विज्ञापन

समुद्र में 3 किलोमीटर नीचे मिली ‘रोड', सच पता चला तो हैरान रह गए साइंटिस्‍ट, आप भी जानें

  • 1/5

    समुद्र में 3 किलोमीटर नीचे मिली ‘रोड', सच पता चला तो हैरान रह गए साइंटिस्‍ट, आप भी जानें

    समुद्र हमारी धरती का वजह ‘खजाना' है, जिसकी गहराई में कई राज दफ्न हैं। वैज्ञानिक भले पृथ्‍वी से बाहर जीवन की तलाश कर रहे हैं, लेकिन सच तो यह है कि पृथ्‍वी पर ही ऐसे कई रहस्‍य हैं, जिनका सामने आना अभी बाकी है। समुद्र की ही बात करें, तो वैज्ञानिक अभी तक इसे पूरी तरह से एक्‍स्‍प्‍लोर नहीं कर पाए हैं। बरमुडा ट्राएंगल जैसे कई पॉइंट हैं, जिनका रहस्‍य सुलझना बाकी है। कुछ महीनों पहले इंटरनेट पर आया एक वीडियो एक नए ‘रहस्‍य' की ओर इशारा करता है। समुद्र में 3 हजार मीटर नीचे वैज्ञानिकों ने जो देखा, वह हैरान करने वाला था।

  • 2/5

    समुद्र में 3 किलोमीटर नीचे मिली ‘रोड', सच पता चला तो हैरान रह गए साइंटिस्‍ट, आप भी जानें

    कुछ महीनों पहले यूराल फेडरल यूनिवर्सिटी (UrFU) और जर्मनी की टुबिंगन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने समुद्र में बेहद गहराई में सड़क नुमा स्‍ट्रक्‍चर देखा। वह स्‍ट्रक्‍चर ईंटों से तैयार किया लग रहा था। नौटिलस (Nautilus) नाम का एक पोत इस साल की शुरुआत में इस इलाके में पहुंचा था। यह जगह हवाई द्वीप के ठीक उत्तर में प्रशांत महासागर में स्थित है।

  • 3/5

    समुद्र में 3 किलोमीटर नीचे मिली ‘रोड', सच पता चला तो हैरान रह गए साइंटिस्‍ट, आप भी जानें

    यह नजारा तब सामने आया, जब ओशन एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट के रिसर्चर्स अपने अभियान पर थे। उन्होंने पाया कि स्‍ट्रक्‍चर एक पक्की सड़क जैसा लग रहा था। जब यह खोज हुई तब जहाज, हवाई द्वीप से दूर पापाहानुमोकुकिया मरीन नेशनल मान्यूमन्ट Papahanaumokuakea Marine National Monument (PMNM) के आसपास खोज कर रहा था। रिसर्चर्स ने उसे ‘येलो ब्रिक रोड' और रोड टू अटलांटिस कहकर पेश किया।

  • 4/5

    समुद्र में 3 किलोमीटर नीचे मिली ‘रोड', सच पता चला तो हैरान रह गए साइंटिस्‍ट, आप भी जानें

    15 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला PMNM एक विश्व धरोहर स्थल है। इसमें उत्तर-पश्चिमी हवाई द्वीप भी शामिल हैं। 6.31 मिनट लंबा यह वीडियो बताता है कि एक खोज ने वैज्ञानिकों को उत्‍साह से भर दिया था। उन्‍हें यकीन नहीं हो रहा था कि समुद्र में इतनी नीचे ईंटों की बनी रोड जैसा कुछ देखने को मिल सकता है।

  • 5/5

    समुद्र में 3 किलोमीटर नीचे मिली ‘रोड', सच पता चला तो हैरान रह गए साइंटिस्‍ट, आप भी जानें

    खोज के दौरान रिसर्चर्स उस रोडनुमा स्‍ट्रक्‍चर तक पहुंचे। हालांकि यह कोई रोड नहीं है। ना ही एलियंस से इसका कोई कनेक्‍शन है। रिसर्चर्स ने इसे एक प्राचीन सक्र‍िय ज्‍वालामुखी की जियोलॉजी का उदाहरण माना है। इसका वीडियो काफी दिलचस्‍प है।

बेस्ट मोबाइल फोन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.