Top Phones Under Rs 30,000: 30 हजार में फ्लैगशिप जैसा दम! ये रहे टॉप 5 स्मार्टफोन

30,000 रुपये से कम में ऐसे फोन मिल रहे हैं जिनमें 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 7,000mAh बैटरी और IP68/IP69 रेटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। यहां पांच सबसे बैलेंस्ड स्मार्टफोन्स के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 24 नवंबर 2025 10:42 IST
ख़ास बातें
  • 30,000 रुपये में 144Hz AMOLED और 7,000mAh बैटरी ऑप्शन
  • Snapdragon 7 Gen 4 और Dimensity 8350 जैसी पावरफुल चिप्स
  • कई मॉडल IP68/IP69 रेटिंग के साथ प्रीमियम बिल्ड

Realme 15 Pro 5G में 6.8-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है

30,000 रुपये का सेगमेंट अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत बन चुका है। यूजर्स को इस बजट में ऐसे फोन मिलने लगे हैं जो डिस्प्ले, बैटरी, प्रोसेसर और कैमरा जैसी कई कैटेगरीज में फ्लैगशिप-जैसा अनुभव दे देते हैं। खास बात यह है कि ब्रांड्स अब सिर्फ कागजी स्पेक्स नहीं, बल्कि रियल-वर्ल्ड परफॉर्मेंस पर भी फोकस कर रहे हैं, चाहे वो 144Hz डिस्प्ले हो, 7,000mAh तक की बैटरी हो या फिर IP68/IP69 जैसी टॉप-ग्रेड रेटिंग। नीचे दिए पांच मॉडल इस बजट में सबसे बैलेंस्ड और पावर-फोकस्ड ऑप्शन माने जाते हैं।

Lava Agni 4

Lava Agni 4 में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। फोन MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट पर चलता है, जो परफॉर्मेंस और थर्मल दोनों में अच्छा ऑप्टिमाइज्ड है। बैटरी 5,000mAh की है और 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रावाइड और 50MP फ्रंट कैमरा शामिल है। फोन IP64 रेटेड बिल्ड से लैस है।

OPPO F31 Pro 5G

OPPO F31 Pro में 6.50-इंच AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G चिपसेट मिलता है। इसकी 7,000mAh बैटरी इस सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरियों में से एक है और 80W SUPERVOOC चार्जिंग इसे और भी पावरफुल बनाती है। रियर कैमरा 50MP + 2MP और फ्रंट कैमरा 32MP है। फोन IP66, IP68 और IP69 तक की डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

Vivo T4 Pro

Vivo T4 Pro में 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है। बैटरी 6,500mAh की है, जिसमें 90W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। रियर कैमरा सेटअप में 50MP मुख्य सेंसर, 50MP सेकेंडरी और 2MP सेंसर शामिल है, जबकि फ्रंट में 32MP कैमरा दिया गया है। बॉडी IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आती है, इसलिए डस्ट और वॉटर से सुरक्षा काफी मजबूत होने की उम्मीद है।

Realme 15 Pro 5G

Realme 15 Pro 5G इस लिस्ट के सबसे फीचर-रिच मॉडलों में से एक है। इसमें 6.8-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है। फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर पर चलता है और 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 80W Ultra Charge सपोर्ट देता है। कैमरा सेटअप में 50MP + 50MP रियर कैमरे और फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है।

Motorola Edge 60 Pro

Motorola Edge 60 Pro में 6.7-इंच Super HD+ क्वाड-कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है, जो देखने में फ्लैगशिप जैसा फील देता है। यह MediaTek Dimensity 8350 Extreme चिपसेट पर चलता है। बैटरी 6,000mAh की है और 90W फास्ट चार्जिंग उपलब्ध है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड और 10MP टेलीफोटो कैमरा शामिल है, जबकि फ्रंट में 50MP का शार्प कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन IP68 और IP69 दोनों रेटिंग्स के साथ आता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google के फोल्डेबल स्मार्टफोन पर मिल रहा 73 हजार से ज्यादा डिस्काउंट, कीमत हुई अब तक सबसे कम
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में क्रिप्टो इनवेस्टमेंट में उत्तर प्रदेश का टॉप रैंक
  2. Redmi Note 15 5G में होगा Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट, 6 जनवरी को लॉन्च
  3. Honor Play 60A आया 5300mAh बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ, बजट सेगमेंट में हुआ लॉन्च
  4. Vivo S50, S50 Pro Mini 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB तक रैम के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  5. Maruti Suzuki की EV के लिए बैटरी के लिए लोकल मैन्युफैक्चरिंग की योजना
  6. Lenovo Idea Tab Plus भारत में लॉन्च: 12.1-इंच डिस्प्ले, 10,200mAh बैटरी और पतला डिजाइन, जानें कीमत
  7. Pixel 9 पर Rs 21 हजार से ज्यादा की छूट, स्मार्टवॉच और TWS पर बंपर डील, शुरू हुई Google End of Year Sale
  8. अमेरिका ने  H-1B वीजा के एप्लिकेंट्स के लिए शुरू की सोशल मीडिया स्क्रीनिंग 
  9. Rs 61 में 25 हजार का स्मार्टफोन इंश्योरेंस, डेटा बेनिफिट्स अलग से! Vi ने लॉन्च किए 3 प्लान्स
  10. Apple 2026 की शुरुआत में लॉन्च करेगा iPhone 17e और iPad Mini 8 से लेकर ये नए डिवाइस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.