iQOO Neo 7 Racing Edition मोबाइल 29 दिसंबर 2022 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.78-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल (FHD+) है। और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो हैं। iQOO Neo 7 Racing Edition प्रॉपराइट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
iQOO Neo 7 Racing Edition फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। iQOO Neo 7 Racing Edition का डायमेंशन 164.81 x 76.90 x 8.50mm (height x width x thickness) और वजन 202.00 ग्राम है। फोन को Impression Blue, Geometric Black, और and Pop Orange कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए iQOO Neo 7 Racing Edition में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, एनएफसी, इंफ्रारेड डायरेक्ट, यूएसबी ओटीजी और यूएसबी टाइप सी है। दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर है। iQOO Neo 7 Racing Edition फेस अनलॉक के साथ है।
और पढ़ें