Amazon Great Indian Festival 2023 sale LIVE Updates: Mobile, Laptop, Smart TV की बेस्ट डील्स हमारे साथ जानें लाइव

Amazon Great Indian Festival 2023 sale LIVE : ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक डिस्‍काउंट मिलेगा। लैपटॉप, स्मार्टवॉच पर 75 फीसदी तक डिस्‍काउंट दिया जाएगा।

विज्ञापन
Written by गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 6 अक्टूबर 2023 15:09 IST
ख़ास बातें
  • एमेजॉन सेल 2023 का हो रहा आगाज
  • तमाम प्रोडक्‍ट्स पर मिलेगी बंपर छूट
  • 8 अक्‍टूबर से खरीदारी कर पाएंगे लोग

एमेजॉन प्राइम मेंबर्स 7 अक्‍टूबर की आधी रात से सेल को एक्‍सेस कर सकते हैं।

Oct 08, 2023
Amazon sale 2023 में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर भी बेचे जा रहे हैं। इन पर बंपर डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। Ampere Electric Scooter Magnus EX को 86150 रुपये में बेचे जाने का दावा है। असल प्राइस 104900 रुपये बताए गए हैं। यहां क्लिक करके खरीदें
 
17:50 (IST) 
Amazon sale 2023 में Dell 14 Laptop इंटेल कोर 11th Gen i3 प्रोसेसर के साथ 30 हजार रुपये में कम में उपलब्‍ध है। बैंक कार्ड डिस्‍काउंट की मदद से इसे 28990 रुपये में लिया जा सकता है। फुल एचडी डिस्‍प्‍ले वाले इस लैपटॉप में 8GB रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज दिया गया है। यहां क्लिक करके खरीदें

14:54 (IST) 
Amazon सेल 2023 में Hisense 65 inches Tornado 2.0 Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV को सिर्फ 44999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह टीवी 2 साल की वॉरंटी के साथ आता है। डॉल्‍बी एटमॉस और एचडीआर 10 प्‍लस का सपोर्ट है। जेबीएल का साउंड इस टीवी में इस्‍तेमाल हुआ है। इस सीरीज के टीवी 50 और 55 इंच स्‍क्रीन में भी उपलब्‍ध हैं। अभी खरीदें 

12:57 (IST) 
Redmi 32-inch F Series Smart LED Fire TV को एमेजॉन सेल 2023 में बेहद कम कीमत में लिया जा सकता है। इस टीवी की अभी कीमत 7,649 रुपये है, जबकि लॉन्‍च प्राइस 8,999 रुपये था। क्‍योंकि यह एक फायर टीवी है, इसलिए हजारों की संख्‍या में ऐप्‍स को डाउनलोड किया जा सकता है। यह Fire OS 7 पर चलता है। अभी खरीदें: Rs. 7,649 (MRP Rs. 8,999)
11:02 (IST) 
Amazon sale 2023 अब नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए भी शुरू हो गई है। boAt Wave Sigma स्‍मार्टवॉच को इस सेल में सिर्फ 999 रुपये में लिया जा सकता है, इसके दाम 7499 रुपये बताए गए हैं। इसमें 2.01 इंच का HD डिस्‍प्‍ले दिया गया है। Bluetooth कॉलिंग की सुविधा है। 700 से ज्‍यादा एक्टिव मोड्स हैं। हार्ट रेट के साथ ही SpO2 मॉनिटरिंग भी हो जाती है। यह वॉच आपकी नींद को भी कैलकुलेट करती है। यहां क्लिक करके खरीदें।
09:47 (IST) 
Oct 07, 2023
Amazon सेल 2023 में Samsung Galaxy M14 5G स्‍मार्टफोन को छूट के साथ लिया जा सकता है। Samsung Galaxy M14 5G को 10490 रुपये में लिया जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्‍सल का कैमरा और 6 हजार एमएएच बैटरी की खूबियां हैं। यहां करें क्लिक। 
 

20:19 (IST) 
अगर आप अपने नॉन स्‍मार्ट टीवी को स्‍मार्ट बनाना चाहते हैं, तो Fire TV Stick Lite को Rs 1799 में खरीद सकते हैं। यह एमेजॉन पर एक्‍सक्‍लूसिव बेची जाती है और किसी भी टीवी के एचडीएमआई पोर्ट से कनेक्‍ट होकर उसे स्‍मार्ट टीवी में तब्‍दील कर देती है। 

19:18 (IST) 
एमेजॉन सेल में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को 17499 रुपये में हासिल किया जा सकता है। एक हजार रुपये के कूपन डिस्‍काउंट और 1500 रुपये के बैंक डिस्‍काउंट से यह मुमकिन हो पाता है। फोन में 108MP का कैमरा, 67W की चार्जिंग, 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्‍प्‍ले जैसी खूबियां हैं। 
  
18:00 (IST) 
Amazon सेल में टैबलेट पर बंपर डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। HONOR Pad X8 को 7999 रुपये में लिया जा सकता है। इसमें 10.1 इंच का फुल एचडी डिस्‍प्‍ले है। 3 जीबी रैम दी गई है। एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलता है और 14 घंटों की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। यहां क्लिक करके खरीदें
 

16:57 (IST) 
एमेजॉन सेल में Noise Buds VS104 सिर्फ 799 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्‍ध है। इन ईयरफोन्‍स के ओरिजिनल लॉन्‍च प्राइस 3,499 रुपये बताए गए हैं। ये 30 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। चारकोल ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, मिंट ग्रीन और स्नो वाइट कलर्स में इन्‍हें लिया जा सकता है। Noise Buds VS104 में ब्लूटूथ 5.2 की कनेक्टिविटी है। 
 

15:45 (IST) 

Amazon Great Indian Festival Sale में JBL C100SI वायर्ड इन ईयर हेडफोन को सिर्फ 549 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी एमआरपी 1299 रुपये है। जेबीएल ऐसा ब्रैंड है, जिसकी साउंड की दुनिया में अलग पहचान है। नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी इस हेडफोन में मिलता है।  


12:11 (IST) 
जानेमाने ब्रैंड TCL के 55 इंच 4K Ultra HD Smart LED TV को एमेजॉन सेल में सिर्फ 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह बेजल लेस डिजाइन, एचडीआर 10, डॉल्‍बी ऑडियो की खूबियों के साथ आता है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी तक स्‍टोरेज है, जिससे स्‍मूद परफॉर्मेंस मिलती है। टीवी को पिछले साल लॉन्‍च किया गया था। 55 इंच टीवी के लिहाज से यह डील काफी अच्‍छी हो सकती है।  11:47 (IST) 
Realme Narzo 60x 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को पिछले महीने ही 12,999 रुपये में लॉन्‍च किया गया है। Amazon Great Indian Festival 2023 sale में इसे सिर्फ 10800 रुपये में हासिल किया जा सकता है। सेल प्राइस के तहत इसके दाम 11999 रुपये रखे गए हैं। एसबीआई कार्ड यूजर्स को मिल रही 1199 रुपये की छूट कीमत को 10800 रुपये पर पहुंचा देती है। यहां क्लिक करके खरीदें Realme narzo 60X 5G  


09:25 (IST) 
iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत खबर लिखे जाने तक 45,999 रुपये थी। जिस पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करके नॉन ईएमआई ट्रांजेक्शन पर करीब 2,250 रुपये और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 3500 रुपये तक की इंस्टेंट बचत हो रही है। वहीं अगर आप पुराना डिवाइस एक्सचेंज में देते हैं तो आपको 3500 रुपये तक की अतिरिक्त बचत हो सकती है। यहां क्लिक करके खरीदें सबसे सस्‍ता आईफोन! 

09:17 (IST) 
OnePlus 11 5G को इस सेल में कम से कम 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में SBI बैंक ऑफर के साथ-साथ 4,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी शामिल है। इसके अलावा, Darshita Electronics विक्रेता से खरीदने पर साथ में OnePlus Buds Z2 बिल्कुल फ्री मिल रहे हैं।


00:53 (IST) 
Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान सबसे धमाकेदार डील्स में से एक iPhone 13 की डील है। सेल के दौरान इस फोन को 45,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। SBI बैंक कार्ड के जरिए 2,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसकी इफेक्टिव कीमत 43,499 रुपये हो जाएगी। यदि आप कोई फोन एक्सचेंज करते हैं, तो 3,500 रुपये का एक्स्ट्रा बोनस मिलेगा।


00:49 (IST) 
Amazon Great Indian Festival 2023 Sale का आगाज हो गया है। आज से सेल Amazon के Prime मेंबर्स के लिए शुरू हुई है और करीब 24 घंटे बाद, 8 अक्‍टूबर से सेल का फायदा प्राइम के साथ-साथ नॉन-प्राइम यूजर्स भी उठा सकेंगे। इस साल Amazon अपनी GIF सेल में धमाकेदार ऑफर्स लाया है। सेल में तमाम प्रोडक्‍ट्स पर बेहतरीन डील्‍स पेश की जा रही हैं। 15 अक्टूबर तक चलने वाली इस फेस्टिव सेल में मोबाइल फोन और एक्सेसरीज पर 40% तक डिस्‍काउंट दिए जाने का दावा किया गया है। इसके अलावा, ई-कॉमर्स दिग्गज का कहना है कि लैपटॉप, स्मार्टवॉच आदि पर भी 75% तक डिस्‍काउंट दिया जाएगा। वहीं, SBI कार्ड यूजर्स 10% तक का एक्स्ट्रा इंस्‍टेंट डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं।  00:45 (IST) 
Oct 06, 2023

Amazon Great Indian Festival 2023 सेल के दौरान आप Samsung Galaxy S23 सीरीज पर भी नजर रख सकते हैं। इस दौरान आपको अच्छी डील हाथ लग सकती है।

19:22 (IST) 
Motorola Razr 40 के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और Motorola Razr 40 Ultra के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। Amazon Great Indian Festival Sale में Motorola Razr 40 पर क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन से 3,750 रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद कीमत 46,249 रुपये हो जाएगी। वहीं Razr 40 Ultra की खरीद पर SBI या Axis क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10,000 रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 79,999 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर के बाद कीमत और भी कम हो सकती है।

17:39 (IST) 
iQOO Neo 7 को मार्केट में 29,999 रुपये कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान यह 25,999 रुपये में मिलेगा।
17:34 (IST) 
एमेजॉन ने इफेक्टिव प्राइस के संकेत देते हुए बताया है कि आईफोन 13 को कम से कम 3- - - 9 रुपये में खरीदा जा सकेगा यानी इसकी कीमत 40 हजार रुपये से भी कम हो जाएगी। एक्‍सचेंज ऑफर को हटा दिया जाए, तब भी यह फोन कम कीमत में मिलने वाला है।  

15:31 (IST) 
Redmi Note 12 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट को Amazon Great Indian Festival Sale में 13999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस में लिया जा सकता है। इसमें चुनिंदा बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं। फोन की असल कीमत फिलहाल 15,999 रुपये है। 

15:18 (IST) 


Amazon Great Indian Festival 2023 sale : एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 सेल का आगाज होने जा रहा है। 8 अक्‍टूबर से शुरू हो रही सेल में तमाम प्रोडक्‍ट्स पर बेहतरीन डील्‍स पेश की जाएंगी। एमेजॉन प्राइम मेंबर्स 7 अक्‍टूबर की आधी रात से सेल को एक्‍सेस कर सकते हैं। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक डिस्‍काउंट मिलेगा। लैपटॉप, स्मार्टवॉच आदि पर 75 फीसदी तक डिस्‍काउंट दिया जाएगा। SBI कार्ड यूजर्स 10 फीसदी तक इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट पा सकेंगे। अगर आप खरीदारी करने का मन बना रहे हैं, तो हम Amazon Great Indian Festival 2023 sale से जुड़ी हर जानकारी इस Live Blog में आपको देंगे। जुड़े रहिए।   
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Motorola के इस स्मार्टफोन को मिलेगा Android 16 अपडेट, आपका डिवाइस लिस्ट में है या नहीं? यहां देखें
  2. Nothing Phone 3 Launched: लॉन्च हुआ फ्लैगशिप नथिंग फोन; जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और प्री-बुकिंग ऑफर्स
  3. Upcoming Smartphones in July 2025: Oppo, Motorola, Samsung और Vivo इस महीने लॉन्च करेंगे ये स्मार्टफोन
  4. Vivo T4 Lite 5G Sale Today: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले बजट फोन की सेल आज से, जानें कीमत और ऑफर्स
  5. इंटरनेट स्पीड में Reliance Jio सबसे आगे, वॉयस में एयरटेल का पहला रैंक
#ताज़ा ख़बरें
  1. Pebble HALO Smart Ring भारत में लॉन्च: इस स्मार्ट अंगूठी में मिलता है डिस्प्ले, जानें कीमत
  2. TVS Motor ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें प्राइस, रेंज
  3. इंटरनेट स्पीड में Reliance Jio सबसे आगे, वॉयस में एयरटेल का पहला रैंक
  4. Realme 15 और 15 Pro का भारत में लॉन्च कंफर्म, इनके कैमरा सिस्टम में होगा AI!
  5. Upcoming Smartphones in July 2025: Oppo, Motorola, Samsung और Vivo इस महीने लॉन्च करेंगे ये स्मार्टफोन
  6. Honor X9c 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  7. Vivo X200 FE जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6.31 इंच AMOLED डिस्प्ले
  8. Aadhaar वेरिफिकेशन नहीं, तो Tatkal टिकट बुकिंग नहीं! IRCTC के साथ ऐसे जोड़े अपने आधार
  9. Vivo T4 Lite 5G Sale Today: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले बजट फोन की सेल आज से, जानें कीमत और ऑफर्स
  10. Motorola के इस स्मार्टफोन को मिलेगा Android 16 अपडेट, आपका डिवाइस लिस्ट में है या नहीं? यहां देखें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.