• होम
  • google
  • ख़बरें
  • Realme V5 चार रियर कैमरों के साथ 3 अगस्त को होगा लॉन्च, ये होंगी खूबियां

Realme V5 चार रियर कैमरों के साथ 3 अगस्त को होगा लॉन्च, ये होंगी खूबियां

डुअल-सिम Realme V5 स्मार्टफोन Android 10 पर चलेगा और इसमें 6.5-इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ MediaTek Dimensity 720 चिपसेट दिया जाएगा।

Realme V5 चार रियर कैमरों के साथ 3 अगस्त को होगा लॉन्च, ये होंगी खूबियां

Realme V5 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिस्प्ले दिया जाएगा

ख़ास बातें
  • Realme V5 को चीन में 3 अगस्त को किया जाएगा लॉन्च
  • क्वाड रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच कैमरा से लैस होगा नया रियलमी फोन
  • MediaTek Dimensity 720 चिपसेट और 8 जीबी तक रैम के साथ आएगा
विज्ञापन
Realme V5 अगले महीने 3 अगस्त को नई V-सीरीज़ के पहले मॉडल के रूप में लॉन्च होने वाला है। आधिकारिक लॉन्च से पहले, आगामी स्मार्टफोन को क्वाड रियर कैमरा और होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ टीज़ किया गया है। रियलमी वी5 चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। फोन नए लॉन्च किए गए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 720 चिपसेट पर काम करेगा और 8 जीबी तक रैम से लैस होगा। इसके अलावा, यह तीन अलग-अलग रंग विकल्पों में एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर भी लिस्ट किया गया है।

आधिकारिक रियलमी वीबो अकाउंट ने Realme V5 की लॉन्च तिथि की घोषणा करते हुए टीज़र पोस्ट किए हैं। लॉन्च 3 अगस्त को दोपहर 2 बजे सीएसटी एशिया (भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे) लॉन्च होगा। साझा किए गए टीज़र्स से पता चलता है कि फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा और सेल्फी कैमरा के लिए फोन होल-पंच कटआउट के साथ आएगा, जो अब मिड-रेंज स्मार्टफोन में दिखाई देना आम बात हो गई है। कंपनी ने अपने चाइना पोर्टल पर एक माइक्रोसाइट भी बनाई है।

Realme V5 की लॉन्च की तारीख अभी कुछ ही दिन दूर है, लेकिन रियलमी ने चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट TMall के जरिए इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और जैसा कि हमने ऊपर बताया की फोन की पहली बिक्री 3 अगस्त को दोपहर 3:15 बजे (सीएसटी एशिया) शुरू होगी। TMall लिस्टिंग से और भी कई स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चलता है। रियलमी वी5 को सिल्वर, ब्लू और ग्रीन रंग के विकल्पों में दिखाया गया है।

Realme V5 specifications (expected)
ऑनलाइन लिस्टिंग के अनुसार, डुअल-सिम (नैनो) रियलमी वी5 एंड्रॉयड 10 पर चलेगा और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.5-इंच की फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिइमेंसिटी 720 चिपसेट पर काम करेगा और 6 जीबी और 8 जीबी के साथ 128 जीबी स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध होगा। Realme V5 में 5G सपोर्ट भी होगा, जिसे पिछले हफ्ते टीज़ किया गया था।

तस्वीरों और वीडियो से पता चलता है रियलमी वी5 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सैमसंग सेंसर होगा। हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।

लिस्टिंग में केवल इतने ही स्पेसिफिकेशन का पता चलता है, लेकिन नए स्मार्टफोन को कुछ समय पहले TENAA लिस्टिंग में लिस्ट हुए एक रियलमी फोन के साथ जोड़ा गया था, जिससे पता चला था कि फोन के रियर सेटअप में 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल के सेंसर होंगे। इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा यह जानकारी भी मिली थी कि फोन में 4,900mAh की बैटरी होगी।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Godawari Electric Motors ने सिंगल चार्ज में 150Km तक चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  2. JioCoin: Jio ने लॉन्च कर दी Cryptocurrency? क्या है JioCoin, कैसे होगा इस्तेमाल, जानें सबकुछ
  3. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, इतने से शुरू होगी कीमत!
  4. Realme P3 5G में होगी 6000mAh की विशाल बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग!
  5. 2.1 इंच बड़े डिस्प्ले, IP65 रेटिंग के साथ Lyne Lancer 16 स्मार्टवॉच भारत में Rs 1799 में लॉन्च, जानें फीचर्स
  6. Once Upon A Time In Madras OTT Release: भरत और अभिरामी की तमिल थ्रिलर फिल्म इस OTT पर देखें
  7. महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा पाया जा रहा कैंसर का खतरा!
  8. बिटकॉइन खरीदने के लिए करोड़ों शेयर्स इश्यू करेगी सॉफ्टवेयर कंपनी MicroStrategy
  9. Rs 1.21 करोड़ की Porsche Macan EV भारत में लॉन्च, 762km है रेंज, जानें फीचर्स
  10. 5.5G नेटवर्क क्या है? 5G से कितना आगे? किन्हें होगा फायदा, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »