TJMM एडवांस बुकिंग : रणबीर और श्रद्धा कपूर की नई फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू, जानें क्या कह रहे आंकड़े
TJMM एडवांस बुकिंग : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के एडवांस टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज बना हुआ है। बड़ी संख्या में लोग फिल्म के एडवांस टिकट बुक करा रहे हैं। आंकड़े सही हैं तो पठान के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। फिल्म ब्रह्मास्त्र के बाद रणबीर के खाते में एक और सुपरहिट जुड़ सकती है। TJMM की एडवांस बुकिंग को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट, आइए जानते हैं।
2/5
स्टारकास्ट और निर्देशक को जान लीजिए
'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। यह एक रोमांटिक कॉमिडी फिल्म है। फिल्म के निर्देशक हैं- लव रंजन। लव इससे पहले प्यार का पंचनामा और प्यार का पंचनाम 2 जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। कार्तिक आर्यन जैसे अभिनेता को लव रंजन ने ही पहचान दी थी। फिल्म में म्यूजिक दिया है प्रीतम ने, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। लव फिल्म्स और टी-सीरीज फिल्म्स इसकी प्रोडक्शन कंपनी हैं, जबकि फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा यशराज फिल्म्स के पास है।
3/5
पठान के बाद बड़ी हिट साबित हो सकती है TJMM
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि TJMM बॉक्स ऑफिस पर हिट हो सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अच्छी बताई जा रही है। अनुमान सही साबित होते हैं तो TJMM, पठान के बाद बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म कर सकती है। वैसे इंडस्ट्री को कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी (Selfiee) से भी काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खरी नहीं उतर पाईं। हालांकि TJMM की एडवांस बुकिंग को मिले रेस्पॉन्स ने इंडस्ट्री को राहत पहुंचाई है।
4/5
पहले दिन के लिए इतने टिकट हुए बुक
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में बताया है कि फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के 10,750 टिकट रविवार शाम तक देश की 3 नेशनल चेन्स में बुक हो गए थे। इनमें पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस शामिल हैं। अपने ट्वीट में तरण ने बताया है कि पीवीआर में इस फिल्म के 6500 टिकट, आईनॉक्स में 2500 टिकट और सिनेपॉलिस में 1750 टिकट पहले दिन के शो के लिए बुक हुए थे। तरण ने इसे गुड स्टार्ट कहा है। वहीं, sacnilk ने कहा है कि फिल्म के लगभग 30 टिकट देशभर में अबतक बेचे जा चुके हैं।
5/5
अलग-अलग प्रमोशन कर रहे स्टार्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म का प्रमोशन अलग तरह से किया जा रहा है। रणबीर कपूर और श्रद्धा इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए एकसाथ नहीं पहुंच रहे। कहीं श्रद्धा पहले पहुंचती हैं, तो कहीं रणबीर की एंट्री पहले होती है। ऐक्टर्स का कहना है कि इसके पीछे आइडिया फिल्म के निर्देशक लव रंजन का है। आइडिया जिसका भी हो, लेकिन इस बात को नोटिस किया जा रहा है। मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि TJMM बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करके दिखाएगी। @TeamShraddhaKPR, @yrf, @luv_ranjan और @TSeries से।
Comments
TJMM एडवांस बुकिंग : रणबीर और श्रद्धा कपूर की नई फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू, जानें क्या कह रहे आंकड़े