• होम
  • फ़ोटो
  • Shehzada Collection Day 10 : पठान सेल्‍फी के बीच ‘पिसी' शहजादा! जानें वीकेंड में कितने कमाए

Shehzada Collection Day 10 : पठान-सेल्‍फी के बीच ‘पिसी' शहजादा! जानें वीकेंड में कितने कमाए

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Shehzada Collection Day 10 : पठान-सेल्‍फी के बीच ‘पिसी' शहजादा! जानें वीकेंड में कितने कमाए
    1/5

    Shehzada Collection Day 10 : पठान-सेल्‍फी के बीच ‘पिसी' शहजादा! जानें वीकेंड में कितने कमाए

    कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म शहजादा (Shehzada) की बॉक्‍स ऑफ‍िस परफॉर्मेंस में गिरावट दर्ज की गई है। पहले शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) की वजह से इस फ‍िल्‍म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई। अब पठान और अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म ‘सेल्‍फी' दोनों की मौजूदगी ने शहजादा का बॉक्‍स ऑफ‍िस कलेक्‍शन प्रभावित किया है। हालांकि अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म भी टिकट खिड़की पर कोई कमाल नहीं पाई है, लेकिन शहजादा को वीकेंड में नुकसान उठाना पड़ा है। आइए जानते हैं, शहजादा ने इस वीकेंड कितनी कमाई की।
  • 30 करोड़ भी नहीं पहुंचा कलेक्‍शन!
    2/5

    30 करोड़ भी नहीं पहुंचा कलेक्‍शन!

    रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए, तो कार्तिक की फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है। यह फिल्म अब पूरी तरह से सुस्त हो गई है। ओपनिंग डे पर 6 करोड़ कमाने वाली शहजादा ने रिलीज के पहले वीकेंड में ठीकठाक बिजनेस किया। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक रिलीज के पहले तीन दिनों में फिल्म 20 करोड़ के लगभग कलेक्शन जुटाने में कामयाब रही। पिछले सोमवार से इसके कलेक्शन में गिरावट आने लगी और फिल्म पहले हफ्ते में कुल 26 करोड़ के कलेक्शन पर सिमट गई।
  • वीकेंड से थीं उम्‍मीदें
    3/5

    वीकेंड से थीं उम्‍मीदें

    शहजादा के मेकर्स और फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री को उम्‍मीदें रही होंगी कि फ‍िल्‍म अपने दूसरे वीकेंड ठीकठाक कमाई करके कलेक्‍शन को थोड़ा तेज ऊपर ले जाएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। ऐसा लगता है कि एक तरफ पठान और दूसरी तरफ सेल्‍फी, कार्तिक की फ‍िल्‍म के लिए परेशानी बन गईं। सेल्‍फी का यह पहला वीकेंड था, जबकि शाहरुख खान की फ‍िल्‍म लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। इससे शहजादा का कलेक्‍शन कमजोर पड़ गया।
  • शनिवार को कितने कमाए शहजादा ने
    4/5

    शनिवार को कितने कमाए शहजादा ने

    अपनी रिलीज के 9वें दिन यानी शनिवार को कार्तिक की फ‍िल्‍म कलेक्शन में 1 करोड़ रुपये भी नहीं जोड़ पाई। Sacnilk की रिपोर्ट कहती है कि शहजादा ने शनिवार को महज 73 लाख रुपये का कारोबार किया। 8 दिनों में फिल्म का कुल कारोबार 27.80 करोड़ बताया गया है, जबकि फ‍िल्‍म का बजट 75 करोड़ रुपये कहा जाता है। गैजेट्स 360 हिंदी इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है। ये आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं।
  • रविवार को शहजादा का कलेक्‍शन
    5/5

    रविवार को शहजादा का कलेक्‍शन

    बहरहाल, इस रविवार यानी अपनी रिलीज के दूसरे वीकेंड पर भी शहजादा कोई खास कमाई नहीं कर पाई। Sacnilk के मुताबिक फ‍िल्‍म ने महज 86 लाख रुपये का कारोबारा किया है। शहजादा का कुल कलेक्‍शन अब 29.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कार्तिक आर्यन की पिछली हिट फिल्म भूल भुलैया-2 थी जिसने 180 करोड़ के लगभग कलेक्शन किया था। उसके बाद उनकी फिल्म फ्रेडी आई जो कि एक ओटीटी रिलीज थी। तस्‍वीरें- @TheAaryanKartik और @Russel_Olaf से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »