Tecno Pova 2 स्मार्टफोन को Android 11 पर आधारित HiOS 7.6 कस्टम स्किन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 6.9 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट मौजूद है। टेक्नो का कहना है कि इसका डिस्प्ले विविड कलर जनरेट करता है। रिफ्रेश रेट 60Hz ही है, लेकिन टच सैंपिंग रेट को Pova के मुकाबले अब बढ़ा कर 180Hz कर दिया गया है।
Pova 2 की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। फोन 7,000mAh क्षमता की बैटरी से लैस आता है और फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी कई दिनों का बैकअप दे सकती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ, वाई-फाई और 3.5mm हेडफोन जैक आदि शामिल हैं। इसमें सिस्टम टर्बो 2.0 और ईटी गेम इंजन फीचर दिए गए है, जो गेमिंग परफॉर्मेंस को बूस्ट करने में सक्षम होंगे।
नए पोवा फोन में MediaTek का Helio G85 प्रोसेसर मिलता है, जो इसकी कीमत के लिहाज से अच्छा प्रोसेसर है। आजकल यह प्रोसेसर लो मिड-रेंज फोन में दिया जा रहा है और यह प्रोसेसर रोज़मर्रा के काम-काज के साथ-साथ कैज़ुअल गेमिंग को संभालने में सक्षम है। फोन में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए Tecno Pova 2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल सेंसर है, जो 13 मेगापिक्सल के रिज़ॉल्यूशन पर तस्वीरें खींचता है। इस सेंसर का अपर्चर f/1.8 है। सेटअप में अन्य तीन सेंसर 2 मेगापिक्सल रिज़ॉल्यूशन के हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
फोन को फिलीपींस में लॉन्च किया गया है, जहां इसकी कीमत PHP 7,990 (लगभग 12,200 रुपये) है। यह केवल एक ही वेरिएंट में आता है, जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और सिल्वर फिनिश के साथ आता है। फोन की प्री-बुकिंग की प्रक्रिया 5 जून से शुरू होगी, जबकि सेल 11 जून से शुरू की जाएगी। इसे विभिन्न ऑनलाइन स्टोर जैसे कि Shopee, Lazada, Memo Express और Kimstore आदि के जरिए खरीदा जा सकेगा।