Poco भारतीय बाजार में Poco M6 Plus 5G और Poco Buds X1 को 1 अगस्त को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने स्मार्टफोन और ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन दोनों के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। पिछली रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस भी पता चला है, जिसके बारे में अनुमान लगाया गया है कि यह Redmi 13 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा। अब स्मार्टफोन के कथित रिटेल बॉक्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं, जिसमें फोन के डिजाइन के साथ-साथ उनके चार्जिंग केस समेत TWS इयरफोन का पता चला है। आइए Poco M6 Plus 5G और Poco Buds X1 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Poco M6 Plus 5G, Poco Buds X1 रिटेल बॉक्स लीक
टिप्सटर योगेश बरार ने X पर एक पोस्ट में डिवाइस के रिटेल बॉक्स की फोटो लीक की है। Poco M6 Plus 5G ब्लू कलर में नजर आता है। खासतौर पर फोन के ग्रेफाइट ब्लैक शेड में आने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है और तीसरे पर्पल ऑप्शन का खुलासा हुआ है। रियर कैमरा मॉड्यूल का लेआउट Redmi 13 5G के समान लग रहा है, जिसमें दो पिल शेप कैमरा यूनिट एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ ऊपरी बाएं कॉर्नर में वर्टिकल मौजूद हैं।
Poco Buds X1 को व्हाइट कलर में देखा गया है, जिसमें मैग्नेटिक चार्जिंग केस के अंदर येल्लो कलर का शेड है। ईयरबड्स को केस के अंदर वर्टिकल रखा गया है जिससे पता चला है कि चार्जिंग पॉइंट प्रत्येक ईयरबड के बड के नीचे रखे गए हैं। केस पर एलईडी पैनल की एक स्लिम स्ट्रेप भी नजर आती है जो इयरफोन की बैटरी और चार्जिंग लेवल का खुलासा करेगी।
Poco M6 Plus 5G Features
टिपस्टर ने अपने पोस्ट में कहा है कि Poco M6 Plus 5G में 6.8 इंच की LCD डिस्प्ले होगी। इसमें Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसेसर होगा, जिसकी कंपनी पहले ही
पुष्टि कर चुकी है। खासतौर पर यह वही चिपसेट है जो Redmi 13 5G में मौजूद है। Poco M6 Plus 5G में 5,030mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने खुलासा किया है कि यह ड्यूल रियर कैमरा यूनिट से लैस होगा, जिसमें 3x इन-सेंसर जूम सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। इन फीचर्स से संभावना है कि फोन Redmi 13 5G का रीब्रांड हो सकता है।
Poco Buds X1 Features
Poco Buds X1 में सिलिकॉन टिप्स और 12.4 मिमी डायनामिक टाइटेनियम ड्राइवर के साथ इन-ईयर डिजाइन मिल सकता है। उनमें 40dB तक हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) और एआई सपोर्टेड एनवायरमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) के साथ एक क्वाड माइक सिस्टम मिलने का भी दावा किया गया है। कंपनी ने
घोषणा की है कि ये TWS इयरफोन शाओमी ईयरबड्स ऐप के साथ कंपेटिबल होंगे।