Elon Musk का ये रॉकेट देखा आपने? 18 तारीख को भरने वाला है उड़ान, जानें इसके बारे में
एलन मस्क (Elon Musk) की स्पेस कंपनी ‘स्पेसएक्स' (SpaceX) आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण लॉन्च करने वाली है। इनमें सबसे खास उसका ‘स्टारशिप' (Starship) रॉकेट है। इसे दुनिया का सबसे भारी और महंगे रॉकेटों में से एक बताया जाता है। लगभग 245 अरब रुपये कीमत का ‘स्टारशिप' वीकल इस महीने के आखिर में उड़ान भर सकता है। इसके अलावा, स्पेसएक्स अपने फाल्कन हेवी रॉकेट (Falcon Heavy rocket) को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह लॉन्च अमेरिका के फ्लोरिडा के स्पेस कोस्ट में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से 18 अप्रैल को होगा। लॉन्च से पहले स्पेसएक्स ने फाल्कन हेवी रॉकेट की कुछ तस्वीरें दिखाई हैं।
2/5
स्पेसएक्स ने शेयर की तस्वीरें
स्पेसएक्स ने ट्विटर पर फाल्कन हेवी रॉकेट की तस्वीरों को शेयर किया है। इनमें से एक तस्वीर में 27 मर्लिन इंजनों का क्लोज-अप दिखाया गया है। ये इंजन ही अंतरिक्ष में बूस्टर को लेकर जाएंगे। दूसरी तस्वीर में रॉकेटों को हैंगर से लटके हुए देखा जा सकता है और सामने केबिन का बड़ा दरवाजा दिखाई दे रहा है।
3/5
कम्युनिकेशन सैटेलाइट होगा लॉन्च
फाल्कन हेवी रॉकेट के जरिए ‘वायासैट-3' नाम के ब्रॉडबैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट को कक्षा में भेजने की तैयारी की जा रही है। साथ ही आर्कटुरस नाम का एक और छोटा कम्युनिकेशन सैटेलाइट भी कक्षा में पहुंचाया जाएगा। खास यह है कि फाल्कन हेवी रॉकेट में दुनिया का सबसे पावरफुल बूस्टर है। 6 फरवरी 2018 को इसने अपनी पहली उड़ान भरी थी।
4/5
स्टारशिप के लॉन्च टेस्ट की भी तैयारी
स्पेसएक्स की तैयारी अपने नए रॉकेट ‘स्टारशिप' के लॉन्च टेस्ट की भी है। यह रॉकेट इसी महीने टेक्सास के बोका चिका में स्पेसएक्स की साइट से उड़ान भर सकता है। माना जाता है कि स्टारशिप रॉकेट के जरिए ही एक दिन इंसान, मंगल ग्रह का सफर तय करेगा। एलन मस्क पहले ही कह चुके हैं कि लॉन्च के दौरान स्टारशिप में विस्फोट होने की 50 फीसदी संभावना है। उन्होंने कहा था कि लॉन्च 'उबाऊ नहीं होगा।
5/5
चांद और मंगल तक जाएगा स्टारशिप!
स्पेसएक्स लॉन्च में सफल होती है, तो भविष्य में स्टारशिप रॉकेट की मदद से इंसानों और जरूरी साजो-सामान को चंद्रमा और मंगल ग्रह तक ले जाया जा सकेगा। ऐसा हुआ तो इंसान सिर्फ पृथ्वी तक सीमित ना होकर मल्टीप्लैनेटरी प्रजाति बन जाएगा। लॉन्च टेस्ट के दौरान स्टारशिप रॉकेट करीब 90 मिनट की उड़ान भरेगा और हवाई द्वीप में काउई से लगभग 60 मील उत्तर-पश्चिम में प्रशांत महासागर में लैंड करेगा। तस्वीरें, स्पेसएक्स से।
Comments
Elon Musk का ये रॉकेट देखा आपने? 18 तारीख को भरने वाला है उड़ान, जानें इसके बारे में