• होम
  • फ़ोटो
  • PS 2 Collection Day 2 : ऐश्‍वर्या राय की फ‍िल्‍म ने 2 दिनों में 50 करोड़ रुपये से ज्‍यादा कमाए, जानें पूरी डिटेल

PS 2 Collection Day 2 : ऐश्‍वर्या राय की फ‍िल्‍म ने 2 दिनों में 50 करोड़ रुपये से ज्‍यादा कमाए, जानें पूरी डिटेल

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • PS 2 Collection Day 2 : ऐश्‍वर्या राय की फ‍िल्‍म ने 2 दिनों में 50 करोड़ रुपये से ज्‍यादा कमाए, जानें पूरी डिटेल
    1/8

    PS 2 Collection Day 2 : ऐश्‍वर्या राय की फ‍िल्‍म ने 2 दिनों में 50 करोड़ रुपये से ज्‍यादा कमाए, जानें पूरी डिटेल

    ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन समेत साउथ के बड़े सितारों से सजी फ‍िल्‍म ‘पोन्नियिन सेलवन 2' जिसे PS2 भी कहा जा रहा है, बंपर कमाई कर रही है। शुक्रवार को दुनियाभर में रिलीज हुई इस फ‍िल्‍म ने जबरदस्‍त कमाई दर्ज की है। अकेले भारत में फ‍िल्‍म का नेट कलेक्‍शन दो दिनों में 50 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। यह पिछले साल आई ‘पोन्नियिन सेलवन 1' का दूसरा भाग है। रिपोर्टों के अनुसार, पीएस 1 ने लगभग 500 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। ऐसे में इंडस्‍ट्री को पीएस 2 से भी काफी उम्‍मीदें हैं। शुरुआती 2 दिनों में फ‍िल्‍म उम्‍मीदों पर खरी उतरती हुई दिख रही है।
  • तमिल उपन्‍यास पर बनी है फ‍िल्‍म?
    2/8

    तमिल उपन्‍यास पर बनी है फ‍िल्‍म?

    फिल्म तमिल उपन्‍यास पर आधारित है, जिसकी कहानी चोल साम्राज्य के आसपास की है। उपन्‍यास को कल्कि कृष्णमूर्ति ने लिखा था। पोन्नियिन सेलवन एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। मणिरत्‍नम के निर्देशन से सजी इस फ‍िल्‍म में संगीत दिया है एआर रहमान ने। माना जा रहा है कि यह फ‍िल्‍म पहले भाग से भी ज्‍यादा कमाई कर सकती है।
  • ऐश्‍वर्या, कार्थी और चियान जैसे सितारे
    3/8

    ऐश्‍वर्या, कार्थी और चियान जैसे सितारे

    पोन्नियिन सेलवन 2 के निर्देशक हैं मणिरत्‍नम। उनकी फ‍िल्‍म में ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी और चियान विक्रम जैसे कलाकार मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। इस फ‍िल्‍म ने बीते कई दिनों से दर्शकों के बीच क्रेज बनाया हुआ है। फ‍िल्‍म का पहला पार्ट रोचक मोड़ पर खत्‍म हुआ था। ऐसे में दर्शक जानना चाहते हैं कि मणिरत्‍नम की फ‍िल्‍म की कहानी कहां जाकर खत्‍म होगी।
  • पहले दिन PS2 ने कितने कमाए?
    4/8

    पहले दिन PS2 ने कितने कमाए?

    इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk ने बताया है कि पोन्नियिन सेलवन 2 ने पहले दिन भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर करीब 24 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसमें से बड़ा हिस्‍सा फ‍िल्‍म के तमिल वर्जन से आया है। पहले दिन करीब 18.52 करोड़ रुपये तमिल वर्जन से आए। हिंदी में 1.7 करोड़ रुपये की कमाई फ‍िल्‍म ने की। तेलेगु में 2.4 करोड़ रुपये का कारोबार पीएस2 ने पहले दिन किया।
  • PS2 ने दूसरे दिन कितने कमाए?
    5/8

    PS2 ने दूसरे दिन कितने कमाए?

    शुक्रवार को तेज कमाई दर्ज करने के बाद पीएस-2 ने शनिवार को भी अच्‍छा कारोबार किया। Sacnilk के आंकड़े बता रहे हैं कि फ‍िल्‍म ने दूसरे दिन 26.2 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें 20.26 करोड़ रुपये अकेले तमिल वर्जन से आए। हिंदी वर्जन ने भी 2 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई हुई। गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
  • PS2 का दो दिनों का कुल कलेक्‍शन?
    6/8

    PS2 का दो दिनों का कुल कलेक्‍शन?

    पोन्नियिन सेलवन 2 ने रिलीज के 2 दिनों में सभी भाषाओं में भारत में 50.2 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसमें से 38.78 करोड़ रुपये तमिल वर्जन से आए है। हिंदी वर्जन से 4 करोड़ रुपये की कमाइ हुई है। मलयालम में फ‍िल्‍म ने 2.45 करोड़ रुपये कमाए हैं। तेलेगु में 4.9 करोड़ की कमाई ऐश की फ‍िल्‍म ने की है। सबसे कम कलेक्‍शन कन्‍नड़ भाषा से आया है, जो करीब 70 लाख रुपये है।
  • 5 भाषाओं में रिलीज हुई है फ‍िल्‍म
    7/8

    5 भाषाओं में रिलीज हुई है फ‍िल्‍म

    ‘पोन्नियिन सेलवन 2' वैसे तो तमिल भाषा की फ‍िल्‍म है, लेकिन इसे हिंदी, तेलेगु, मलयालम और कन्‍नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। पीएस 2 में साउथ की इंडस्‍ट्री के बड़े स्‍टार्स भूमिका निभा रहे हैं। बॉलीवुड से ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन बड़ा नाम हैं। फ‍िल्‍म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को भी बंपर कलेक्‍शन की उम्‍मीद है।
  • सलमान की फ‍िल्‍म पर कितना असर?
    8/8

    सलमान की फ‍िल्‍म पर कितना असर?

    ऐश्‍वर्या की फ‍िल्‍म का सलमान खान की फ‍िल्‍म किसी का भाई, किसी की जान से सीधा मुकाबला नहीं है। हालांकि ऐश की फ‍िल्‍म ने हिंदी में दो दिनों में 4 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो साउथ की फ‍िल्‍म के लिए ठीकठाक है। सलमान की फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन काफी कम हो गया है, इसकी वजह फ‍िल्‍म के खराब निर्माण को माना जा सकता है। तस्‍वीरें, सोशल मीडिया से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »