• होम
  • फ़ोटो
  • Realme 8 Pro भारत में 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, देखें फोन की शानदार फोटो

Realme 8 Pro भारत में 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, देखें फोन की शानदार फोटो

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Realme 8 Pro भारत में 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, देखें फोन की शानदार फोटो
    1/6

    Realme 8 Pro भारत में 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, देखें फोन की शानदार फोटो

    Realme 8 Pro दो वेरिएंट्स में आता है। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। फोन इनफाइनाइट ब्लू, इनफाइनाइट ब्लैग और इल्यूमिनेटिंग येलो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
  • Realme 8 Pro भारत में 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, देखें फोन की शानदार फोटो
    2/6

    Realme 8 Pro भारत में 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, देखें फोन की शानदार फोटो

    डुअल सिम (नैनो) रियलमी 8 प्रो भी Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करने वाला पहला फोन है। नया वर्ज़न पहले से बेहतर Game Space और Game Assistant के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि इसे बेहतर बैटरी और परफॉर्मेंस के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है।
  • Realme 8 Pro भारत में 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, देखें फोन की शानदार फोटो
    3/6

    Realme 8 Pro भारत में 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, देखें फोन की शानदार फोटो

    रियलमी ने 8 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया है, जो एफ/1.88 अपर्चर वाले 108 मेगापिक्सल प्राइमरी Samsung HM2 सेंसर, एफ/2.25 अपर्चर और 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाले दो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और ब्लैक एंड व्हाइट लेंस से लैस है।
  • Realme 8 Pro भारत में 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, देखें फोन की शानदार फोटो
    4/6

    Realme 8 Pro भारत में 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, देखें फोन की शानदार फोटो

    Realme 8 Pro में 4,500mAh क्षमता की बैटरी मिलती है, जो 50W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है। बॉक्स में 65W चार्जर और केबल भी मिलती है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डबल माइक नॉयस सप्रैशन और Hi-Res ऑडियो से लैस है। इसका डायमेंशन 160.6x73.9x8.1mm और वज़न 176 ग्राम है।
  • Realme 8 Pro भारत में 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, देखें फोन की शानदार फोटो
    5/6

    Realme 8 Pro भारत में 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, देखें फोन की शानदार फोटो

    नया रियलमी फोन 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 1000 nits पीक ब्राइटनेस, स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट वाले 6.4 इंच FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले से लैस आता है।
  • Realme 8 Pro भारत में 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, देखें फोन की शानदार फोटो
    6/6

    Realme 8 Pro भारत में 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, देखें फोन की शानदार फोटो

    Realme 8 Pro ऑक्टा-कोर 8nm Qualcomm Snapdragon 720G चिपसेट पर काम करता है, जो Adreno 618 जीपीयू और 8GB तक रैम के साथ जुड़ा है। फोन में 128GB तक स्टोरेज मिलती है, जिसे समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »