• होम
  • फ़ोटो
  • आज और कल बिना दूरबीन के देखिए बृहस्‍पति शुक्र ग्रह! जानें पूरा मामला

आज और कल बिना दूरबीन के देखिए बृहस्‍पति-शुक्र ग्रह! जानें पूरा मामला

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • आज और कल बिना दूरबीन के देखिए बृहस्‍पति-शुक्र ग्रह! जानें पूरा मामला
    1/5

    आज और कल बिना दूरबीन के देखिए बृहस्‍पति-शुक्र ग्रह! जानें पूरा मामला

    अगर आपकी दिलचस्‍पी आसमान में होने वाली घटनाओं में रहती है, तो आज और कल का दिन बहुत खास होने वाला है। आसमान में दो ग्रह एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आने वाले हैं। ये ग्रह हैं- शुक्र (Venus) और बृहस्‍पति (Jupiter)। दोनों ग्रहों को नग्‍न आंखों से देखा जा सकता है। हालांकि अगर आपके पास दूरबीन हो, तो यह नजारा और भी खूबसूरत हो जाएगा। शुक्र और बृहस्‍पति के बीच यह संयोजन (conjunction) 1 मार्च को होगा। रिपोर्टों के अनुसार, यह एक दुर्लभ घटना होती है। आप कैसे इसका गवाह बन सकते हैं, आइए जानते हैं।
  • क्‍या कहना है अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी का
    2/5

    क्‍या कहना है अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी का

    शुक्र और बृहस्‍पति ग्रह के संयोजन के बारे में Nasa अपने ब्‍लॉग्‍स में भी समझा चुकी है। उसके मुताबिक ऐसी घटनाओं का कोई खगोलीय महत्‍व नहीं होता। ये घटनाएं सिर्फ देखने के लिए होती हैं, क्‍योंकि ऐसे नजारे मंत्रमुग्‍ध कर देते हैं। हमारे सौरमंडल में ग्रह एक-दूसरे के करीब अक्‍सर आते हैं, क्‍योंकि सभी ग्रह सूर्य का चक्‍कर लगाते हैं।
  • कब देखा जा सकेगा शुक्र और बृहस्‍पति को
    3/5

    कब देखा जा सकेगा शुक्र और बृहस्‍पति को

    रिपोर्टों के अनुसार, 1 और 2 मार्च को यह नजारा पूरी दुनिया में दिखाई देगा। सूर्यास्‍त के बाद यानी रात होने पर शुक्र और बृहस्‍पति ग्रह आसमान में चमकते हुए नजर आएंगे। दोनों ग्रह एक दूसरे के बहुत करीब होंगे। इन्‍हें नग्‍न आंखों से देखा जा सकेगा, हालांकि बेहतरीन व्‍यू देखने के लिए छोटी दूरबीन बेहतर होंगी। कम प्रदूषण और घने अंधेरे वाले इलाकों से नजारा ज्‍यादा अच्‍छा दिखाई देगा। बताया जा रहा है कि बृहस्‍पति के चार चंद्रमाओं में से 3 चंद्रमा भी इस दौरान दिखाई दे सकते हैं। पृथ्‍वी का चंद्रमा भी शुक्र और बृहस्‍पति के पास दिखाई देगा।
  • भारत में कितने बजे से देखें दोनों ग्रहों को
    4/5

    भारत में कितने बजे से देखें दोनों ग्रहों को

    बताया जा रहा है कि भारत में यह नजारा शाम 5:30 बजे के बाद देखा जा सकता है। एक और दो मार्च दोनों दिन ही शुक्र और बृहस्‍पति ग्रह एक-दूसरे के करीब दिखाई देंगे। इसके बाद दोनों ग्रह दूर होने लगेंगे, क्‍योंकि शुक्र, बृहस्‍पति के ऊपर उठ जाएगा। वहीं, बृहस्‍पति ग्रह 11 मार्च के बाद नहीं दिखाई देगा, क्‍योंकि वह सूर्य की तेज रोशनी में चला जाएगा। अगर आपके शहर में मौसम और आसमान साफ है, तो आज और कल रात आप यह नजारा देख सकते हैं।
  • असल में एक-दूसरे से दूर होंगे दोनों ग्रह
    5/5

    असल में एक-दूसरे से दूर होंगे दोनों ग्रह

    यहां एक बात ध्‍यान में रखने वाली है कि शुक्र और बृहस्‍पति ग्रह असल में एक-दूसरे से बहुत दूर होंगे। ग्रहों के कन्जंगक्शन का मतलब है पृथ्‍वी पर रात के आकाश में वह एक-दूसरे के नजदीक आते हुए दिखाई देंगे, क्‍योंकि सूर्य की परिक्रमा करते हुए उनकी कक्षा मेल खाएगी। यही वजह है कि एक-दूसरे से करोड़ों किलोमीटर दूर होने के बाद भी ये ग्रह पृथ्‍वी के आकाश में चमकते नजर आएंगे। सभी तस्‍वीरें सांकेतिक Nasa और Unsplash से।
Comments

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »