• होम
  • फ़ोटो
  • सूर्य में हुए विस्‍फोट से ‘थर्राए' ऑस्‍ट्रेलिया न्‍यूजीलैंड! जानें क्‍या होते हैं सोलर फ्लेयर्स

सूर्य में हुए विस्‍फोट से ‘थर्राए' ऑस्‍ट्रेलिया-न्‍यूजीलैंड! जानें क्‍या होते हैं सोलर फ्लेयर्स

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • सूर्य में हुए विस्‍फोट से ‘थर्राए' ऑस्‍ट्रेलिया-न्‍यूजीलैंड! जानें क्‍या होते हैं सोलर फ्लेयर्स
    1/5

    सूर्य में हुए विस्‍फोट से ‘थर्राए' ऑस्‍ट्रेलिया-न्‍यूजीलैंड! जानें क्‍या होते हैं सोलर फ्लेयर्स

    इस साल हमारा सूर्य अजीबोगरीब व्‍यवहार कर रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने चेतावनी दी है कि सूर्य में सौर विस्‍फोटों के बार-बार होने की संभावना है। ये विस्‍फोट और इनमें बढ़ोतरी साल 2025 तक जारी रहेगी। ऐसा ही एक विस्‍फोट बीते रविवार को हुआ। सूर्य की सतह पर घने चुंबकत्व वाले क्षेत्र से अचानक एक और सोलर फ्लेयर (solar flare) बाहर निकला। इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कुछ हिस्सों में अस्थायी रेडियो ब्लैकआउट हो गया।
  • सूर्य में हुए विस्‍फोट से ‘थर्राए' ऑस्‍ट्रेलिया-न्‍यूजीलैंड! जानें क्‍या होते हैं सोलर फ्लेयर्स
    2/5

    सूर्य में हुए विस्‍फोट से ‘थर्राए' ऑस्‍ट्रेलिया-न्‍यूजीलैंड! जानें क्‍या होते हैं सोलर फ्लेयर्स

    रिपोर्ट्स के अनुसार, नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने M5-क्लास वाले मीडियम-स्ट्रेंथ के सोलर फ्लेयर को रिकॉर्ड किया। यह फ्लेयर 6 नवंबर को सूर्य पर बने एक सनस्‍पॉट से बाहर निकला। इसकी वजह से रेडिएशन निकला, जिसने पृथ्वी के वायुमंडल को आयनित (ionized) कर दिया। सनस्पॉट, सूर्य की सतह पर ऐसे डार्क रीजन होते हैं, जहां इलेक्ट्रिकल चार्ज के प्रवाह से बनने वाले पावरफुल चुंबकीय क्षेत्र (magnetic fields) टूटने से पहले गांठों में बंध जाते हैं। बताया जाता है कि जिस सनस्‍पॉट से सोलर फ्लेयर बाहर निकला, उसी से एक कोरोनल मास इजेक्‍शन (CME) भी निकला था, लेकिन इसका टार्गेट पृथ्‍वी नहीं थी।
  • सूर्य में हुए विस्‍फोट से ‘थर्राए' ऑस्‍ट्रेलिया-न्‍यूजीलैंड! जानें क्‍या होते हैं सोलर फ्लेयर्स
    3/5

    सूर्य में हुए विस्‍फोट से ‘थर्राए' ऑस्‍ट्रेलिया-न्‍यूजीलैंड! जानें क्‍या होते हैं सोलर फ्लेयर्स

    सोलर फ्लेयर अप्रत्याशित रूप से भड़का, जिसने वैज्ञानिकों को आश्चर्य में डाल दिया। SpaceWeatherLive ने ट्विटर पर बताया है कि हमें खेद है कि इस घटना के लिए कोई अलर्ट नहीं था। सोलर फ्लेयर का भड़कना एक आवेग था। सोलर फ्लेयर्स को आसान भाषा में समझना हो तो जब सूर्य की चुंबकीय ऊर्जा रिलीज होती है, तब उससे निकलने वाली रोशनी और पार्टिकल्‍स से सौर फ्लेयर्स बनते हैं। ये हमारे सौर मंडल के सबसे शक्तिशाली विस्फोट हैं, जिनमें अरबों हाइड्रोजन बमों की तुलना में ऊर्जा रिलीज होती है।
  • सूर्य में हुए विस्‍फोट से ‘थर्राए' ऑस्‍ट्रेलिया-न्‍यूजीलैंड! जानें क्‍या होते हैं सोलर फ्लेयर्स
    4/5

    सूर्य में हुए विस्‍फोट से ‘थर्राए' ऑस्‍ट्रेलिया-न्‍यूजीलैंड! जानें क्‍या होते हैं सोलर फ्लेयर्स

    वहीं, CME सौर प्लाज्मा के बड़े बादल होते हैं। सौर विस्फोट के बाद ये बादल अंतरिक्ष में सूर्य के मैग्‍नेटिक फील्‍ड में फैल जाते हैं। अंतरिक्ष में घूमने की वजह से इनका विस्‍तार होता है और अक्‍सर यह कई लाख मील की दूरी तक पहुंच जाते हैं। कई बार तो यह ग्रहों के मैग्‍नेटिक फील्‍ड से टकरा जाते हैं। जब इनकी दिशा की पृथ्‍वी की ओर होती है, तो यह जियो मैग्‍नेटिक यानी भू-चुंबकीय गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं।
  • सूर्य में हुए विस्‍फोट से ‘थर्राए' ऑस्‍ट्रेलिया-न्‍यूजीलैंड! जानें क्‍या होते हैं सोलर फ्लेयर्स
    5/5

    सूर्य में हुए विस्‍फोट से ‘थर्राए' ऑस्‍ट्रेलिया-न्‍यूजीलैंड! जानें क्‍या होते हैं सोलर फ्लेयर्स

    सोलर एक्टिविटीज को वैज्ञानिकों ने साल 1775 से ट्रैक किया है। सूर्य का 11 साल का चक्र होता है, जिसमें इसकी गतिविधियां बढ़ती और कम होती हैं। हाल के समय में सौर गतिविधियां एक्‍स्‍ट्रीम रही हैं। इस वजह से रेडियो ब्‍लैकआउट तो हुए ही हैं, सैटेलाइट्स पर भी असर पड़ा है। शानदार ऑरोरा भी देखने को मिले हैं।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »