• होम
  • फ़ोटो
  • Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में चलता है 100 किलोमीटर, जानें इसकी खूबियां

Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में चलता है 100 किलोमीटर, जानें इसकी खूबियां

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में चलता है 100 किलोमीटर, जानें इसकी खूबियां
    1/5

    Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में चलता है 100 किलोमीटर, जानें इसकी खूबियां

    Piaggio ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है, जो 100 किलोमीटर तक की रेंज और 60 Kmph की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है। स्कूटर को चीन में हुए बीजिंग मोटर शो 2021 में पेश किया गया है। नए स्कूटर का नाम Piaggio One है और इसके दो अन्य मॉडल भी हैं, जिनके नाम One+ और One Active हैं। इनमें बैटरी और रेंज का अंतर हैं।
  • Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में चलता है 100 किलोमीटर, जानें इसकी खूबियां
    2/5

    Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में चलता है 100 किलोमीटर, जानें इसकी खूबियां

    Piaggio One, One+ और One Active में बहुत बडे अंतर नहीं है। इनका डिज़ाइन भी एक समान है। कंपनी ने ग्रामिण और मध्यमवर्गीय तपके तक पहुंच बढ़ाने के लिए डिज़ाइन को सिंपल रखने की कोशिश की है और कीमत को कम रखने के लिए इसकी परफॉर्मेंस को भी सीमित रखा है। स्कूटर को शुरुआत में चीन में पेश किया जाएगा और वहां के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बने नियम के हिसाब से इस स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत भी नहीं है।
  • Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में चलता है 100 किलोमीटर, जानें इसकी खूबियां
    3/5

    Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में चलता है 100 किलोमीटर, जानें इसकी खूबियां

    Piaggio One में 1.2 kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसके दम पर यह मॉडल 45 किलोमीटर प्रतिघंटा (km/h) की टॉप-स्पीड हासिल कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V और 25Ah यूनिट बैटरी शामिल है, जिसकी कुल क्षमता 1,200 Wh है। इस बैटरी की बदौलत स्कूटर सिंगल चार्ज में 55 किलोमीटर चल सकता है।
  • Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में चलता है 100 किलोमीटर, जानें इसकी खूबियां
    4/5

    Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में चलता है 100 किलोमीटर, जानें इसकी खूबियां

    वहीं, Piaggio One+ की बात करें, तो इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर भी इसे 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में मदद करती है। हालांकि, बैटरी की क्षमता 2,300 Wh है, जिसकी बदौलत यह सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज निकाल सकता है। हाई-एंड मॉडल One Active की बात करें, तो इसमें 2 kW क्षमता की मोटर लगी है, जो इसे 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में मदद करती है। बैटरी One+ के समान 2,300 Wh क्षमता की है, लेकिन रेंज 83 किलोमीटर की निकलती है। ये सभी रिमूवेबल बैटरी है और कंपनी का दावा है कि इन तीनों मॉडल की बैटरी को लगभग 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
  • Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में चलता है 100 किलोमीटर, जानें इसकी खूबियां
    5/5

    Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में चलता है 100 किलोमीटर, जानें इसकी खूबियां

    चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई Piaggio ONE सीरीज़ को शुरुआत में चीन में उपलब्ध कराया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 17,800 युआन (लगभग 2,04,000 रुपये) होगी। भारत समेत अन्य देशों में इसकी उपलब्धता को लेकर कंपनी ने किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है। भारत में Piaggio की सब्सिडयरी Vespa अच्छा बिजनेस करती है और देश में कंपनी के प्रोर्टफोलियो में कई प्रीमियम स्कूटर शामिल हैं।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »