Tu Jhoothi Main Makkaar Collection Day 11 : साल 2022 में ब्रह्मास्त्र जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले रणबीर कपूर ने साल 2023 में भी शानदार शुरुआत की है। रणबीर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) (TJMM) ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर ली है। यह फिल्म 8 मार्च यानी होली वाले दिन बॉक्स ऑफिस पर आई थी। फेस्टिवल का फायदा फिल्म को मिला और लोगों की भीड़ सिनेमाघरों में जुटने से फिल्म ने तेज कलेक्शन हासिल किया था।
पहले होली और फिर आए वीकेंड ने टीजेएमएम की झोली भर दी। फिल्म ने शुरुआती 5 दिनों में 50 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की, जिसने उसकी आगे की राह को भी आसान कर दिया। खास बात है कि फिल्म ने वीकेंड के बाद वीकडेज में भी संतुलित कमाई जारी रखी और ज्यादातर दिन कलेक्शन 5 करोड़ रुपये से ऊपर ही रहा। यही वजह है कि फिल्म ने 11 दिनों में भारत में 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर ली है। आज यानी रविवार का दिन फिल्म के लिए महत्वपूर्ण है। छुट्टी का दिन होने से बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों में पहुंच सकते हैं।
TJMM ने शनिवार को भी अच्छी कमाई दर्ज की। आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि फिल्म ने पूरे हफ्ते रोजाना करोड़ों में कमाई दर्ज की है। sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म ने 11वें दिन 6 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये शुरुआती अनुमान है। शनिवार के कलेक्शन ने उम्मीद बांधी है कि फिल्म रविवार को भी अच्छी कमाई कर सकती है। टीजेएमएम का ओवरऑल कलेक्शन अबतक 102.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। गैजेट्स 360 हिंदी इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
जब भारत में फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, तो वर्ल्डवाइड कलेक्शन उससे आगे ही होगा। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर की फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन ही दुनियाभर में कलेक्शन को 100 करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया था। उसके बाद 4 और दिन बीत गए हैं यानी यह फिल्म 130 से 140 करोड़ रुपये के बीच दुनियाभर में कारोबार कर रही होगी। गैजेट्स 360 हिंदी इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन से जुड़ा ऑफिशियल अपडेट हम आपसे शेयर करेंगे।
ऐसा लगता है कि टीजेएमएम को शुक्रवार के दिन रिलीज हुई 2 नई फिल्मों से कोई चैलेंज नहीं मिल रहा। बॉक्स ऑफिस पर जो नई फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें पहली है रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में रानी के अभिनय के काफी तारीफ हो रही है। फिल्म को समीक्षकों ने भी पसंद किया है। खासतौर पर रानी की एक्टिंग को, लेकिन फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े उत्साहजनक नहीं हैं। इसके अलावा, मशहूर कॉमिडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' भी बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। नंदिता दास के निर्देशन में बनी यह फिल्म भी चर्चाओं में है, लेकिन खास कमाई नहीं कर पाई है। तस्वीरें @TeamShraddhaKPR, @yrf, @luv_ranjan, @TSeries, @shragoddess से।