Tecno Pova 3 ने 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ ली एंट्री, मात्र 11499 में मिलेगा गेमिंग एक्सपीरियंस
Tecno ने भारतीय बाजार में Tecno Pova 3 को लॉन्च कर दिया है। यह चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का भारतीय बाजार में किफायती गेमिंग स्मार्टफोन है। Tecno Pova 3 भारत में पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो कि 7,000mAh बैटरी से लैस है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 SoC और Mali G52 GPU दिया गया है जो कि बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच की फुल HD+ Dot इन डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। आपको बता दें कि Tecno Pova 3 को पहले 25 मई को फिलीपींस में लॉन्च किया गया था।
2/5
Tecno Pova 3 ने 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ ली एंट्री, मात्र 11499 में मिलेगा गेमिंग एक्सपीरियंस
Tecno Pova Neo 5G कथित तौर पर IMEI डाटाबेस पर देखा गया: कैमरा की बात करें तो Tecno Pova 3 में क्वाड फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 14 घंटे तक का गेमिंग टाइम प्रदान करती है। वहीं 33W फ्लैश चार्जर के जरिए 40 मिनट में बैटरी को 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
3/5
Tecno Pova 3 ने 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ ली एंट्री, मात्र 11499 में मिलेगा गेमिंग एक्सपीरियंस
कीमत की बात करें तो Tecno Pova 3 को Amazon पर 11,499 रुपये में लिस्टेड किया गया है। यह स्मार्टफोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज से लैस होगा। यह 27 जून से भारत में बिक्री के लिए उपलब्द होगा। कलर ऑप्शन के तौर पर यह स्मार्टफोन Eco Black और Tech Silver में उपलब्ध होगा।
4/5
Tecno Pova 3 ने 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ ली एंट्री, मात्र 11499 में मिलेगा गेमिंग एक्सपीरियंस
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.9 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी जाएगी जो कि 1080x2460 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G88 SoC के साथ Mali G52 GPU दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB तक RAM दी गई है जो कि 11GB तक मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल से बढ़ाई जा सकती है।
5/5
Tecno Pova 3 ने 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ ली एंट्री, मात्र 11499 में मिलेगा गेमिंग एक्सपीरियंस
इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए यह स्मार्टफोन Z-एक्सिस लिनियर मोटर से लैस है जो 4D वाइब्रेशन प्रदान करता है। इसमें DTS टेक्नोलॉजी वाले ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में लैग-फ्री गेमिंग और कम पावर खपत के लिए पैंथर इंजन 2.0 दिया गया है। Tecno Pova 3 में ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम भी है।
Comments
Tecno Pova 3 ने 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ ली एंट्री, मात्र 11499 में मिलेगा गेमिंग एक्सपीरियंस