Strom R3 है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, एक नज़र कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर
Strom R3 में 15KW पावर की एसी इंडक्शन मोटर मिलती है, जो 90Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार 80 किलोमीटर प्रति घंटा (Kmph) की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें Eco, Normal और Sports ड्राइविंग मोड मिलते हैं और कंपनी भविष्य में इसमें AVFS (ऑटोमेटिक व्हीकल फॉलोइंग सिस्टम) भी जोड़ने की योजना बना रही है।
2/5
Strom R3 है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, एक नज़र कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर
इस इलेक्ट्रिक कार में शामिल बैटरी पैक की सटीक क्षमता की जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पैक 3 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है और अधिकतम 200 किलोमीटर (चलाने के ऊपर निर्भर) की रेंज निकाल सकता है।
3/5
Strom R3 है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, एक नज़र कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर
कार में रिवर्स मोड, Drive-By-Wire इलेक्ट्रिक थ्रॉटल, डुअल शॉक एब्जॉर्बर, फ्रंट डुअल हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक्स और एक बड़ा सनरूफ शामिल है। इसके अलावा Strom R3 में थ्री-पॉइन्ट सीटबेल्ट, रिमोट कीलेस एंट्री, 12 तीरके से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
4/5
Strom R3 है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, एक नज़र कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर
इंटीरियर की बात करें, तो कार में क्लाइमेट क्ंट्रोल एयर-कंडिशिंग और डिज़िटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन मिलती है, जो 4G कनेक्टिविटी के साथ GPS और नेविगेशन सपोर्ट करती है। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम वॉयल कंट्रोल्ड यूज़र इंटरफेस से लैस आता है। इसमें जेस्चर कंट्रोल शॉर्टकट्स, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मोबाइल कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड 20GB म्यूज़िक स्टोरेज आदि आधुनिक और प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं।
5/5
Strom R3 है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, एक नज़र कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर
Strom R3 को भारत में 8 अप्रैल को लॉन्च किया गया था और यह तीन पहियों और 2 सीट वाली इलेक्ट्रिक कार है। यह इस समय भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसकी भारत में कीमत 4.5 लाख रुपये (ex-showroom) है और यह कई कलर ऑप्शन में आती है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (strommotors.com) के जरिए प्री-बुक कर सकते हैं।
Comments
Strom R3 है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, एक नज़र कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर