• होम
  • फ़ोटो
  • गुब्‍बारे पर बैठकर घूमिए अंतरिक्ष! दिसंबर में भारत से उड़ेगी टेस्‍ट फ्लाइट, जानें एक टिकट की कीमत

गुब्‍बारे पर बैठकर घूमिए अंतरिक्ष! दिसंबर में भारत से उड़ेगी टेस्‍ट फ्लाइट, जानें एक टिकट की कीमत

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • गुब्‍बारे पर बैठकर घूमिए अंतरिक्ष! दिसंबर में भारत से उड़ेगी टेस्‍ट फ्लाइट, जानें एक टिकट की कीमत
    1/5

    गुब्‍बारे पर बैठकर घूमिए अंतरिक्ष! दिसंबर में भारत से उड़ेगी टेस्‍ट फ्लाइट, जानें एक टिकट की कीमत

    अंतरिक्ष का सफर एक महंगा सौदा है, लेकिन भविष्‍य में इसके कई रूप सामने आ सकते हैं। एक स्‍पेस टूरिज्‍म फर्म लोगों को गुब्‍बारे पर सवार कर अंतरिक्ष की यात्रा कराने की योजना बना रही है। ‘गुब्‍बारे' पर बैठकर अंतरिक्ष की यात्रा यकीन से परे लगती है, लेकिन ऐसा वाकई होने जा रहा है। कंपनी साल 2025 से ही इसे शुरू कर सकती है। हालांकि इसके लिए लोगों को भारी-भरकम रकम खर्च करनी होगी। कहा जाता है कि एक टिकट के लिए 2 लाख डॉलर (लगभग 1 करोड़ 65 लाख 66 हजार 410 रुपये) खर्च करने होंगे।
  • गुब्‍बारे पर बैठकर घूमिए अंतरिक्ष! दिसंबर में भारत से उड़ेगी टेस्‍ट फ्लाइट, जानें एक टिकट की कीमत
    2/5

    गुब्‍बारे पर बैठकर घूमिए अंतरिक्ष! दिसंबर में भारत से उड़ेगी टेस्‍ट फ्लाइट, जानें एक टिकट की कीमत

    मैड्रिड स्थित कंपनी हेलो स्पेस (Halo Space) एक गुब्बारे से जुड़े स्टाइलिश गोलाकार कैप्सूल के जरिए अपनी कमर्शल उड़ानों की पेशकश की योजना बना रही है। यह कैप्‍सूल एकबार में एकसाथ 8 यात्रियों को ट्रिप ले जाएगा। कैप्‍सूल में खिड़कियां लगी हैं, 40 किलोमीटर की ऊंचाई से पृथ्वी को 360-डिग्री में देखने की इजाजत देती हैं।
  • गुब्‍बारे पर बैठकर घूमिए अंतरिक्ष! दिसंबर में भारत से उड़ेगी टेस्‍ट फ्लाइट, जानें एक टिकट की कीमत
    3/5

    गुब्‍बारे पर बैठकर घूमिए अंतरिक्ष! दिसंबर में भारत से उड़ेगी टेस्‍ट फ्लाइट, जानें एक टिकट की कीमत

    मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, हेलो स्पेस दिसंबर में भारत में अपने स्‍पेस कैप्सूल के प्रोटोटाइप की पहली टेस्‍ट फ्लाइट को आयोजित करेगी। ट्रायल्‍स को पूरा करने के बाद कंपनी साल 2025 में अपनी कमर्शल उड़ानें शुरू कर देगी। उसकी योजना 4 महाद्वीपों में फ्लाइट बेस स्‍थापित करने की है। बताया जाता है कि साल 2029 से हर साल कंपनी 3,000 यात्रियों को अंतरिक्ष की यात्रा पर ले जाएगी। एक साल में 400 कमर्शल ट्रिप्‍स लगाई जाएंगी। टिकटों की कीमत 98 हजार डॉलर से 196 हजार डॉलर के बीच होगी। भारतीय रुपये में इसे बदलें, तो टिकट के दाम एक करोड़ रुपये से भी ऊपर जाते हैं।
  • गुब्‍बारे पर बैठकर घूमिए अंतरिक्ष! दिसंबर में भारत से उड़ेगी टेस्‍ट फ्लाइट, जानें एक टिकट की कीमत
    4/5

    गुब्‍बारे पर बैठकर घूमिए अंतरिक्ष! दिसंबर में भारत से उड़ेगी टेस्‍ट फ्लाइट, जानें एक टिकट की कीमत

    कंपनी का दावा है कि वह ग्राहकों को 4 से 6 घंटे के लिए पृथ्वी की वक्रता देखने का मौका देगी। दावा है कि यह 'दिमाग उड़ाने वाला' अनुभव होगा। हेलो स्पेस के सीईओ और संस्थापक कार्लोस मीरा ने कहा कि पिछले 12 महीनों में हमने एयरोस्पेस उद्योग में सबसे अच्छी और अनुभवी कंपनियों के साथ काम किया है।
  • गुब्‍बारे पर बैठकर घूमिए अंतरिक्ष! दिसंबर में भारत से उड़ेगी टेस्‍ट फ्लाइट, जानें एक टिकट की कीमत
    5/5

    गुब्‍बारे पर बैठकर घूमिए अंतरिक्ष! दिसंबर में भारत से उड़ेगी टेस्‍ट फ्लाइट, जानें एक टिकट की कीमत

    हेलो स्पेस का प्रोटोटाइप भारत के हैदराबाद में स्थित टाटा इंस्टीट्यूट फॉर फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) बैलून फैसिलिटी में दिसंबर के तीसरे सप्ताह में उड़ान भरेगा। जमीन पर लौटने से पहले प्रोटोटाइप को 6 घंटे के लिए समताप मंडल (पृथ्वी के वायुमंडल की दूसरी परत) में 35 किलोमीटर तक ऊपर ले जाया जाएगा। इसके बाद साल 2023 में स्पेन में एक और टेस्‍ट फ्लाइट की जाएगी।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »