क्या है ‘मिशन दिव्यास्त्र'? अग्नि-5 मिसाइल से खौफ में चीन-पाकिस्तान!
हथियारों की श्रेणी में भारत ने सोमवार को नई इबारत लिखी, जब ‘मिशन दिव्यास्त्र' के तहत अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। यह मिसाइल एमआईआरवी टेक्नॉलजी से लैस है, जिसका पूरा नाम है- ‘मल्टीपल इंडिपेंडेंट टारगेटेबल री-एंट्री वीकल'। मिसाइल की सफलता से भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया, जिनके पास एमआईआरवी टेक्नॉलजी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मिशन दिव्यास्त्र' की कामयाबी पर वैज्ञानिकों को बधाई दी है। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
2/6
अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण कहां हुआ
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को 'मिशन दिव्यास्त्र' के तहत अग्नि-5 मिसाइल का पहला फ्लाइट टेस्ट किया गया। ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से परीक्षण हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, अग्नि 5 मिसाइल सभी मापदंडों पर खरी उतरी।
3/6
एमआईआरवी टेक्नॉलजी क्या है
इसका पूरा नाम है- ‘मल्टीपल इंडिपेंडेंट टारगेटेबल री-एंट्री वीकल'। इस टेक्नॉलजी की मदद से किसी मिसाइल में एक ही बार में कई परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता होती है और उन हथियारों से अलग-अलग टार्गेट्स को निशाना बनाया जा सकता है।
4/6
अग्नि-5 मिसाइल की रेंज कितनी है
अग्नि-5 की मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर है। इसे भारत के लॉन्ग टर्म सिक्योरिटी जरूरतों को देखते हुए डेवलप किया गया है। यह मिसाइल चीन के उत्तरी हिस्से के साथ-साथ यूरोप के कुछ इलाकों समेत लगभग पूरे एशिया को अपनी मारक रेंज में कवर कर सकती है।
5/6
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए DRDO के वैज्ञानिकों को बधाई दी। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मिशन दिव्यास्त्र के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि अग्नि-5 मिसाइल को देश में विकसित किया गया है और यह एमआईआरवी टेक्नॉलजी से लैस मिसाइल का पहला परीक्षण है।
6/6
‘मिशन दिव्यास्त्र' का मकसद
‘मिशन दिव्यास्त्र' के तहत अग्नि 5 मिसाइल को टेस्ट किया गया है। अब भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है, जिनके पास एमआईआरवी क्षमता है। रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रोजेक्ट की डायरेक्टर एक महिला हैं। यह
हथियार प्रणाली स्वदेशी एवियोनिक्स सिस्टम और हाईटेक सेंसर पैकेज से लैस है। तस्वीरें, डीआरडीओ के ट्विटर व एनडीटीवी से। कुछ तस्वीरें सांकेतिक।
Comments
क्या है ‘मिशन दिव्यास्त्र'? अग्नि-5 मिसाइल से खौफ में चीन-पाकिस्तान!