• होम
  • फ़ोटो
  • Vi के इस प्लान में मिलेगा 4GB डेली डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग, कीमत 300 रुपये से कम

Vi के इस प्लान में मिलेगा 4GB डेली डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग, कीमत 300 रुपये से कम

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Vi के इस प्लान में मिलेगा 4GB डेली डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग, कीमत 300 रुपये से कम
    1/6

    Vi के इस प्लान में मिलेगा 4GB डेली डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग, कीमत 300 रुपये से कम

    Vi के इस रीचार्ज पैक की कीमत 299 रुपये है। इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट्स का लाभ पूरे 28 दिनों तक उठाया जा सकता है। इस प्लान के साथ Weekend Data Rollover बेनिफिट मिलता है और साथ ही Binge All Night ऑफर भी दिया जाता है, जिसके तहत यूज़र आधी रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड फ्री सर्फिंग और स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और इस बीच उपयोग किया डेटा यूज़र के डेली कोटा में से खत्म नहीं होगा। इसके अलावा मुफ्त Vi Movies & TV Classic एक्सेस का फायदा भी मिलता है।
  • Vi के इस प्लान में मिलेगा 4GB डेली डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग, कीमत 300 रुपये से कम
    2/6

    Vi के इस प्लान में मिलेगा 4GB डेली डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग, कीमत 300 रुपये से कम

    वोडाफोन आइडिया यानी वीआई के 299 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान में यूं तो 2GB डेली डेटा मिलता है, लेकिन कंपनी ने इस प्लान को अपने डबल डेटा ऑफर के अंदर शामिल किया हुआ है, जिसके चलते यूज़र्स को रोज़ाना 2GB अतिरिक्त डेटा मिलता है। यह कुल मिला कर 4GB डेली डेटा हो जाता है। 28 दिनों की वैधता के हिसाब से ये कुल 112GB डेटा होता है। डेली कोटा खत्म होने के बाद भी अनलिमिटेड ब्राउज़िंग की जा सकती है, लेकिन स्पीड बेहद कम हो जाती है।
  • Vi के इस प्लान में मिलेगा 4GB डेली डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग, कीमत 300 रुपये से कम
    3/6

    Vi के इस प्लान में मिलेगा 4GB डेली डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग, कीमत 300 रुपये से कम

    Vi इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी/रोमिंग कॉल का फायदा देता है। अच्छी बात यह है कि मुफ्त कॉलिंग का फायदा पूरे वैलिडिटी पीरियड के दौरान उठाया जा सकता है। कॉलिंग पूरी तरह से असीमित है। आपको इस प्लान में प्रति दिन 100 मुफ्त SMS का फायदा भी मिलेगा। कोटा खत्म होने के बाद आपको प्रति लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये और नेशनल एसएमएस के लिए 1.5 रुपये का शुल्क देना होगा।
  • Vi के इस प्लान में मिलेगा 4GB डेली डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग, कीमत 300 रुपये से कम
    4/6

    Vi के इस प्लान में मिलेगा 4GB डेली डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग, कीमत 300 रुपये से कम

    प्रतियोगी कंपनी Airtel के पास 298 रुपये का प्लान है, जिसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में 2GB डेटा प्रति दिन यानी कुल 56GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मुफ्त SMS प्रति दिन जैसे फायदे भी मिलते हैं। इसकी अच्छी बात यह है कि इसमें Prime Video मोबाइल एडिशन का मुफ्त एक्सेस मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान में Airtel Xstream Premium का मुफ्त सब्सक्रिप्शन, फ्री Hellotunes, फ्री Wynk Music, एक साल का Shaw Academy सब्सक्रिप्शन और FASTag पर 100 रुपये के कैशबैक जैसे फायदे भी शामिल हैं।
  • Vi के इस प्लान में मिलेगा 4GB डेली डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग, कीमत 300 रुपये से कम
    5/6

    Vi के इस प्लान में मिलेगा 4GB डेली डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग, कीमत 300 रुपये से कम

    वहीं, Jio के पास भी एक 2GB डेली डेटा प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है, लेकिन इस प्लान की कीमत 249 रुपये है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 मुफ्त SMS प्रति दिन जैसे फायदे शामिल हैं। यूज़र्स को 28 दिनों के लिए Jio Suite का मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा, जिनमें JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity सर्विस शामिल हैं।
  • Vi के इस प्लान में मिलेगा 4GB डेली डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग, कीमत 300 रुपये से कम
    6/6

    Vi के इस प्लान में मिलेगा 4GB डेली डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग, कीमत 300 रुपये से कम

    BSNL के पास 247 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान है, जिसमें 3GB डेली डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता भी अन्य कंपनियों के प्लान से 2 दिन ज्यादा यानी 30 दिनों की है। इसका मतलब है कि आपको इस प्लान में कुल 90GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (दिल्ली और मुंबई के MTNL नंबर पर भी) और 100 मुफ्त SMS प्रति दिन जैसे फायदे भी हैं और साथ ही इसमें आपको BSNL Tune और EROS Now का मुफ्त एक्सेस भी मिलता है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »