• होम
  • फ़ोटो
  • Selfiee Advance Booking : कल रिलीज हो रही अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फ‍िल्‍म, जानें कितने टिकट बिके

Selfiee Advance Booking : कल रिलीज हो रही अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फ‍िल्‍म, जानें कितने टिकट बिके

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Selfiee Advance Booking : कल रिलीज हो रही अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फ‍िल्‍म, जानें कितने टिकट बिके
    1/5

    Selfiee Advance Booking : कल रिलीज हो रही अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फ‍िल्‍म, जानें कितने टिकट बिके

    हिंदी फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री के लिए साल 2023 की शुरुआत शानदार रही है। शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) बॉक्‍स ऑफ‍िस पर ब्‍लॉकबस्‍टर रही है, जिसने निर्माता-निर्देशकों की उम्‍मीदें आने वाली फ‍िल्‍मों के लिए भी बढ़ा दी हैं। इंडस्‍ट्री को लगता है कि इस साल रिलीज होने वाली कई फ‍िल्‍में अच्‍छी कमाई करेंगी। बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कल यानी शुक्रवार को अक्षय कुमार और इमराश हाशमी की फ‍िल्‍म सेल्‍फी (Selfiee) रिलीज हो रही है। पठान के बाद रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की शहजादा (Shehzada) बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में सेल्‍फी का क्‍या होगा हाल, इसके अनुमान लगाए जाने शुरू हो गए हैं। नजरें फ‍िल्‍म के एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर भी हैं।
  • राज मेहता ने किया है निर्देशन
    2/5

    राज मेहता ने किया है निर्देशन

    सेल्‍फी का निर्देशन किया है राज मेहता ने। उनकी पिछली फ‍िल्‍म 'जुग जुग जियो' बॉक्‍स ऑफ‍िस पर बहुत कमाल तो नहीं दिखा पाई, लेकिन अक्षय कुमार स्‍टारर 'गुड न्‍यूज' सुपरहिट रही थी। ऐसे में बॉलीवुड की उम्‍मीदें सेल्‍फी से भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ‍िल्‍म का ट्रेलर और गाना, मैं खिलाड़ी-तू अनाड़ी पसंद किया गया है। फ‍िल्‍म में डायना पेंटी और नुसरत भरुचा जैसी अभिनेत्रियां भी भूमिका निभा रही हैं।
  • अक्षय कुमार का रिपोर्ट कार्ड!
    3/5

    अक्षय कुमार का रिपोर्ट कार्ड!

    अक्षय कुमार के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल आई उनकी फ‍िल्‍में टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं। हाल में अक्षय कुमार ने सुर्खियां बटोरीं, जब फैंस को पता चला कि वह हेराफेरी 3 फ‍िल्‍म में दिखाई देंगे और फ‍िल्‍म की शूटिंग मुंबई में शुरू भी हो गई है। इस फ‍िल्‍म में अक्षय कुमार के अलावा सुनील शेट्टी और परेश रावल भी मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे।
  • एडवांस टिकट का यह है हाल
    4/5

    एडवांस टिकट का यह है हाल

    बात करें फ‍िल्‍म के एडवांस टिकटों की बुकिंग की, तो koimoi ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अब तक चीजें निराशाजनक लग रही हैं। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्‍टारर सेल्‍फी अभी तक 10 लाख रुपये के टिकट भी नहीं बेच पाई है। ब्‍लॉक्‍ड सीट्स को छोड़कर सिर्फ 8.55 लाख की ग्रास बुकिंग हुई है। रिपोर्ट में इसकी एक वजह एडवांस बुकिंग को देर से शुरू करना भी बताया गया है। हालांकि गैजेट्स 360 हिंदी इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
  • ऑन-स्‍पॉट बुकिंग के मायने
    5/5

    ऑन-स्‍पॉट बुकिंग के मायने

    रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि मुंबई समेत दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, कोलकाता और बाकी शहरों में फ‍िल्‍म की एडवांस बुकिंग अबतक खराब है। उम्‍मीद अब ऑन-स्पॉट बुकिंग है। फ‍िल्‍म का कंटेंट दमदार हुआ तो दर्शकों को सिनेमाघरों तक आते देर नहीं लगेगी। ऐसा नहीं हुआ तो फ‍िल्‍म अपनी शुरुआती दिनों में ही स्‍ट्रगल कर सकती है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »