2x ऑप्टिकल जूम और 10x तक डिजिटिल जूम कर पाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है जिसका अर्पचर एफ/1.7 है।

Samsung Galaxy Note 9 में 4000 एमएएच की बैटरी है जो Samsung Galaxy Note 8 में मौजूद 3300 एमएएच से ज्यादा पावर बैकअप देगी। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के साथ मिलने वाला एस पेन को पहले से बेहतर बनाया गया है, साथ ही इसमें पहले के मुकाबले कई फीचर्स को भी जोड़ा गया है। नया एस पेन ब्लूटूथ सपॉर्ट के साथ आता है। S Pen ब्लूटूथ लो एनर्जी मॉड्यूल के साथ आएगा। नए एस पेन को रीमोट कंट्रोल के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

S Pen की मदद से आप आसानी से तस्वीर क्लिक कर पाएंगे। एक बार बटन दबाने पर कैमरा एक्टिव हो जाएगा। बटन को दो बार दबाने पर फ्रंट और रियर कैमरे के बीच आसानी से स्विच किया जा सकेगा। सैमसंग ने बताया कि 40 सेकेंड चार्ज करने पर आप एस पेन को 30 मिनट तक इस्तेमाल कर पाएंगे, यानी 200 क्लिक। स्मार्टफोन के इस फोन में एस पेन लगाने पर यह खुद ही चार्ज होता रहेगा। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में डुअल बैंड वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। Galaxy Note 9 आईपी68 सर्टिफाइड है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमे एकेजी हर्मन स्पीकर्स मिलेंगे।
 
ऐप्पल आईफोन Xएस बनाम गूगल पिक्सल 3 बनाम सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 बनाम वनप्लस 6

रेटिंग्स

संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
5.80 इंच5.50 इंच6.40 इंच6.28 इंच
प्रोसेसर
ऐप्पल ए12 बायोनिकस्नैपड्रैगन 845सैमसंग एक्सीनॉस 9810स्नैपड्रैगन 845
फ्रंट कैमरा
7-मेगापिक्सल 8-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल 8-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा
12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल 12.2-मेगापिक्सल 12-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल
स्टोरेज
64 जीबी64 जीबी128 जीबी128 जीबी
ओएस
आईओएस 12एंड्रॉ़यड 9.0एंड्रॉ़यड 8.1एंड्रॉ़यड 8.1 Oreo
रिज़ॉल्यूशन
1125x2436 पिक्सल1080x2160 पिक्सल1440x2960 पिक्सल1080x2280 पिक्सल
रैम
-4 जीबी6 जीबी8 जीबी
बैटरी क्षमता
-2915 एमएएच4000 एमएएच3300 एमएएच

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ (इंच)
5.805.506.406.28
रिज़ॉल्यूशन
1125x2436 पिक्सल1080x2160 पिक्सल1440x2960 पिक्सल1080x2280 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइप
अन्यगोरिल्ला ग्लास-गोरिल्ला ग्लास
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)
458443-402
आस्पेक्ट रेशियो
-18:9-19:9

हार्डवेयर

प्रोसेसर
हेक्सा-कोर2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडल
ऐप्पल ए12 बायोनिकस्नैपड्रैगन 845सैमसंग एक्सीनॉस 9810स्नैपड्रैगन 845
इंटरनल स्टोरेज
64 जीबी64 जीबी128 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज
नहींनहींहांनहीं
रैम
-4 जीबी6 जीबी8 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप
--माइक्रोएसडी-
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)
--512-

कैमरा

रियर कैमरा
12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.4-micron) + 12-मेगापिक्सल (f/2.4)12.2-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.4-micron)12-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/1.7, 1.22-micron) + 20-मेगापिक्सल (f/1.7, 1.0-micron)
रियर ऑटोफोकस
हांफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस-फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
रियर फ्लैश
हांहां-दोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा
7-मेगापिक्सल (f/2.2)8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 8-मेगापिक्सल (f/1.8)8-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.0-micron)
फ्रंट ऑटोफोकस
-हां--

सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टम
आईओएसएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन
--Samsung Experience UXOxygenOS 5.1

कनेक्टिविटी

वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट
802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथ
हांहांहांहां
एनएफसी
हांहांहांहां
लाइटनिंग
हां---
सिम की संख्या
2122
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी
हां---
यूएसबी ओटीजी
-हां-हां
यूएसबी टाइप सी
-हां-हां
इंफ्रारेड डायरेक्ट
---नहीं

सिम 1

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहांहांहां

सिम 2

सिम टाइप
ईसिम-नैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हां-हांहां

सेंसर

फेस अनलॉक
हांनहीं-हां
3डी फेस रिकग्निशन
हां---
फिंगरप्रिंट सेंसर
नहींहां-हां
कंपास/ मैगनेटोमीटर
हांहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसर
हांहांहांहां
एक्सेलेरोमीटर
हांहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसर
हांहांहांहां
जायरोस्कोप
हांहांहांहां
बैरोमीटर
हांहांहां-

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. WhatsApp पर बार-बार स्टोरेज भरने से हैं परेशान तो ये तरकीब देगी छुटकारा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: JBL, Sony और कई ब्रांड्स के हेडफोन पर भारी डिस्काउंट
  2. WhatsApp पर बार-बार स्टोरेज भरने से हैं परेशान तो ये तरकीब देगी छुटकारा
  3. WhatsApp पर चैट कैसे करें लॉक, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपके निजी मैसेज
  4. OnePlus Nord CE5, Honor 200 5G और iQOO Z10 5G जैसे 25 हजार रुपये वाले फोन Amazon सेल में हुए सस्ते
  5. कॉकरोच की कमर पर AI वाला बैग लगाकर इस देश ने बनाया जासूस, सेना की करेंगे मदद
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  7. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  8. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  9. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  10. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.