• होम
  • फ़ोटो
  • Ram Setu: अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर वीडियो आउट, 25 अक्टूबर को होगी रिलीज

Ram Setu: अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर वीडियो आउट, 25 अक्टूबर को होगी रिलीज

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Ram Setu: अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर वीडियो आउट, 25 अक्टूबर को होगी रिलीज
    1/5

    Ram Setu: अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर वीडियो आउट, 25 अक्टूबर को होगी रिलीज

    Ram Setu फिल्म का सभी को इंतजार है और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर मूवी की पहली झलक अब सभी के सामने है। फिल्म का पहला टीजर जारी कर दिया गया है, जिसमें अक्षय कुमार बतौर पुरातत्त्वविद् (Archaeologist) यह जानने में जुटे हैं कि राम सेतु असल में एक कल्पना है या सच। इसमें उन्हें यह बोलते हुए भी सुना जा सकता है कि 'राम सेतु को बचाने के लिए हमारे पास सिर्फ तीन दिन हैं।', जिससे यह पता चलता है कि वे राम सेतु को बचाने की कोशिश में भी लगे हैं। टीजर वीडियो एक्शन से भरा है। टीजर रिलीज की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए दी है। चलिए इसके बारे विस्तार से जानते हैं।
  • Ram Setu: अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर वीडियो आउट, 25 अक्टूबर को होगी रिलीज
    2/5

    Ram Setu: अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर वीडियो आउट, 25 अक्टूबर को होगी रिलीज

    Ram Setu का निर्देशन फिल्म निर्माता अभिषेक शर्मा ने किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernande) और नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharucha) के साथ नजर आएंगे। राम सेतु एक एक्शन-एडवेंचर ड्रामा है, जिसमें एक पुरातत्वविद् को राम सेतु की जांच और उसके रहस्यों का पता लगाते हुए देखा जा सकता है। यह फिल्म अक्षय की कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स (Cape of Good Films) के साथ-साथ अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), अबुदंतिया एंटरटेनमेंट ( Abundantia Entertainment) और लाइका प्रोडक्शंस (Lyca Productions) द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म इस साल 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
  • Ram Setu: अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर वीडियो आउट, 25 अक्टूबर को होगी रिलीज
    3/5

    Ram Setu: अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर वीडियो आउट, 25 अक्टूबर को होगी रिलीज

    Ram Setu के लगभग एक मिनट के टीजर वीडियो की शुरुआत राम सेतु के ऊपर उड़ते एक हेलीकॉप्टर और अक्षय कुमार के एक डायलॉग से होती है, जिसमें वह यह बोलते हैं कि 'राम सेतु को बचाने के लिए हमारे पास सिर्फ तीन दिन हैं।' इसके बाद एक रमांचक बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ पूरे टीजर में एक्शन को दर्शाया गया है। इसमें अक्षय और जैकलीन को दुश्मन से भागते और बचते दिखाया गया है।
  • Ram Setu: अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर वीडियो आउट, 25 अक्टूबर को होगी रिलीज
    4/5

    Ram Setu: अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर वीडियो आउट, 25 अक्टूबर को होगी रिलीज

    एक सीन में अक्षय कुमार आइरन मैन (Iron Man) स्टाइल में विशाल डाइविंग सूट पहनते नजर आते हैं, जिसे पहन कर वे समुद्र के अंदर जाते हैं। कई टीजर में जगह-जगह जैकलीन भी दिखाई देती है, लेकिन आपको यहां अन्य मुख्य किरदार - नुसरत भरूचा दिखाई नहीं देंगी। फिल्म में Nasser भी हैं, जो टीजर वीडियो में भी दिखाई दे रहे हैं।
  • Ram Setu: अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर वीडियो आउट, 25 अक्टूबर को होगी रिलीज
    5/5

    Ram Setu: अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर वीडियो आउट, 25 अक्टूबर को होगी रिलीज

    इस टीजर वीडियो को अक्षय कुमार ने शेयर करते हुए लिखा, "राम सेतु की पहली झलक...सिर्फ आपके लिए। इसे बहुत प्यार से बनाया है, आशा है आपको पसंद आएगा। बताना जरूर #RamSetu। 25 अक्टूबर। केवल दुनिया भर के सिनेमाघरों में।" हालांकि, रिलीज के कुछ समय बाद, इसे Amazon Prime Video पर भी रिलीज किया जाएगा। राम सेतु को अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​स्टारर कॉमेडी फिल्म 'Thank God' के साथ प्रतियोगिता करनी होगी, क्योंकि दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »