• होम
  • फ़ोटो
  • Selfiee Collection : वीकेंड में नहीं चली अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म! नई रिलीज से और बढ़ेगी चुनौती

Selfiee Collection : वीकेंड में नहीं चली अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म! नई रिलीज से और बढ़ेगी चुनौती

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Selfiee Collection : वीकेंड में नहीं चली अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म! नई रिलीज से और बढ़ेगी चुनौती
    1/5

    Selfiee Collection : वीकेंड में नहीं चली अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म! नई रिलीज से और बढ़ेगी चुनौती

    Selfiee Collection Day 10 : अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म सेल्‍फी (Selfiee) बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अपनी रिलीज के 10 दिन पूरे कर चुकी है। यह किसी भी नई फ‍िल्‍म के लिए अहम समय होता है, जिससे यह अनुमान लगाना आसान होता है कि फ‍िल्‍म का ओवरऑल कलेक्‍शन कितना हो सकता है। अबतक के आंकड़े बताते हैं कि अक्षय कुमार की यह फ‍िल्‍म बॉलीवुड इंडस्‍ट्री की उम्‍मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है। एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब इस फ‍िल्‍म को लेकर दर्शकों में उत्‍सुकता देखने को मिली हो। आइए जानते हैं, कहां तक पहुंचा है इस फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन।
  • वीकेंड में भी नहीं मिले दर्शक
    2/5

    वीकेंड में भी नहीं मिले दर्शक

    अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्‍टारर ‘सेल्‍फी' को इस वीकेंड भी दर्शक नसीब नहीं हुए। इंडस्ट्री ट्रैकर प्लेटफॉर्म sacnilk के मुताबिक, शनिवार को इस फ‍िल्‍म ने लगभग 50 लाख रुपये भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कमाए, जबकि रविवार को कलेक्‍शन थोड़ा बढ़कर 65 लाख रुपये तक ही पहुंच सका। 10 दिनों में फ‍िल्‍म की कुल कमाई 16.48 करोड़ रुपये है। यह फ‍िल्‍म शुरुआत से ही ‘सुस्‍त' परफॉर्म कर रही थी और अब तो दर्शकों के लिए तरस रही है, क्‍योंकि वीकडेज शुरू हो गए हैं।
  • नई रिलीज से बढ़ेगी और चुनौती
    3/5

    नई रिलीज से बढ़ेगी और चुनौती

    सेल्‍फी के लिए चुनौतियां और बढ़ने वाली हैं। ऐसा लगता है कि इस फ‍िल्‍म को होली की छुट्टियों का फायदा भी नहीं होगा, क्‍योंकि बॉक्‍स ऑफ‍िस पर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फ‍िल्‍म तू झूठी मैं मक्‍कार रिलीज होने जा रही है। उस फ‍िल्‍म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और आंकड़े बता रहे हैं कि दर्शकों को रणबीर और श्रद्धा की फ‍िल्‍म में दिलचस्‍पी है। वहीं शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान का भी बॉक्‍स ऑफ‍िस पर टिके रहना सेल्‍फी के लिए चुनौती भरा साबित हुआ है।
  • 4 बड़े कलाकार और ‘हिट' डायरेक्‍टर
    4/5

    4 बड़े कलाकार और ‘हिट' डायरेक्‍टर

    सेल्‍फी फ‍िल्‍म अकेली अक्षय कुमार की नहीं है। उनके साथ मुख्‍य भूमिका में अभ‍िनेता इमरान हाशमी भी हैं। इस फ‍िल्‍म को निर्देशित किया है राज मेहता ने। वह अक्षय कुमार के साथ गुड न्‍यूज जैसी हिट फ‍िल्‍म दे चुके हैं। इंडस्‍ट्री को उम्‍मीद थी कि सेल्‍फी भी बॉक्‍स ऑफ‍िस पर बड़ी हिट साबित होगी। फ‍िल्‍म में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी जैसी अभिनेत्रियां भी हैं। 4 सितारों के बावजूद यह फ‍िल्‍म दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पा रही है।
  • पहले हफ्ते कमाए सिर्फ 7 करोड़
    5/5

    पहले हफ्ते कमाए सिर्फ 7 करोड़

    अक्षय कुमार जैसे बड़े एक्‍टर की फ‍िल्‍म अगर अपने पहले वीक में महज 7 करोड़ रुपये की कमाई करे, तो सवाल बनता है। इंडस्ट्री ट्रैकर प्लेटफॉर्म sacnilk के मुताबिक, सेल्फी की पहले दिन की कमाई 3 करोड़ रुपये के लगभग रही थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को फ‍िल्‍म ने 3.80 करोड़ रुपये बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जुटाए। रविवार को इस फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 3.95 करोड़ रुपये हासिल किए। इस तरह फ‍िल्‍म ने पहले वीकेंड पर करीब 7 करोड़ रुपये जुटाए।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »