IPL 2025 टूर्नामेंट में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होने जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) संभाल रहे हैं। जबकि मुंबई इंडियंस को हार्दिक पांड्या लीड करेंगे। मैच हैदराबाद में होगा। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद उपविजेता टीम रही थी, लेकिन फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी। हैदराबाद की टीम ने इस सीजन में अबतक खेले गए 7 में से 2 मैच जीते हैं।
वहीं, मुंबई इंडियंस ने भी अबतक टूर्नामेंट में 8 मैच खेले हैं जिनमें से टीम 4 में जीती है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम आज हैदराबाद के खिलाफ फिर से मैदान मारने के इरादे से उतरेगी। आईपीएल 2025 के सभी मैचों को आप घर बैठे अपने टीवी, मोबाइल, लैपटॉप आदि पर लाइव देख सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फ्री में भी मैच देखा जा सकता है। हम आपको इसकी पूरी जानकारी यहां दे रहे हैं।
SRH vs MI Match Live मैच कब होगा?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) मैच आज 23 अप्रैल, बुधवार को खेला जाएगा।
SRH vs MI Match Live मैच कहां खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।
SRH vs MI Match Live कितने बजे शुरू होगा?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) मैच आज 7.30 PM पर शुरू होगा।
SRH vs MI Match Live मैच को कैसे देखें लाइव?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) मैच को आप टीवी पर देख सकते हैं जिसके राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। यानी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं।
SRH vs MI Match Live मैच कैसे देखें ऑनलाइन?
SRH vs MI Match Live मैच को आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं। मैच JioHotstar पर लाइवस्ट्रीम किया जा सकता है। जियोहॉटस्टार ग्राहकों के लिए मैच स्ट्रीमिंग फ्री रहेगी। या फिर आपके पास पहले से ऐसा मोबाइल रिचार्ज प्लान एक्टिवेटेड है जिसमें जियोहॉटस्टार का एक्सेस हो, तो भी आप मैच फ्री में देख सकते हैं।