• होम
  • फ़ोटो
  • The Kerala Story Collection Day 8 : कल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 100 करोड़ कमा लेगी ‘द केरला स्‍टोरी'! जानें लेटेस्‍ट कलेक्‍शन

The Kerala Story Collection Day 8 : कल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 100 करोड़ कमा लेगी ‘द केरला स्‍टोरी'! जानें लेटेस्‍ट कलेक्‍शन

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • The Kerala Story Collection Day 8 : कल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 100 करोड़ कमा लेगी ‘द केरला स्‍टोरी'! जानें लेटेस्‍ट कलेक्‍शन
    1/7

    The Kerala Story Collection Day 8 : कल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 100 करोड़ कमा लेगी ‘द केरला स्‍टोरी'! जानें लेटेस्‍ट कलेक्‍शन

    ‘द केरला स्‍टोरी' (The Kerala Story) की बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कमाई लगातार जारी है। कोई ऐसा दिन नहीं बीत रहा, जब फ‍िल्‍म शानदार प्रदर्शन ना कर रही हो। रिलीज डे यानी शुक्रवार का दिन छोड़ दें, तो इस फ‍िल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर रोजाना 10 करोड़ रुपये से ऊपर कारोबार किया है। फ‍िल्‍म की चर्चा और दर्शकों में क्रेज का आलम यूं है कि बाकी तमाम फ‍िल्‍मों का जिक्र छूट गया है। सलमान खान की फ‍िल्‍म ‘किसी का भाई, किसी की जान' फ्लॉप हो गई है और अपकमिंग फ‍िल्‍मों का शोर भी थमा हुआ है।
  • फ‍िल्‍म ने गुरुवार को कितने कमाए
    2/7

    फ‍िल्‍म ने गुरुवार को कितने कमाए

    वीकडेज के बावजूद ‘द केरला स्‍टोरी' बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अच्‍छे पैसे बटोर रही है। इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फ‍िल्‍म ने गुरुवार को भारत में 12.5 करोड़ रुपये जुटाए। आंकड़े बताते हैं कि पहले सप्‍ताह फ‍िल्‍म ने भारत में 81.36 करोड़ रुपये की कमाई की है, जोकि अप्रत्‍याशित है।
  • शुक्रवार को कमाई पहुंचेगी 90 करोड़ पार!
    3/7

    शुक्रवार को कमाई पहुंचेगी 90 करोड़ पार!

    Sacnilk ने अनुमान लगाया है कि ‘द केरला स्‍टोरी' शुक्रवार को भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 12 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। ऐसा हुआ तो 8 दिनों में फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन 93.36 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। इसका मतलब है कि रिलीज के 9वें दिन यानी शनिवार को यह फ‍िल्‍म 100 करोड़ क्‍लब में प्रवेश कर सकती है।
  • हर रोज 10 करोड़ से ज्‍यादा का कारोबार
    4/7

    हर रोज 10 करोड़ से ज्‍यादा का कारोबार

    ‘द केरला स्‍टोरी' को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। यह फ‍िल्‍म भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर रोज संतुलित कलेक्‍शन कर रही है। कामकाजी दिनों में भी फ‍िल्‍म ने रोजाना 10 करोड़ रुपये या उससे भी ऊपर कारोबार किया है। यह तब है जब तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे राज्‍यों में फ‍िल्‍म नहीं दिखाई जा रही। केरल में भी फ‍िल्‍म का विरोध हो रहा है।
  • ‘द केरला स्‍टोरी' की कहानी क्‍या है?
    5/7

    ‘द केरला स्‍टोरी' की कहानी क्‍या है?

    ‘द केरला स्‍टोरी' उन महिलाओं की बात करती है, जिन्‍होंने इस्‍लाम धर्म को अपनाया और आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) में शामिल हो गईं। मेकर्स का दावा है कि केरल में 32 हजार से ज्यादा लड़कियां गायब हुई हैं। अदा शर्मा ने फ‍िल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभाई है। वह फ‍िल्‍म ‘1920' से चर्चा में आई थीं। अदा के अलावा फ‍िल्‍म में योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी हैं। फ‍िल्‍म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। कहानी भी उन्‍हीं ने लिखी है।
  • क्‍यों हो रहा है फ‍िल्‍म का विरोध?
    6/7

    क्‍यों हो रहा है फ‍िल्‍म का विरोध?

    ‘द केरला स्‍टोरी' का तमाम संगठन विरोध कर रहे हैं। केरल की सीपीआई (एम) और कांग्रेस का कहना है कि फ‍िल्‍म झूठा दावा करती है कि हजारों महिलाओं ने इस्‍लाम धर्म अपनाकर आईएसएस को जॉइन कर लिया। फ‍िल्‍म पर बैन लगाने के लिए जमीयत उलमा-ए-हिंद आदि ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। यह भी मांग की गई थी कि फ‍िल्‍म के डिस्‍क्‍लेमर में यह बताया जाए कि यह एक काल्‍पनिक कहानी है, लेकिन कोर्ट ने कोई राहत याचिकाकर्ताओं को नहीं दी।
  • सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
    7/7

    सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

    पश्चिम बंगाल में फ‍िल्‍म पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी। शुक्रवार को हुई सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है। शीर्ष अदालत ने जानना चाहा कि आखिर पश्चिम बंगाल में फ‍िल्‍म पर प्रतिबंध लगाने का तर्क क्‍या है। मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन क्‍यों है। यह फ‍िल्‍म देश के बाकी राज्‍यों में दिखाई जा रही है और वहां कुछ भी नहीं हुआ है। तस्‍वीरें, Sunshine Pictures के ट्विटर से और वीडियो ग्रैब।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »