विज्ञापन

भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने के मामले में Xiaomi नहीं रही नंबर 1, इस कंपनी ने मारी बाजी

  • 1/5

    भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने के मामले में Xiaomi नहीं रही नंबर 1, इस कंपनी ने मारी बाजी

    भारतीय स्मार्टफोन बाजार तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है, लेकिन बीते साल इसमें 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कैनालिस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल चौथी तिमाही में तीसरी तिमाही की तुलना में शिपमेंट में गिरावट देखी है। साल-दर-साल में चौथी तिमाही में वॉल्यूम में 27% की गिरावट दर्ज की गई जो कि 2021 के मुकाबले में साल के कुल रिजल्ट से 6% की गिरावट आई।

  • 2/5

    Samsung बना नंबर 1

    Samsung के 2022 शिपमेंट में 21 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन यह चौथी तिमाही में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारत में सबसे बड़ी रही। Samsung ने 20 तिमाहियों में पहली बार Xiaomi को पछाड़ते हुए 2017 के बाद पहली बार सबसे बड़े स्मार्टफोन विक्रेता का पायदान हासिल किया।

  • 3/5

    Vivo ने हासिल किया दूसरा पायदान

    Vivo की शिपमेंट में 13 प्रतिशत की ग्रोथ हुई और इसने मार्केट में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की और दूसरा स्थान हासिल किया।

  • 4/5

    Xiaomi रहा तीसरे नंबर पर

    Xiaomi की बिक्री में 40 प्रतिशत की गिरावट आई, जिसकी बदौलत यह चौथी तिमाही में तीसरे पायदान पर आ गया। शामोमी का मार्केट शेयर 17 प्रतिशत रहा। हालांकि कुल मिलाकर यह 2022 में नंबर 1 पर ही रहा।

  • 5/5

    Oppo को मिला चौथा पायदान

    Oppo ने इस सूची में चौथा पायदान हासिल किया जो कि 10% की ग्रोथ के साथ Xiaomi से सिर्फ 1,00,000 यूनिट कम रहा।

बेस्ट मोबाइल फोन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.