फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज़ सेल में आज मोबाइल और एक्सेसरी पर कई ऑफर दिए गए हैं। ई-कॉमर्स कंपनी ने हर प्राइस रेंज के स्मार्टफोन को छूट के साथ पेश किया है। हमने भी आपके लिए कुछ चुनिंदा ऑफर खोजे हैं। इससे पहले उन तरीकों के बारे में जान लें जिनकी मदद से आप आज की सेल का पूरा फायदा उठा पाएंगे।
1) पहले दो दिनों की तरह आज की सेल भी सिर्फ फ्लिपकार्ट के ऐप के लिए है। कल रात ऐप पर छोटी-मोटी दिक्कतें आई थीं, लेकिन अब यह अच्छे से काम कर रहा है।
2) सुनिश्चित कर लें कि किन-किन डिवाइस के साथ एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। कुछ ऑफर तो बेहद ही शानदार हैं और फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज प्रोसेस पर भी भरोसा किया जा सकता है।
3) सिटी बैंक, स्टेंडर्ड चार्टर्ड या यस बैंक का कार्ड इस्तेमाल करें। आपको अतिरिक्त 2,000 रुपये तक की छूट मिल जाएगी।
4) अगर आप नेक्सस 6पी की प्री-ऑर्डर बुकिंग कर रहे हैं तो इन कार्ड का इस्तेमाल करके अतिरिक्त 1750 रुपये की छूट हासिल कर सकते हैं।
1. आईफोन 6अगर आपने सेल सीजन में आईफोन 6 पर मिलने वाले ऑफर पर अब तक कोई फैसला नहीं कर पाएं हैं, तो अब मत चूकें। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 6 (16 जीबी) स्मार्टफोन 39,999 रुपये में मिल रहा है। गौर करने वाली बात है कि अमेज़न और स्नैपडील पर इस हैंडसेट को 37,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
हालांकि, अगर आप अपने पुराने हैंडसेट को एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ में आपके लिए कई शानदार ऑफर हैं। आईफोन 5एस (16 जीबी) हैंडसेट एक्सचेंज करने पर आपको तुरंत ही 15,000 रुपये की छूट मिलेगी। आईफोन 6 के लिए आप कई अन्य स्मार्टफोन भी एक्सचेंज कर पाएंगे। ये एक्सचेंज ऑफर सिर्फ डबल्यूएस रिटेल लिस्टिंग पर उपलब्ध हैं। इसलिए देरी मत करें।
लिंक:
फ्लिपकार्ट2. नेक्सस 6
अगर नया नेक्सस 6पी आपके बजट से बाहर है और आप 25,000 रुपये से कम दाम में बड़े डिस्प्ले वाला हैंडसेट चाहते हैं तो नेक्सस 6 के बारे में विचार कर सकते हैं। यह हैंडसेट 24,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके 10,000 रुपये तक की छूट भी हासिल कर पाएंगे।
कीमत: 24,999 रुपये
लिंक:
फ्लिपकार्ट3. मोटोरोला मोटो 360
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के तहत मोटो 360 स्मार्टवाच मात्र 11,499 रुपये में उपलब्ध है।
कीमतः 11,499 रुपये
लिंक:
फ्लिपकार्ट4.सैमसंग गैलेक्सी नोट 4गैलेक्सी नोट 4 स्मार्टफोन पर 6,000 रुपये की छूट मिल रही है। ऐप पर यह डिवाइस 34,999 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा पुराने हैंडसेट को एक्सचेंज करके 15,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी।
कीमत: 34,999 रुपये
लिंक:
फ्लिपकार्ट5. मोटो एक्स प्लेबिग बिलियन डेज सेल के तहत फ्लिपकार्ट ऐप पर
मोटो एक्स प्ले की कीमत 16,999 रुपये है। आम तौर पर यह स्मार्टफोन वेबसाइट पर 18,499 रुपये में मिलता है। इस हैंडसेट के साथ एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है। सारे ऑफर को मिला दिया जाए तो यह मात्र 8,999 रुपये में मिल जाएगा।
कीमत: 16,999 रुपये
लिंक:
फ्लिपकार्टइसके अलावा भी कई और ऑफर फ्लिपकार्ट के ऐप पर उपलब्ध हैं।