• होम
  • फ़ोटो
  • PS 2 Collection Worldwide : 200 करोड़ के पार पहुंची ऐश्‍वर्या की फ‍िल्‍म की कमाई, भारत में जुटाए 114 करोड़!

PS 2 Collection Worldwide : 200 करोड़ के पार पहुंची ऐश्‍वर्या की फ‍िल्‍म की कमाई, भारत में जुटाए 114 करोड़!

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • PS 2 Collection Worldwide : 200 करोड़ के पार पहुंची ऐश्‍वर्या की फ‍िल्‍म की कमाई, भारत में जुटाए 114 करोड़!
    1/10

    PS 2 Collection Worldwide : 200 करोड़ के पार पहुंची ऐश्‍वर्या की फ‍िल्‍म की कमाई, भारत में जुटाए 114 करोड़!

    ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन समेत साउथ के बड़े स्‍टार्स से सजी निर्देशक मणिरत्‍नम की फ‍िल्‍म ‘पोन्नियिन सेलवन 2' (PS2) दुनियाभर में जमकर कमाई कर रही है। मेकर्स का दावा है कि पीएस 2 ने वर्ल्‍डवाइड 200 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई कर ली है। अकेले भारत में इस फ‍िल्‍म ने सभी भाषाओं में लगभग 114 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इंडस्‍ट्री उम्‍मीद लगा रही है कि PS2 भी PS1 की तरह बड़ी हिट साबित होगी।
  • PS 2 का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन
    2/10

    PS 2 का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन

    PS 2 के निर्माण में शामिल लाइका प्रोडक्‍शंस ने मंगलवार को एक ट्वीट में बताया कि फ‍िल्‍म ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई कर ली है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि पीएस2 ने वर्ल्‍डवाइड 250 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का कारोबार कर लिया है। इस फ‍िल्‍म के पहले भाग यानी पीएस 1 ने 500 करोड़ रुपये कमाई की थी।
  • PS 2 का भारत में कलेक्‍शन
    3/10

    PS 2 का भारत में कलेक्‍शन

    इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk ने बताया है कि ‘पोन्नियिन सेलवन 2' ने 5 दिनों में भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 114.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फ‍िल्‍म के तमिल वर्जन ने सबसे ज्‍यादा कमाई की है, जोकि 80 से 90 करोड़ रुपये के बीच है। तेलेगु और हिंदी वर्जन भी अच्‍छा कर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि 5 दिनों में फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन सलमान खान की किसी का भाई, किसी की जान से ज्‍यादा है।
  • अमेरिका में भी देखी जा रही पीएस2
    4/10

    अमेरिका में भी देखी जा रही पीएस2

    मणिरत्‍नम की फ‍िल्‍म को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी पसंद किया जा रहा है। लाइका प्रोडक्‍शंस ने बताया है कि PS2 ने अमेरिका में अच्‍छा कारोबार किया है और 5 दिनों में 3.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 28 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। पोन्नियिन सेलवन एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। फ‍िल्‍म में एआर रहमान ने म्‍यूजिक दिया है हालांकि हिंदी वर्जन के लिए दिए गए संगीत की उतनी तारीफ नहीं हो रही।
  • बड़े सितारों से सजी है मणिरत्‍नम की फ‍िल्‍म
    5/10

    बड़े सितारों से सजी है मणिरत्‍नम की फ‍िल्‍म

    ‘पोन्नियिन सेलवन 2' के निर्देशक मणिरत्‍नम हैं। मणि की कई फ‍िल्‍मों जैसे- गुरु और रावण में ऐश्‍वर्या काम कर चुकी हैं। पोन्नियिन सेलवन में उनकी भूमिका ‘नंद‍िनी' की है। उनके अलावा, कार्थी और चियान विक्रम जैसे साउथ के बड़े कलाकार भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। पीएस 2 ने रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थीं।
  • पहले दिन से जारी है शानदार कमाई
    6/10

    पहले दिन से जारी है शानदार कमाई

    पीएस-2 पहले दिन से ही शानदार कमाई कर रही है। Sacnilk के आंकड़े बता रहे हैं कि फ‍िल्‍म ने रिलीज डे के दिन भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर करीब 24 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसमें से बड़ा हिस्‍सा फ‍िल्‍म के तमिल वर्जन से आया। पहले दिन करीब 18.52 करोड़ रुपये तमिल वर्जन से आए। हिंदी में 1.7 करोड़ रुपये की कमाई फ‍िल्‍म ने की।
  • दूसरे-तीसरे दिन भी टूटी दर्शकों की भीड़!
    7/10

    दूसरे-तीसरे दिन भी टूटी दर्शकों की भीड़!

    पीएस-2 ने शनिवार को और रफ्तार पकड़ी। आंकड़े बताते हैं कि फ‍िल्‍म ने दूसरे दिन 26.2 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें 20.26 करोड़ रुपये अकेले तमिल वर्जन से आए। हिंदी वर्जन ने भी 2 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की। फ‍िल्‍म ने रविवार को लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की है। गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
  • सोमवार को भी ताबड़तोड़ कमाई
    8/10

    सोमवार को भी ताबड़तोड़ कमाई

    ऐसा लग रहा था वीकडेज में पीएस-2 कमजोर पड़ सकती है, लेकिन सोमवार को ऐसा होता हुआ नहीं दिखा। सोमवार को फ‍िल्‍म ने 23.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसमें से 18.46 करोड़ रुपये फ‍िल्‍म के तमिल वर्जन से आए। हिंदी वर्जन ने भी लगभग 2 करोड़ रुपये कमाए हैं।
  • मंगलवार को कितने कमाए फ‍िल्‍म ने
    9/10

    मंगलवार को कितने कमाए फ‍िल्‍म ने

    पीएस 2 की डिमांड वीकडेज में भी दिखाई दे रही है। Sacnilk ने शुरुआती अनुमान लगाया है कि फ‍िल्‍म ने मंगलवार को भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर लगभग 11 करोड़ रुपये जुटाए हैं। गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है। पीएस-2 पिछले साल आई पीएस-1 का दूसरा भाग है। यह फिल्म एक तमिल उपन्‍यास पर बेस्‍ड है, जिसकी कहानी चोल साम्राज्य के आसपास की है। उपन्‍यास को कल्कि कृष्णमूर्ति ने लिखा था।
  • 5 भाषाओं में रिलीज हुई है फ‍िल्‍म
    10/10

    5 भाषाओं में रिलीज हुई है फ‍िल्‍म

    ‘पोन्नियिन सेलवन 2' वैसे तो तमिल भाषा की फ‍िल्‍म है, लेकिन इसे हिंदी, तेलेगु, मलयालम और कन्‍नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। पीएस 2 में साउथ की इंडस्‍ट्री के बड़े स्‍टार्स भूमिका निभा रहे हैं। बॉलीवुड से ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन बड़ा नाम हैं। फ‍िल्‍म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। अब देखना है कि सोमवार से दर्शकों का रुख कैसा रहता है। तस्‍वीरें, सोशल मीडिया से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »