विज्ञापन

Solar Eclipse 2024 : पूर्ण सूर्यग्रहण की 10 बेहतरीन तस्‍वीरें

  • 1/10

    Solar Eclipse 2024 : पूर्ण सूर्यग्रहण की 10 बेहतरीन तस्‍वीरें

    Solar Eclipse 2024 : सूर्यग्रहण ने सोमवार को दुनियाभर के खगोलप्रेमियों को अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के आसमान में झांकने पर मजबूर कर दिया। लाखों लोगों ने इंटरनेट पर लाइव इस नजारे को देखा। ग्रहण की शुरुआत स्थानीय समयानुसार सुबह 11:07 बजे हुई, जब चंद्रमा की छाया ने मैक्सिको के पैसिफ‍िक कोस्‍ट को पूरी तरह से अंधेरे में पहुंचा दिया। उसके बाद यह ग्रहण बहुत तेज स्‍पीड के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में पहुंचा और कनाडा के अटलांटिक तट के ऊपर से होते हुए खत्‍म हो गया। आइए देखते हैं सूर्यग्रहण की 10 बेहतरीन तस्‍वीरें।

  • 2/10

    कई दिनों से जुटने लगे थे लोग

    ग्रहण के शानदार नजारों ने लोगों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। कई दिन पहले से ही लोग उन शहरों का रुख करने लगे थे, जहां पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई देने वाला था। बड़ी संख्‍या में लोग पार्कों पर, हाइवेज पर जमा हुए और ग्रहण को देखा।

  • 3/10

    4 मिनट से ज्‍यादा रहा दिन में अंधेरा

    अमेरिका के कई शहरों के स्‍कूलों में भी छुट्टी कर दी गई थी, क्‍योंकि ग्रहण की वजह से 4 मिनट से भी ज्‍यादा समय तक पूर्ण अंधकार वाली स्थिति पैदा हुई।

  • 4/10

    लोग बोले- ऐसा कभी नहीं देखा

    एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रहण देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। मैक्सिको के एक शहर मजातलान की रहने वाली 36 साल की पॉलिना नवा ने कहा कि यह शानदार था। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा।

  • 5/10

    ग्रहण नहीं, सेलिब्रेशन का दिन!

    उन्होंने कहा कि लोग चिल्ला रहे थे। तालियां बजा रहे थे। कुछ लोग तस्वीरें ले रहे थे, जबकि कई आपस में किस कर रहे थे। इस दौरान कथित तौर पर सामूहिक विवाह भी किए गए। सरकारी अधिकारियों से लेकर आम लोगों ने ग्रहण को लाइव देखा।

  • 6/10

    ग्रहण देखने ऑफ‍िस से बाहर निकले लोग

    रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर में भी लोगों ने ग्रहण देखा। ऑफ‍िस कर्मचारी अपने फोन पर ग्रहण की तस्‍वीरें लेने के लिए मल्‍टीस्‍टोरीज बिल्‍ड‍िंगों से बाहर निकले।

  • 7/10

    185 किलोमीटर चौड़ा था दायरा

    26 साल की एरिका पार्क ने कहा कि उनका दिल तेजी से धड़क रहा था। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के अनुसार, ग्रहण का पाथ ऑफ टोटैलिटी 185 किलोमीटर चौड़ा था।

  • 8/10

    3.2 करोड़ अमेरिकियों पर पड़ी ग्रहण की छाया!

    लगभग 3.2 करोड़ अमेरिकी इस ग्रहण के दायरे में आए। जबकि 15 करोड़ से भी कम लोग ग्रहण के 200 मील के दायरे में थे। तस्‍वीरें, NASA/Joel Kowsky, NASA/Aubrey Gemignani, NASA/Aubrey Gemignani, NASA/Joel Kowsky

  • 9/10

    अंतरिक्ष से भी देखा गया ग्रहण

    पूर्ण सूर्यग्रहण को अंतरिक्ष से भी देखा गया। धरती से 400 किलोमीटर ऊपर पृथ्‍वी का का चक्‍कर लगा रहे इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) में सवार अंतरिक्ष यात्रियों ने ग्रहण का वीडियो बनाया। नासा ने वीडियो को शेयर किया, जिसकी ग्रैब इमेज आप देख रहे हैं। तस्‍वीरें, NASA/Keegan Barber, Evelyn Hockstein / Reuters, Bobby Goddin / USA Today Network, Saul Perales / Getty Images

  • 10/10

    अगला सूर्यग्रहण कब?

    8 अप्रैल को अमेरिका में दिखा सूर्यग्रहण बीते 54 साल का सबसे अनोखा ग्रहण बताया जा रहा है। दोबारा से यह स्थिति साल 2075 के बाद आएगी। हालांकि बीच-बीच में आंशिक सूर्यग्रहण देखने को मिलेगा। इस साल 2 सूर्यग्रहण और 2 चंद्रग्रहण दिखाई देंगे।

बेस्ट मोबाइल फोन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.