Mi Smart Band 4C को मलेशिया में लॉन्च किया गया है। Xiaomi का लेटेस्ट फिटनेस बैंड 14 दिनों की बैटरी लाइफ, 1.08-इंच की स्क्रीन, एक हार्ट-रेट सेंसर के साथ आता है। चीन में कंपनी अपने फ्लैगशिप फिटनेस ट्रैकर Mi Band 5 को पिछले महीने लॉन्च कर चुकी है, लेकिन मलेशिया में लॉन्च किया गया नया मी स्मार्ट बैंड 4सी मौजूदा Mi Band 4 का एक सस्ता वेरिएंट प्रतीत होता है। फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है कि नया Mi Smart Band 4C अन्य बाज़ारों में अपना रास्ता बनाएगा या नहीं।
Mi Smart Band 4C price
वर्तमान में ऑनलाइन रिटेलर Shopee.com की मलेशिया साइट पर
लिस्ट किए गए
Mi Smart Band 4C की कीमत MYR 99 (लगभग 1,700 रुपये) है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह ट्रैकर भारत समेत अन्य बाज़ारों में अपना रास्ता बनाएगा या नहीं। Mi Band 4 को भारत में पिछले साल सितंबर में 2,299 रुपये कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके बाद कंपनी ने पिछले महीने जून में चीन में
Mi Band 5 को लॉन्च किया, जो अभी तक भारत नहीं आया है। मलेशिया की लिस्ट को सबसे पहले TizenHelp द्वारा
देखा गया था।
Mi Smart Band 4C specifications
मी स्मार्ट बैंड 4सी फिटनेस बैंड को 130 एमएएच क्षमता की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है और कंपनी दावा करती है कि यह पूरी तरह से चार्ज होने पर लगभग दो हफ्तों तक चल सकता है। इसमें शामिल यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल करके, बैंड लगभग दो घंटे में फुल चार्ज हो सकता है। नया शाओमी फिटनेस बैंड 1.08-इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 128x220 पिक्सल है। इसमें हार्ट-रेट मॉनिटर सिस्टम भी शामिल है, जो आपके दिल की धड़कन की गति पर लगातार नज़र रखता है।
Mi Smart Band 4C नोटिफिकेशन और इनकमिंग कॉल अलर्ट के साथ भी आता है। यह यूज़र्स को अपने म्यूज़िक को कंट्रोल करने का विकल्प भी देता है। फिटनेस बैंड अलग-अलग पांच स्पोर्ट्स को ट्रैक कर सकता है, जिसमें तेज़ चलना, ट्रेडमिल, आउटडोर रनिंग, साइकिल चलाना और नियमित व्यायाम शामिल हैं। यदि यूज़र्स लंबे समय तक निष्क्रिय रहता है तो यह एक अलर्ट भी भेजता है। 5ATM प्रोटेक्शन शाओमी फिटनेस बैंड को बारिश में या तैरते समय सुरक्षित रखता है।