• होम
  • फ़ोटो
  • Shehzada Collection : निर्माता के रूप में नहीं चले कार्तिक! जानें शहजादा ने कितने कमाए

Shehzada Collection : निर्माता के रूप में नहीं चले कार्तिक! जानें शहजादा ने कितने कमाए

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Shehzada Collection : निर्माता के रूप में नहीं चले कार्तिक! जानें शहजादा ने कितने कमाए
    1/5

    Shehzada Collection : निर्माता के रूप में नहीं चले कार्तिक! जानें शहजादा ने कितने कमाए

    बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी नई फ‍िल्‍म भुलभुलैया 3 में बिजी हो गए हैं। हाल में सोशल मीडिया पर उन्‍होंने फ‍िल्‍म की एक झलक शेयर की। नई भुलभुलैया 2024 की दिवाली में आएगी। कार्तिक के लिए 2023 की शुरुआत अच्‍छी नहीं हुई है। बतौर निर्माता उनकी पहली फ‍िल्‍म शहजादा (Shehzada) बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जूझ रही है। फ‍िल्‍म ने पहले सप्‍ताह में तो सम्‍मानजनक कमाई की, लेकिन दूसरे हफ्ते में यह डिजास्‍टर साबित हुई है। आइए जानते हैं, फ‍िल्‍म पठान का कलेक्‍शन कहां तक पहुंचा है।
  • दूसरे वीकेंड में फ‍िसली फ‍िल्‍म
    2/5

    दूसरे वीकेंड में फ‍िसली फ‍िल्‍म

    मीडिया रिपोर्टों की मानें तो कार्तिक की फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन 30 करोड़ रुपये के पार ही पहुंचा है, जबकि इसका बजट 75 करोड़ रुपये बताया जाता है। फ‍िल्‍म ने ठीकठाक शुरुआत करते हुए पहले वीकेंड सम्‍माजनक कमाई की थी। लगा था कि शहजादा का कलेक्‍शन बहुत अच्‍छा नहीं, तो बहुत खराब भी नहीं रहेगा। हालांकि दूसरे वीकेंड यह फ‍िल्‍म बॉक्‍स ऑफ‍िस पर पूरी तरह से फेल हो गई। रिलीज के पहले 3 दिनों में शहजादा ने 20 करोड़ रुपये कमाए थे। उसके बाद से अबतक यह महज 30 करोड़ के आंकड़े पर पहुंची है।
  • डेली कलेक्‍शन 50 लाख से भी नीचे आया
    3/5

    डेली कलेक्‍शन 50 लाख से भी नीचे आया

    शहजाद का डेली कलेक्‍शन इस हफ्ते रोजाना 50 लाख रुपये से भी नीचे आ गया है। यह ट्रेंड फ‍िल्‍म रिलीज के 9वें दिन यानी शनिवार से ही देखने को मिला। शहजादा के कलेक्शन में 1 करोड़ रुपये भी नहीं आए। Sacnilk की रिपोर्ट कहती है कि शहजादा ने उस दिन महज 73 लाख रुपये का कारोबार किया। फ‍िल्‍म ने रविवार को 86 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके बाद से फ‍िल्‍म एक दिन भी 50 लाख रुपये का कारोबार नहीं कर पाई। गैजेट्स 360 हिंदी इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है। ये आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं।
  • गुरुवार को शहजादा की कमाई
    4/5

    गुरुवार को शहजादा की कमाई

    Sacnilk की रिपोर्ट कहती है कि गुरुवार को शहजादा ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 27 लाख रुपये जुटाए हैं। हालांकि यह रफ डेटा है। इससे पहले दिन भी फ‍िल्‍म ने लगभग इतना ही कलेक्‍शन किया। यह शुरुआती आंकड़े हैं और नंबरों में थोड़ा बहुत फेर-बदल हो सकता है। ये आंकड़े इशारा करते हैं कि कार्तिक के लिए साल 2023 की शुरुआत खराब रही है। खास यह भी है कि कार्तिक इस फ‍िल्‍म के प्रोड्यूसर्स में शामिल हैं।
  • कहां तक पहुंचा शहजादा का कलेक्‍शन
    5/5

    कहां तक पहुंचा शहजादा का कलेक्‍शन

    शहजादा का कुल कलेक्‍शन 30 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्‍यादा बताया जा रहा है। यह कार्तिक की पिछली सुपरहिट फ‍िल्‍म भुलभुलैया 2 के सामने कुछ भी नहीं है। उस फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर लगभग 180 करोड़ रुपये जुटाए थे। उसके बाद आई कार्तिक की फ‍िल्‍म ‘फ्रेडी' सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसने बहुत ज्‍यादा सुर्खियां नहीं बटोरीं। मेकर्स को उम्‍मीद थी कि शहजादा बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अच्‍छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन पहले पठान और फ‍िर सेल्‍फी ने इस फ‍िल्‍म को कमजोर बना दिया! लगता है कि मेकर्स की उम्‍मीदें अब वीकेंड से टिकी हैं। तस्‍वीरें- @TheAaryanKartik और @Russel_Olaf से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »