• होम
  • गेमिंग
  • ख़बरें
  • Battlegrounds Mobile India के लिए कैसे करें प्री रजिस्टर, नए फीचर्स से लेकर सिस्टम रिक्वायरमेंट तक, जानें सब कुछ

Battlegrounds Mobile India के लिए कैसे करें प्री-रजिस्टर, नए फीचर्स से लेकर सिस्टम रिक्वायरमेंट तक, जानें सब कुछ

Google Play लिस्टिंग से पता चलता है कि Battlegrounds Mobile India को खेलने के लिए फोन में कम से कम Android 5.1.1 वर्ज़न होना चाहिए या इससे नया वर्ज़न।

Battlegrounds Mobile India के लिए कैसे करें प्री-रजिस्टर, नए फीचर्स से लेकर सिस्टम रिक्वायरमेंट तक, जानें सब कुछ

Battlegrounds Mobile India को Google Play Store पर प्री-रजिस्टर किया जा सकता है

ख़ास बातें
  • Battlegrounds Mobile India के नाम से आएगा PUBG Mobile India
  • Google Play Store पर हुआ प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध
  • जल्द नए मैप और कई नए फीचर्स के साथ रिलीज़ होगा गेम
विज्ञापन
PUBG Mobile का भारतीय रूप यानी Battlegrounds Mobile India के लिए अब Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि iOS यूज़र्स इस गेम को नहीं खेल पाएंगे। अभी के लिए इसके प्री-रजिस्ट्रेशन केवल Android यूज़र्स के लिए खोले गए हैं, लेकिन गेम iOS यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध होगा। इस बार पबजी मोबाइल के इस भारतीय वर्ज़न को दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी KRAFTON ने विकसित और पब्लिश किया है, जो इस गेम के PC वर्ज़न PlayerUnknown's Battlegrounds (PUBG) का भी डेवलपर है। पबजी मोबाइल को लेकर भारत सरकार और माता-पिता की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए नए गेम में नई प्राइवेसी पॉलिसी और कुछ नए गेमप्ले नियमों को भी लागू किया गया है। Battlegrounds Mobile India के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कहां किए जा रहे हैं और इसके लिए कैसे रजिस्टर करना है, इन सभी जानकारियों के लिए नीचे विस्तार से पढ़ें।

आज यानी 18 मई से भारत में Android यूज़र्स Battlegrounds Mobile India (PUBG Mobile India) के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्री-रजिस्टर करने वाले प्लेयर्स को कुछ एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड भी मिलेंगे। फिलहाल क्राफ्टॉन ने गेम की रिलीज़ डेट साझा नहीं की है।
 

Where and How to Register for Battlegrounds Mobile India

जैसा कि हमने बताया कि फिलहाल प्री-रजिस्ट्रेशन Android यूज़र्स के लिए Google Play पर खोले गए हैं। प्रीरजिस्टर करने के लिए आपको Play Store ऐप ओपन करना है और उसमें "Battlegrounds Mobile India" गेम सर्च करना है। यहां आपको KRAFTON, Inc. डेवलपर के ऐप को खोलना है और वहां हरे रंग के Pre-Register बटन पर टैप करना है। यदि आपका डिवाइस ऑटो-इंस्टॉलेशन सपोर्ट करता है, तो गेम आपके डिवाइस के लिए उपलब्ध होते ही इंस्टॉल हो जाएगा, नहीं तो आपको नोटिफिकेशन मिलने पर इसे खुद से डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।  

जैसा कि हमने बताया कि फिलहाल इसके रिलीज़ की तारीख साझा नहीं की गई है। प्री-रजिस्टर करने वाले प्लेयर्स को एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे। इनमें Recon Mask, Recon Outfit, Celebration Expert Title और 300 AG शामिल हैं। AG गेम की नई इन-गेम करेंसी प्रतीत होती है। 

गूगल प्ले स्टोर की लिस्टिंग में शामिल जानकारी से पता चलता है कि गेम में स्क्वाड के साथ-साथ वन-ऑन-वन गेमप्ले विकल्प भी होगा। गेम Unreal Engine 4 में बना है और 3D साउंड के सपोर्ट करता है। लॉन्च के पहले हफ्ते में लॉन्च वीक इेवंट्स आयोजित किए जाएंगे और प्लेयर्स के पास एक्सक्लूसिव आउटफिट्स जीतने के मौके होंगे।
 

Battlegrounds Mobile India Game System Requirements

Google Play लिस्टिंग से पता चलता है कि इस गेम को खेलने के लिए फोन में कम से कम Android 5.1.1 वर्ज़न होना चाहिए या इससे नया वर्ज़न। इसके अलावा प्लेयर के फोन में कम से कम 2GB रैम होनी चाहिए।
 

Battlegrounds Mobile India Features

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के गेमप्ले या फीचर्स की सटीक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन यह तय है कि नए गेम का गेमप्ले PUBG Mobile की तरह ही होगा। यह मोबाइल बैटल रोयाल गेम कई मोड्स और गेमप्ले के साथ आएगा। हाल ही में डेवलपर ने एक मैप को टीज़ किया था, जो PUBG Mobile का लोकप्रिय 4x4 मैप Sanhok प्रतीत होता है। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि इसका नाम Sanhok के बजाय कुछ और हो। गूगल प्ले स्टोर लिस्टिंग में शामिल पोस्टर से पता चलता है कि गेम में Erangle (नाम तय नहीं) मैप भी होगा। लिस्टिंग स्क्रीनशॉट में एक नया मैप भी दिखाई दे रहा है, जिसमें कई बड़ी इमारतें और पानी की विशाल टंकी दिखाई दे रही है। इसके अलावा गाड़ियों में ग्लाइडर(Glider) भी शामिल होगा। किरदारों में एक नया चेहरा भी दिखाई दे रहा है, जो गेम में डिफॉल्ट रूप से शामिल हो सकता है।
 
4p25bfho

क्राफ्टॉन द्वारा गेम की प्राइवेसी पॉलिसी को भी अपडेट किए जाने की पुष्टि की गई है। नई नीति के अनुसार, 18 वर्ष से कम उम्र के प्लेयर्स को गेम खेलने की योग्यता हासिल करने के लिए अपने माता-पिता या अभिभावक से सहमति लेनी होगी। माता-पिता या अभिभावक, जिन्हें लगता है कि उनके बच्चे ने उनकी सहमति के बिना पर्सनल जानकारियां प्रदान की है, वे डेवलपर्स से संपर्क कर सकते हैं और सिस्टम से जानकारियां हटाने का अनुरोध कर सकते हैं।

इसके अलावा खबर है कि गेम में हिंसा को लेकर भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। चीन में Game for Peace वर्ज़न की तरह ही इस वर्ज़न में भी खून के लाल इफेक्ट को हरे रंग के साथ बदला जा सकता है। गेम खेलने के समय को सीमित किया जा सकता है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  2. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  3. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  5. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  6. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  7. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  8. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  9. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
  10. Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »