अगर आप Redmi का 5जी फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर मौजूद Redmi Note 12 Pro 5G पर नजर डाल सकते हैं। यह फोन ई-कॉमर्स साइट पर बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और कीमत में कटौती के साथ मिल रहा है। आइए Redmi Note 12 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi Note 12 Pro 5G का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 24,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि वास्तविक कीमत 27,999 रुपये है। यह फोन 4,167 रुपये की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
अगर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट नॉन ईएमआई ट्रांजेक्शन और डेबिट कार्ड से भुगतान होता है तो 2 हजार रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक मिल सकता है।
Redmi Note 12 Pro 5G की खरीद पर पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देने पर 22,000 रुपये तक बचत हो सकती है। एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर पूरा लाभ मिलता है तो फोन की प्रभावी कीमत 2,999 रुपये तक हो सकती है।
Redmi Note 12 Pro 5G में 6.67 इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 Hz है। यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का OIS कैमरा,8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 12 Pro 5G में ऑक्टा कोर Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह फोन Android 12 पर काम करता है।