बार्सिलोना में आयोजित MWC 2019 के दौरान जहां एक ओर हैंडसेट निर्माता कंपनियां अपने नए-नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही हैं। तो वहीं दूसरी ओर Asus ने एक मैगजीन में अपने आगामी स्मार्टफोन ZenFone 6 को लेकर एक विज्ञापन दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Asus ने अभी तक ZenFone 6 को लेकर ना ही कोई मीडिया इनवाइट भेजे हैं और ना ही पोस्ट टीजर या कोई आधिकारिक घोषणा की है। ZenFone 5Z का अपग्रेड वर्जन हो सकता है ZenFone 6। भारत में असूस जे़नफोन 5जे़ड को बेचा जाता है।
वेबसाइट
Lowyat की रिपोर्ट में मैगजीन में दिखे विज्ञापन की तस्वीर सामने आई है। विज्ञापन से यह जानकारी सामने आई है कि ZenFone 6 सीरीज़ को स्पेन के वालेंसिया में 14 मई 2019 को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च तारीख के अलावा विज्ञापन में असूस ब्रांड के आगामी स्मार्टफोन की रूपरेखा को भी दर्शाया गया है। स्मार्टफोन में बिना नॉच वाले बेजल-लेस डिस्प्ले की झलक देखने को मिल रही है।
Asus ने ZenFone 6 से संबंधित फिलहाल कोई घोषणा या सोशल मीडिया पर टीज़र जारी नहीं किए हैं। MWC 2019 के दौरान केवल ZenFone 6 के लॉन्च तारीख का ही पता चला है, अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कंपनी कब अपने आगामी फोन से संबंधित टीज़र आदि को जारी करती है।
Asus ZenFone 5Z की भारत में कीमत 30,000 रुपये से कम है। याद करा दें कि, ZenFone 5Z में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था, उम्मीद है कि इसके अपग्रेड वर्जन में कंपनी स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। विज्ञापन में दिख रहे स्मार्टफोन की रूपरेखा से इस बात का पता चलता है कि कंपनी के आगामी फोन में नॉच या पंच-होल डिजाइन नहीं है तो ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी अपने इस हैंडसेट में
Vivo V15 Pro की तरह पॉप-अप सेल्फी कैमरे का इस्तेमाल कर सकती है।