मोबाइल गेम्स जो बने हैं Poco X2 जैसे स्मार्टफोन के लिए

इस समय मार्केट में 90Hz और 120Hz डिस्प्ले वाले कई स्मार्टफोन मौजूद है। इनमें से कुछ लोकप्रिय फोन में OnePlus 7 और 7T सीरीज, Asus ROG Phone 2, Oppo Reno Ace, Realme X2 Pro, Nubia Red Magic 3 और हाल ही में लॉन्च हुआ नया Poco X2 शामिल है।

मोबाइल गेम्स जो बने हैं Poco X2 जैसे स्मार्टफोन के लिए

Realme X2 और Poco X2 समेत कई स्मार्टफोन 90Hz और 120Hz डिस्प्ले के साथ आते हैं

ख़ास बातें
  • Poco X2 और ROG Phone 2 में 120Hz डिस्प्ले दिया गया है
  • 120FPS मोबाइल गेम्स का असली मज़ा 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले में ही आता है
  • इन 120FPS एंड्रॉयड मोबाइल गेम्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
विज्ञापन
साल 2020 में यदि कोई यह कहेगा कि हाई-एंड गेमिंग केवल पर्सनल कंप्यूटर में हो सकती है तो शायद वो गलत होगा। पिछले कुछ साल में स्मार्टफोन इंडस्ट्री ने प्रगति की है।  आज केवल पीसी में 8 जीबी या 12 जीबी रैम इस्तेमाल नहीं होते, बल्कि स्मार्टफोन में भी 12 जीबी तक रैम के विकल्प आने शुरू हो गए हैं। अब हाई-एंड स्मार्टफोन के साथ-साथ बजट स्मार्टफोन में भी बेहतरीन गेमिंग का आनंद लिया जा सकता है। इसका श्रेय फोन में आने वाले बेहतरीन प्रोसेसर को भी जाता है।

एक मामले में अब तक स्मार्टफोन पीसी से पीछे थे और वो था 120 फ्रेम प्रति सेकंड (120FPS Games) पर गेम खेलना। हालांकि, अब मार्केट में 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। इन स्मार्टफोन में आप 120FPS मोबाइल गेम का खुल कर आनंद ले सकते हैं।

इस समय मार्केट में 90 हर्ट्ज़ और 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले वाले कई स्मार्टफोन मौजूद है। इनमें से कुछ लोकप्रिय फोन में OnePlus 7 और 7T सीरीज, Asus ROG Phone 2, Oppo Reno Ace, Realme X2 Pro, Nubia Red Magic 3 और हाल ही में लॉन्च हुआ नया Poco X2 शामिल है। भले ही ये संख्या फिलहाल कम हो, लेकिन अब स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन को ज्यादा से ज्यादा रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। दो साल पहले तक हमने मार्केट में 60Hz रेट से ज्यादा रिफ्रेश रेट के साथ आने वाले फोन के बारे में सुना भी नहीं था और अब मार्केट में मिड-रेंज सेगमेंट में भी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आने वाले फोन उपलब्ध हैं।

इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले समय में हमें मार्केट में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाले कई स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे। फिलहाल के लिए यदि आपके पास 90Hz या 120Hz डिस्प्ले वाला फोन है और आप भी अपने फोन में 120FPS मोबाइल गेम का आनंद लेना चाहते हैं तो हम आपको यहां 120FPS तक सपोर्ट करने वाले  कुछ अच्छे मोबाइल गेम्स की जानकारी दे रहे हैं। इन एंड्रॉयड मोबाइल गेम्स को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इनमें से अधिकतर एंड्रॉयड गेम मुफ्त खेले जा सकते हैं और कुछ गेम को खेलने के लिए आपको उनको खरीदना होगा।  

यूं तो 120FPS मोबाइल गेम की लिस्ट काफी लंबी चौड़ी है, लेकिन इनमें से कुछ ऐसे मोबाइल गेम्स हैं, जो आपको जरूर पसंद आ सकता है। इन गेम्स में शामिल कुछ टॉप गेम्स में Alto's Adventure, Alto's Oddysey, 1945 Air Forces, Batman: The Enemy Within, Badland Brawl, CSR Racing 2, Hitman Go, Bombastic Brothers, Dead Trigger 2, Minecraft Earth, PAC-MAN Pop, Rayman Adventures, Real Racing 3, Riptide GP: Renegade, Sonic Dash 2, Traffic Rider, Golf Clash, Bomb Squad, Subway Surfers, Subway Surfers और Temple Run 2 शामिल हैं। 

इसके अलावा कुछ अन्य गेम्स भी हैं जो 120FPS सपोर्ट करते हैं। इनमें Assassins Creed Rebellion, Ballz Bounce, Battlelands Royale, Chameleon Run, Brawl Stars, Eternium, Final Fantasy XV Pocket Edition, Hill Climb 2, Injustice 2, Into Mirror, Into the Dead, Lara Croft Go, Lara Croft: Relic Run, Modern OPS, Mortal Kombat, Payback 2 – The Battle Sandbox, Shadowgun: Legends, The Walking Dead: Road to Survival, Vendetta Online शामिल हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X8 Ultra में मिलेगा 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, टेलीफोटो मैक्रो कैमरा! जानें कब होगा लॉन्च?
  2. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  3. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  4. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  6. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  7. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  8. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  10. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »