• होम
  • फ़ोटो
  • डेली 2GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग वाले Jio के 5 रिचार्ज प्लान, कीमत Rs 249 से शुरू

डेली 2GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग वाले Jio के 5 रिचार्ज प्लान, कीमत Rs 249 से शुरू

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • डेली 2GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग वाले Jio के 5 रिचार्ज प्लान, कीमत Rs 249 से शुरू
    1/5

    डेली 2GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग वाले Jio के 5 रिचार्ज प्लान, कीमत Rs 249 से शुरू

    Reliance Jio का 2GB डेली डेटा वाला सबसे सस्ता प्रीपेड रीचार्ज प्लान 249 रुपये का है। इस सुपर वैल्यू पैक की वैधता यानी वैलिडिटी 28 दिन है। इसका मतलब है कि आपको इस पैक में कुल 56GB डेटा मिलेगा। वॉयस कॉलिंग अनलिमिटेड है और साथ ही प्रति दिन 100 मुफ्त मैसेज की सुविधा भी मिलती है। इस पैक में Jio Suite का मुफ्त एक्सेस मिलता है, जिसमें JioTV, Jio Cinema, JioSecurity, JioNews और JioCloud सर्विस शामिल हैं।
  • डेली 2GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग वाले Jio के 5 रिचार्ज प्लान, कीमत Rs 249 से शुरू
    2/5

    डेली 2GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग वाले Jio के 5 रिचार्ज प्लान, कीमत Rs 249 से शुरू

    अगला रीचार्ज पैक 444 रुपये का है। इस पैक में भी आपको 2GB डेली डेटा मिलता है, लेकिन इसकी वैलिडिटी 56 दिन है। इसका मतलब है कि आपको इस पैक में वैधता के हिसाब से कुल 112GB डेटा मिलेगा। इस पैक में भी प्रति दिन 100 मुफ्त SMS के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। आप JioTV, Jio Cinema, JioSecurity, JioNews और JioCloud सर्विस का आनंद ले सकते हैं।
  • डेली 2GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग वाले Jio के 5 रिचार्ज प्लान, कीमत Rs 249 से शुरू
    3/5

    डेली 2GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग वाले Jio के 5 रिचार्ज प्लान, कीमत Rs 249 से शुरू

    Reliance Jio के 599 रुपये प्रीपेड रीचार्ज पैक में 2GB डेली डेटा मिलता है, लेकिन इसकी वैलिडिटी बढ़ कर 84 दिन हो जाती है, जिसका मतलब है कि आपको इस पैक में वैधता के हिसाब से कुल 168GB डेटा मिलेगा। इस पैक में भी आपको प्रति दिन 100 मुफ्त SMS मिलेंगे और साथ ही आप JioTV, Jio Cinema, JioSecurity, JioNews और JioCloud सर्विस का आनंद ले सकते हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट भी है।
  • डेली 2GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग वाले Jio के 5 रिचार्ज प्लान, कीमत Rs 249 से शुरू
    4/5

    डेली 2GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग वाले Jio के 5 रिचार्ज प्लान, कीमत Rs 249 से शुरू

    अब हम लॉन्ग वैलिडिटी की ओर बढ़ रहे हैं। Jio का अगला पैक 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमत 2,399 रुपये है। कुल वैलिडिटी पीरियड के हिसाब से यह कुल 730GB डेटा होता है। इसमें भी 100 SMS प्रति दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान के साथ JioTV, Jio Cinema, JioSecurity, JioNews और JioCloud का एक्सेस मुफ्त है। इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमत 2,399 रुपये है
  • डेली 2GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग वाले Jio के 5 रिचार्ज प्लान, कीमत Rs 249 से शुरू
    5/5

    डेली 2GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग वाले Jio के 5 रिचार्ज प्लान, कीमत Rs 249 से शुरू

    Jio के पास एक और 365 दिनों की वैधता वाला प्लान है, जिसकी कीमत 2,599 रुपये है। इस प्लान में मिलने वाले सभी फायदे 2,399 रुपये प्लान के समान हैं। इसमें आपको 2GB डेटा रोज़ारा, 100 मुफ्त SMS प्रति दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और Jio ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलता है। हालांकि इसमें एक अतिरिक्त फायदा जोड़ा गया है। इस प्लान के साथ आपको एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »