Ulefone Armor Pad 4 Ultra सीरीज टैबलेट लॉन्च, 16GB RAM के साथ 11800mAh बैटरी से लैस, जानें कीमत

Ulefone Armor Pad 4 Ultra में 10.36 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है जो कि शार्प और बेहतर विजुअल प्रदान करती है।

Ulefone Armor Pad 4 Ultra सीरीज टैबलेट लॉन्च, 16GB RAM के साथ 11800mAh बैटरी से लैस, जानें कीमत

Photo Credit: Ulefone

Ulefone Armor Pad 4 Ultra 10.36 इंच की 2K डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Ulefone Armor Pad 4 Ultra में 10.36 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है।
  • Ulefone Armor Pad 4 Ultra में MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर है।
  • Ulefone Armor Pad 4 Ultra में 11800mAh बैटरी दी गई है।
विज्ञापन
Ulefone ने Ulefone Armor Pad 4 Ultra सीरीज को पेश किया है जो कि बिल्ट-इन थर्मल इमेजिंग कैपेसिटी के साथ दुनिया का पहला 5G रग्ड टैबलेट है। कठिन कंडीशन में काम करने वाले प्रोफेशनल के लिए डिजाइन किया गया यह टैबलेट अपने दमदार फीचर्स के साथ जरूरतों को पूरा करता है। यह टैबलेट बेहतर ड्यूराबिलिटी और एडवांस परफॉर्मेंस के साथ अपने पिछले मॉडल पर बेस्ड है। यहां हम आपको Ulefone Armor Pad 4 Ultra सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Ulefone Armor Pad 4 Ultra Price


Ulefone Armor Pad 4 Ultra के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत $279.99 (लगभग 23,457 रुपये) और थर्मल वर्जन की कीमत $329.99 (लगभग 27,646 रुपये) होगी। Ulefone Armor Pad 4 Ultra सीरीज 1 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है। यह बिक्री के लिए यूलेफोन के अलीएक्सप्रेस स्टोर पर उपलब्ध होगा। अपने रग्ड डिजाइन, हाई परफॉर्मेंस और थर्मल इमेजिंग कैपेसिटी के साथ Armor Pad 4 Ultra सीरीज कंठिन कंडीशन में प्रोफेशनल और एडवेंचर लवर्स के लिए बेहतर विकल्प बनने के लिए तैयार है।


Ulefone Armor Pad 4 Ultra Specifications


Ulefone Armor Pad 4 Ultra में 10.36 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है जो कि शार्प और बेहतर विजुअल प्रदान करती है। यह टैबलेट एंड्रॉइड 14 पर काम करता है।  यह टैबलेट MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर से लैस है। इस टैबलेट में 16GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Armor Pad 4 Ultra में 11800mAh बैटरी दी गई है जो कि लंबे समय तक बैटरी लाइफ प्रदान करती है। टैबलेट फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग दोनों का सपोर्ट करता है।

Armor Pad 4 Ultra सीरीज में दो वेरिएंट एक स्टैंडर्ड वर्जन और एक थर्मल इमेजिंग वर्जन आते हैं। प्रत्येक को वर्क और एंटरटेनमेंट दोनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। Armor Pad 4 Ultra सीरीज 5G कनेक्टिविटी की पेशकश करती है जो उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें दूरदराज के इलाकों में या फील्डवर्क के दौरान फास्ट डाटा ट्रांसफर की जरूरत पड़ती है। चाहे बड़ी फाइल को डाउनलोड करना हो या आसान कम्युनिकेशन बनाए रखना हो 5G कनेक्टिविटी हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस प्रदान करती है।

Ulefone Armor Pad 4 Ultra सीरीज दो वर्जन में आती है। स्टैंडर्ड मॉडल ड्यूराबिलिटी और परफॉर्मेंस पर फोकस करता है जो उन लोगों के लिए बेहतर है, जिन्हें डेली टास्क के लिए एक रग्ड डिवाइस की जरूरत होती है। थर्मल इमेजिंग मॉडल एक एडवांस थर्मोव्यू थर्मल सेंसर से लैस है, जो उन यूजर्स के लिए  डिजाइन किया गया है जिन्हें अपने वर्क या आउटडोर एक्टिविटी के लिए सटीक टेंप्रेचर रीडिंग और थर्मल इमेजिंग की जरूरत होती है।

थर्मल वर्जन में दिया गया थर्मोव्यू थर्मल सेंसर 160 x 120 रेजॉल्यूशन और 25Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है, जो आसान और सटीक थर्मल इमेजिंग प्रदान करता है। बिल्ट-इन थर्मोव्यू ऐप के साथ यूजर्स रियल टाइम में टेंप्रेचर को मॉनिटर करने के लिए थर्मल इमेज कैप्चर कर सकते हैं, वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और टाइम-लैप्स सीक्वेंस बना सकते हैं। यह Armor Pad 4 Ultra थर्मल वर्जन को इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्शन, फायरफाइटिंग और सर्च और रेस्कयू टास्क के लिए बेहतर बनाता है।

Armor Pad 4 Ultra सीरीज दमदार ड्यूराबिलिटीव का दावा दावा करती है। यह IP68/IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफाइड है, जिससे धूल, पानी और करंट से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। जिससे टैबलेट को कंस्ट्रक्शन साइट, रिमोट कैंपेन और इंडस्ट्रियल सेटिंग्स जैसी कंडीशन में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा टैबलेट में एक इंटीग्रेटेड एलईडी कैंपिंग लाइट शामिल है जो फ्लैशलाइट, हेडलाइट या कैंप लाइट के तौर पर काम कर सकती है, जिसे कैंपिंग, फिशिंग और लंबी पैदल यात्रा आदि जैसी एक्टिविटी के साथ-साथ इमरजेंसी में रिपेयर या व्हीकल मेंटेनेंस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. देश का डिफेंस एक्सपोर्ट एक दशक में 10 गुणा बढ़कर 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ
  2. Xiaomi ने लॉन्च किया पॉकेट में फिट होने वाला 20,000mAh पावर बैंक, फास्ट चार्जिंग करता है सपोर्ट! जानें कीमत
  3. MWC 2025 में दस्तक दे रहा है Xiaomi का 200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाला सबसे धांसू स्मार्टफोन!
  4. Poco की X7 सीरीज जनवरी में होगी भारत में लॉन्च
  5. iPhone 16, 16 Pro Max, MacBook Air सहित इन Apple प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है Vijay Sales! ये हैं सभी डील्स
  6. Xiaomi ने लॉन्च किया वीडियो कॉलिंग फीचर वाला 4MP स्मार्ट कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स
  7. OTT कंटेंट सर्विसेज को कानूनी दायरे के लाने के खिलाफ Reliance Jio 
  8. 16GB तक रैम, गेमिंग फीचर्स वाले OnePlus 12 को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका! यहां जानें पूरी डील
  9. फेक पिक्चर पर रोकथाम के लिए WhatsApp ला रहा है यह अनूठा फीचर, जानें कैसे करेगा काम?
  10. इंदौर में दुकानदारों ने UPI पेमेंट लेना बंद किया, वजह क्‍या है? जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »