Twitter के चीफ फाइनेंशिअल ऑफिसर ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को लेकर दिया ये बयान

Twitter के चीफ फाइनेंशिअल ऑफिसर Ned Segal ने एक इंटरव्यू में कहा है कि मार्केट के अधिक उतार चढ़ाव और इंडस्ट्री में नियमों की कमी के चलते क्रिप्टो में निवेश करने का कोई मतलब नहीं है।

विज्ञापन
शॉमिक सेन भट्टाचार्जी, अपडेटेड: 18 नवंबर 2021 14:08 IST
ख़ास बातें
  • Twitter अभी तक सीधे क्रिप्टो में निवेश नहीं कर रहा है।
  • मार्च में ट्विटर के CEO जैक डोर्सी ने अपना पहला ट्वीट NFT में बदल दिया।
  • कीमतों में अधिक उतार चढ़ाव के कारण कंपनी क्रिप्टो में निवेश नहीं कर रही।

Twitter ने सितंबर में बिटकॉइन के साथ क्रिएटरों को टिप देने के लिए एक सिस्टम लागू किया।

Twitter के चीफ फाइनेंशिअल ऑफिसर (CFO) Ned Segal ने एक इंटरव्यू में कहा है कि मार्केट के अधिक उतार चढ़ाव और इंडस्ट्री में नियमों की कमी के चलते क्रिप्टो में निवेश करने का कोई मतलब नहीं है। Segal ने बताया कि ट्विटर को अगर क्रिप्टो या इससे जुड़ी कंपनियों में निवेश करना है, तो उसके लिए इसको अपनी वर्तमान इन्वेस्टमेंट पॉलिसी में बदलाव करना होगा। फिलहाल कंपनी की पॉलिसी केवल उन्हीं ऐसेट्स को होल्ड करने की परमिशन देती है जो इसकी बैलेंस शीट पर सिक्योरिटीज की तरह ज्यादा स्टेबल हों। 

Wall Street Journal की रिपोर्ट के अनुसार, सेगल ने ट्विटर पर फाइनेंस चीफ के बीच क्रिप्टो की अस्थिरता के बारे में एक सामान्य चिंता की ओर इशारा किया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में इतना ज्यादा उतार चढ़ाव मुख्य कारण है कि कंपनी क्रिप्टो में कॉर्पोरेट इन्वेस्टमेंट नहीं कर रही है। 

वास्तव में, अमेरिका से बाहर स्थित कई कॉर्पोरेशन के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने अब तक क्रिप्टो ऐसेट्स के लिए खास अकाउंटिंग रेगुलेशन और सिस्टम को तैयार करने की आवश्यकता के मुद्दे को उठाया है। उद्योग के दिग्गजों ने Financial Accounting Standards Board या FASB से भी संपर्क किया है, जो एक निजी स्टैंडर्ड सेटिंग बॉडी है। यह अमेरिका के भीतर कंपनियों के लिए फाइनेंशिअल अकाउंटिंग स्टैंडर्ड को विकसित करता है और जारी करता है। ताकि क्रिप्टो ऐसेट्स से कैसे डील किया जाए इस पर नियम बनाने के लिए कुछ बुनियादी नियम निर्धारित किए जाएं। 

Twitter के सीएफओ क्रिप्टो में निवेश करने के लिए तैयार नहीं लगते हैं, मगर ट्विटर के सीईओ और को-फाउंडर जैक डोर्सी ने बाहें खोलकर डिजिटल ऐसेट्स की दुनिया को अपनाया है। मार्च में, डोर्सी ने अपना पहला ट्वीट, ट्विटर पर अब तक का पहला ट्वीट, NFT में बदल दिया। उन्होंने इसे वैल्यूएबल्स (Valuables) नाम के एक बाज़ार के माध्यम से 2.9 मिलियन डॉलर (लगभग 21.5 करोड़ रुपये) में Bridge Oracle की सीईओ सिना एस्टावी को बेच दिया। एनएफटी के साथ एक्सपेरिमेंट करने के अलावा, डोर्सी एक स्व-घोषित 'बिटकॉइन मैक्सिमलिस्ट' भी है।

ट्विटर अभी तक सीधे क्रिप्टो में निवेश नहीं कर रहा है। मगर उसने घोषणा की है कि वह "प्रोडक्ट और बुनियादी ढांचे में डीसेंट्रेलाइज्ड टेक्नोलॉजी को शामिल करने के तरीकों का पता लगाने" के लिए एक ब्लॉकचेन टीम बना रहा था। यह अनुभवी ब्लॉकचेन इंजीनियर Tess Rinearson के नेतृत्व में किया जा रहा था। टीम के लिए पहला फोकस एरिया डीसेंट्रेलाइज्ड ऐप्स (dApps) विकसित करना होगा। ताकि निर्माता वर्चुअल गुड्स, करेंसी और उनके फैन्स के लिए उनकी कम्यूनिटी का सपोर्ट करने के तरीकों को मैनेज कर सकें। रिनर्सन ने संकेत दिया कि उनकी टीम ट्विटर पर आइडेंटिटी, कम्यूनिटी और स्वामित्व बढ़ाने के लिए क्रिप्टो तकनीक को ट्राई करेगी और देखेगी।
Advertisement

ट्विटर ने सितंबर में लाइटनिंग नेटवर्क के माध्यम से बिटकॉइन के साथ क्रिएटरों को टिप देने के लिए एक तरीका लागू किया और सुझाव दिया कि वे प्रोफाइल पिक्चर के रूप में उपयोग किए जाने वाले एनएफटी को वैरीफाई करने के तरीकों के साथ प्रयोग कर रहे हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Cryptocurrency News Update
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 47 हजार रुपये सस्ता हुआ 50MP कैमरा, 4900mAh कैमरा वाला ये स्मार्टफोन, अब तक का सबसे तगड़ा ऑफर
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  2. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  3. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  4. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
  5. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
  6. Lava का Blaze Dragon जल्द होगा भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा
  7. iQOO Z10R में मिलेगा 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, भारत में अगले सप्ताह लॉन्च
  8. Lyne Originals ने लॉन्च किए Coolpods 11 TWS और स्मार्ट सेल्फी स्टिक्स 
  9. 65, 75 इंच वाले Mini LED TV भारतीय मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
  10. Tecno ने 3 बार फोल्ड होने वाला मोबाइल कॉन्सेप्ट किया पेश, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.