Samsung Galaxy M42 फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है। फोन के 6GB + 128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत भारत में 21,999 रुपये है, वहीं, इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, इंट्रोडक्टरी कीमत की बात करें, तो इस फोन के 6 जीबी वेरिएंट को 19,999 रुपये व 8 जीबी वेरिएंट को 21,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन की सेल 1 मई से Amazon और Samsung.com पर आयोजित होगी। सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी फोन प्रिज्म डॉट ब्लैक और प्रिज्म डॉट ग्रे कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M42 में Qualcomm का ऑक्टा-कोर 8nm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। चिपसेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है और इसे 8GB तक रैम और 128GB तक UFS 2.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्सी एम42 5जी फोन Android 11 पर आधारित One UI 3.1 पर चलता है।
फोन में 6.6 इंच का HD+ (720 x 1600 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी वाटरड्राप स्टाइल नॉच को इनफिनिटी-यू कहती है। यह डिस्प्ले पैनल 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 266 ppi पिक्सल डेंसिटी से लैस आता है। Galaxy M42 5G में डुअल सिम (नैनो) हाईब्रिड सिम स्लॉट मिलता है, जिसमें दो सिम या एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
फोन की बैटरी 5,000mAh क्षमता से लैस आती है, जिसके साथ कंपनी ने 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 36 घंटे तक का टॉक-टाइम, 22 घंटे तक की इंटरनेट ब्राउज़िग और 34 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है। इसके अलावा, यह फोन Samsung Knox सैमसंग के डिफेंस-ग्रेड सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म से लैस है, जो कि यूज़र्स की पर्सनल डिटेल्स को सुरक्षा प्रदान करता है। कंपनी ने इसमें कॉन्टेक्टलेस डिजिटल पेमेंट के लिए Samsung Pay (NFC) भी दिया है। इसकी मोटाई 8.6mm और वज़न 190 ग्राम है।