सर्च

हर मंगलवार सिर्फ Rs 99 में मूवी, IMAX, 3D, 4DX सबकुछ सस्ता! जानें क्या है PVR INOX का यह ऑफर

PVR INOX की यह पहल लोगों को थिएटर तक वापस लाने और उनके लिए हर हफ्ते सिनेमा का एक्सपीरियंस अफोर्डेबल बनाने में मददगार साबित हो सकती है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • टिकट प्राइसिंग 99 रुपये से 149 रुपये के बीच होगी
  • यह थिएटर और शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है
  • फूड और बेवरेज पर भी खास डील्स मिलने की बात कही गई है
हर मंगलवार सिर्फ Rs 99 में मूवी, IMAX, 3D, 4DX सबकुछ सस्ता! जानें क्या है PVR INOX का यह ऑफर

Photo Credit: Pexels

मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX ने सिनेमा लवर्स के लिए एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे नाम दिया है ‘Blockbuster Tuesdays', जिसके तहत अब हर मंगलवार को देशभर के PVR INOX थिएटर्स में मूवी टिकट सिर्फ 99 रुपये से शुरू हो रहे हैं। ये ऑफर न केवल रेगुलर स्क्रीनिंग्स के लिए है, बल्कि IMAX, 3D, 4DX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट्स पर भी लागू है।

PVR INOX की यह पहल लोगों को थिएटर तक वापस लाने और उनके लिए हर हफ्ते सिनेमा का एक्सपीरियंस अफोर्डेबल बनाने में मददगार साबित हो सकती है। कंपनी के मुताबिक, ये ऑफर फिलहाल 300 से ज्यादा लोकेशन्स पर एक्टिव है और आने वाले समय में इसे और विस्तार दिया जा सकता है।

कंपनी ने बताया कि टिकट प्राइसिंग 99 रुपये से 149 रुपये के बीच होगी, जो थिएटर और शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। हालांकि, कुछ दक्षिण भारतीय राज्यों में सरकार द्वारा अनिवार्य मूल्य निर्धारण नियमों के कारण, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल और आंध्र प्रदेश में एक अलग प्राइस स्ट्रक्चर लागू हो सकता है। 

इसके अलावा, फूड और बेवरेज पर भी खास डील्स मिलने की बात कही गई है, यानी पॉपकॉर्न और ड्रिंक्स भी जेब पर भारी नहीं पड़ेंगे। इस नए ऑफर में IMAX, 3D, 4DX और ScreenX जैसे फॉर्मेट्स को भी शामिल किया गया है। यह खास बात है क्योंकि आमतौर पर इन प्रीमियम स्क्रीनिंग्स की टिकट कीमतें 400-1,000 रुपये तक जाती हैं। ऐसे में मंगलवार को कम दाम में इनका एक्सपीरियंस लेना काफी फायदे का सौदा हो सकता है।

टिकट बुकिंग PVR और INOX की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप से की जा सकती है। सीट्स लिमिटेड होती हैं, इसलिए कंपनी ने एडवांस बुकिंग की सलाह दी है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: PVR, pvr inox, PVR INOX Blockbuster Tuesday
Thank you for your valuable feedback.
गैजेट्स 360 स्टाफ मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
 
आगे पढ़ें
Please wait...

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »