• होम
  • फ़ोटो
  • Shehzada Vs Ant Man 3 एडवांस बुकिंग : 17 फरवरी से बॉक्‍स ऑफ‍िस पर होगी नई जंग! जानें टिकट बुकिंग में किसका पलड़ा भारी

Shehzada Vs Ant-Man 3 एडवांस बुकिंग : 17 फरवरी से बॉक्‍स ऑफ‍िस पर होगी नई जंग! जानें टिकट बुकिंग में किसका पलड़ा भारी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Shehzada Vs Ant-Man 3 एडवांस बुकिंग : 17 फरवरी से बॉक्‍स ऑफ‍िस पर होगी नई जंग!  जानें टिकट बुकिंग में किसका पलड़ा भारी
    1/8

    Shehzada Vs Ant-Man 3 एडवांस बुकिंग : 17 फरवरी से बॉक्‍स ऑफ‍िस पर होगी नई जंग! जानें टिकट बुकिंग में किसका पलड़ा भारी

    बॉक्‍स ऑफ‍िस पर इस वक्‍त शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) का खुमार छाया हुआ है। हालांकि 17 फरवरी यानी इस शुक्रवार को दो नई फ‍िल्‍में रिलीज हो रही हैं। कार्तिक आर्यन अपनी फ‍िल्‍म शहजादा (Shehzada) के जरिए दर्शकों से रू-ब-रू होंगे। उनकी फ‍िल्‍म का सीधा मुकाबला मार्वल की फ‍िल्‍म एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमानिया से होने जा रहा है। कार्तिक के लिए शहजादा इसलिए भी अहम है, क्‍योंकि वह इस फ‍िल्‍म को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। दोनों ही फ‍िल्‍मों के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इससे जुड़ी एक अहम जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं।
  • पाल रुड हैं एंट-मैन 3 के मुख्‍य हीरो
    2/8

    पाल रुड हैं एंट-मैन 3 के मुख्‍य हीरो

    बॉक्‍स ऑफ‍िस पर इस हफ्ते शहजादा और एंट-मैन 3 (Ant-Man and the Wasp: Quantumania) के बीच मुकाबला शुरू होगा। मार्वल की इस फ‍िल्‍म में पॉल रुड मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ इवेंजेलिन लिली, कैथरिन न्यूटन आदि भी इस फ‍िल्‍म में शामिल हैं।
  • सीरीज की तीसरी फ‍िल्‍म है 'एंटमैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया'
    3/8

    सीरीज की तीसरी फ‍िल्‍म है 'एंटमैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया'

    'एंटमैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया' इस सीरीज की तीसरी फ‍िल्‍म है। एंटमैन सीरीज की पहली फ‍िल्‍म साल 2015 में आई थी। फ‍िर 2018 में इस सीरीज की दूसरी फिल्म 'एंटमैन एंड द वास्प' आई। अब 2023 में सीरीज की तीसरी फ‍िल्‍म रिलीज होने जा रही है।
  • कार्तिक और कृति की जोड़ी दिखेगी शहजादा में
    4/8

    कार्तिक और कृति की जोड़ी दिखेगी शहजादा में

    बात करें शहजादा की, तो कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की यह फ‍िल्‍म भी 17 फरवरी को सिनेमाघरों में उतरेगी। रोहित धवन के डायरेक्‍शन वाली इस फिल्म में रोनित रॉय, मनीषा कोइराला, परेश रावल और सचिन खेडेकर भी भूमिका निभा रहे हैं। फ‍िल्‍म का सीधा मुकाबला एंट-मैन 3 से होना है।
  • एडवांस बुकिंग में भारी पड़ रही एंट-मैन 3
    5/8

    एडवांस बुकिंग में भारी पड़ रही एंट-मैन 3

    अभी तक के आंकड़े देखकर ऐसा लग रहा है कि एंट-मैन 3 के आगे शहजादा काफी कमजोर है। एडवांस टिकटों की संख्‍या तो यही एहसास करा रही है। दावा किया गया है कि एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में एंट-मैन 3 भारत में शहजादा से काफी आगे है। एंट मैन-3, कार्तिक आर्यन की फ‍िल्‍म से कई गुना की बढ़त लेकर चल रही है।
  • ट्रेड एनालिस्‍ट ने शेयर किए आंकड़े
    6/8

    ट्रेड एनालिस्‍ट ने शेयर किए आंकड़े

    जानेमाने ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि एंट-मैन ने अपनी रिलीज के पहले दिन के लिए अबतक 43 हजार से अधिक टिकट बेचे हैं, जबकि कार्तिक आर्यन की शहजादा केवल 3,483 टिकट बेच पाई है। आंकड़ों पर भरोसा किया जाए तो कार्तिक की फ‍िल्‍म हॉलीवुड फ‍िल्‍म से काफी पीछे है। यह लगभग वैसा ही है, जैसा हमने रणवीर सिंह की सर्कस और अवतार के मामले में देखा था।
  • जानें किस फि‍ल्‍म ने कितने एडवांस टिकट बेचे
    7/8

    जानें किस फि‍ल्‍म ने कितने एडवांस टिकट बेचे

    अपने लेटेस्‍ट ट्वीट में तरण ने एडवांस बुकिंग के नंबर शेयर किए हैं। उनके ट्वीट के अनुसार, मंगलवार (14 फरवरी) सुबह तक कार्तिक आर्यन की शहजादा की 3,483 और पॉल रुड की एंट-मैन 3 की 43,907 टिकटें बिकी हैं। तरण ने ट्वीट में बताया है कि PVR में 'एंट मैन 3' के 24,860 टिकट और 'शहजादा' के 1,845 टिकट बिके हैं। INOX में 'एंट मैन 3' के 12,000 और 'शहजादा' के 1,000 टिकट बिके हैं। वहीं, सिनेपोलिस में 'एंट मैन 3' के 7,047 और 'शहजादा' के 638 टिकट बिके हैं।
  • दोनों फ‍िल्‍मों में कैसा है मुकाबला
    8/8

    दोनों फ‍िल्‍मों में कैसा है मुकाबला

    एडवांस बुकिंग का यह रुझान देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में मार्वल की एंट मैन को देखने के लिए दर्शकों में जबरदस्‍त क्रेज है। उसके मुकाबले शहजादा अभी पीछे है। हालांकि उम्‍मीद की जानी चाहिए कि शहजादा के टिकटों की एडवांस बुकिंग में तेजी आएगी। तस्‍वीरें : @TheAaryanKartik, @kathrynnewton और @AntMan से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »