• होम
  • फ़ोटो
  • Vaathi Box Office Collection : 17 दिनों में धनुष की फ‍िल्‍म ने कमा डाले 100 करोड़ रुपये, जानें पूरी डिटेल

Vaathi Box Office Collection : 17 दिनों में धनुष की फ‍िल्‍म ने कमा डाले 100 करोड़ रुपये, जानें पूरी डिटेल

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Vaathi Box Office Collection : 17 दिनों में धनुष की फ‍िल्‍म ने कमा डाले 100 करोड़ रुपये, जानें पूरी डिटेल
    1/5

    Vaathi Box Office Collection : 17 दिनों में धनुष की फ‍िल्‍म ने कमा डाले 100 करोड़ रुपये, जानें पूरी डिटेल

    एक तरफ दो बड़ी हिंदी फ‍िल्‍में सेल्‍फी (Selfiee) और शहजादा (Shehzada) बॉक्‍स ऑफ‍िस पर दर्शकों का इंतजार कर रही हैं, वहीं दक्षिण भारत के सुपरस्‍टार धनुष की फ‍िल्‍म वाथी (Vaathi) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। यह फ‍िल्‍म तेलेगु में ‘सर' टाइटल के साथ रिलीज हुई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रिलीज के सिर्फ 17 दिनों में वाथी ने दुनियाभर में सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। खास यह भी है कि वाथी एक कंट्रोल्‍ड बजट तैयार हुई फ‍िल्‍म है, जिसने बजट के मुकाबले अच्‍छा मुनाफा दर्ज किया है। आइए वाथी के बारे में और भी जानते हैं।
  • क्‍या है वाथी की कहानी
    2/5

    क्‍या है वाथी की कहानी

    वाथी का निर्देशन किया है वेंकी अटलूरी ने। फ‍िल्‍म के लेखक भी वही हैं। यह 1990 के दशक की पीरियड एक्‍शन ड्रामा है। फ‍िल्‍म में लीड रोल निभाया है अभ‍िनेता धनुष ने और उनके साथ को-स्‍टार के रूप में हैं सम्युक्थ मेनन, समुथिरकानी और अन्‍य कलाकार। यह फिल्म एजुकेशन सिस्टम में सुधार के लिए लड़ रहे एक व्यक्ति की कहानी है। कहा जा रहा है कि फ‍िल्‍म की कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है।
  • माउथ पब्‍लिसिटी से मिला फायदा
    3/5

    माउथ पब्‍लिसिटी से मिला फायदा

    मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फ‍िल्‍म आलोचकों ने वाथी को मिले-जुले रिव्‍यूज दिए थे, लेकिन दर्शकों को यह फ‍िल्‍म पसंद आ रही है। फ‍िल्‍म को अच्‍छी-खासी माउथ पब्‍लिसिटी मिली है, जिससे दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। यह फ‍िल्‍म दर्शकों को आकर्षित कर पाने में कामयाब रही है। फ‍िल्‍म तेलेगु और तमिल दोनों ही भाषाओं में पसंद की जा रही है। साउथ में इस फ‍िल्‍म ने अच्‍छा कारोबार दर्ज किया है।
  • कितने कमा डाले वाथी ने
    4/5

    कितने कमा डाले वाथी ने

    koimoi.com ने लिखा है कि धनुष की फ‍िल्‍म वाथी ने दुनियाभर में 100.99 करोड़ रुपये का ग्रॉस कारोबार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक फ‍िल्‍म ने यह रिकॉर्ड अपनी रिलीज के 17 दिनों में ही बना लिया है। भारत में इस फ‍िल्‍म ने 77.99 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है, जबकि 23 करोड़ रुपये ग्रॉस ओवरसीज से जुटाए गए हैं। इस तरह से फ‍िल्‍म की कुल कमाई 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई है। अभिनेता धनुष ने भी फ‍िल्‍म के 100 करोड़ कमाई की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। ये आंकड़े मीडिया रिपोर्टों पर आधारित हैं। गैजेट्स 360 हिंदी इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
  • कलेक्‍शन में जारी रह सकता है उछाल
    5/5

    कलेक्‍शन में जारी रह सकता है उछाल

    मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तमिल और तेलेगु बॉक्‍स ऑफ‍िस पर फ‍िलहाल कोई फ‍िल्‍म वाथी को चुनौती देने के लिए मौजूद नहीं है। उम्‍मीद लगाई जा रही है कि इसका सीधा फायदा वाथी को होगा। आने वाले दिनों में यह फ‍िल्‍म बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अपनी कमाई में इजाफा कर सकती है। कहा जा रहा है कि फ‍िल्‍म में धनुष के अभिनय को दर्शक पसंद कर रहे हैं। फ‍िल्‍म की कहानी भी लोगों को पसंद आ रही है। तस्‍वीरें, @dhanushkraja से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »